मनोविज्ञान

 मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 3 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 3

Part – 1. पुनर्बलन का सिद्धांत -क्लार्क हल-

Part – 2. रॉबर्ट गैने का अधिगम सिद्धांत-

Part – 3. अल्बर्ट वॉन्डूरा और एडविन गुथरी का सिद्धांत

प्रश्न – 1. इनमें से कौन सा सिद्धांत हल द्वारा नहीं दिया ?
(A) सबलीकरण का सिद्धांत
(B) यथार्थ अधिगम का सिद्धांत
(C) सतत अधिगम का सिद्धांत
(D) अव्यक्त अधिगम का सिद्धांत

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (D) अव्यक्त अधिगम का सिद्धांत✅

प्रश्न – 2. किसने कहा था कि अब तक अधिगम के जितने भी सिद्धांत आए हैं उनमें से हल का प्रबलन सिद्धांत सर्वश्रेष्ठ हैं?
(A) स्किनर
(B) पावलाव
(C) टोलमैन
(D) थांडायक

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) स्किनर✅

प्रश्न –  3. हल के प्रबलन सिद्धांत को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) जैविक अनुकूलन सिद्धांत
(B) परिकल्पनात्मक निगमन सिद्धांत
(C) चालक न्यूनता का सिद्धांत
(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी✅

प्रश्न –  4. समस्या समाधान में लक्ष्य प्रवणता के संप्रत्यय को किसने प्रस्तावित किया था?
(A) हल
(B) कोहलर
(C) केडलर
(D) योकम

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) हल✅

प्रश्न – 5. हल का पुनर्बलन का सिद्धांत किस विषय वस्तु पर बल देता है?
(A) उद्दीपक
(B) आवश्यकता
(C) अवरोध
(D) मन

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) आवश्यकता✅

प्रश्न – 6. हल का पुनर्बलन का सिद्धांत किस के सिद्धांत पर आधारित है?
(A) थांडायक व पावलव
(B) गेने व बंडूरा
(C) टोलमैन
(D) क्रो एंड क्रो

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) थांडायक व पावलव✅

प्रश्न – 7. सीखना आवश्यकता की पूर्ति की प्रक्रिया के द्वारा होता है यह कथन किसका है?
(A) हल
(B) थांडायक
(C) बंडूरा
(D) क्रोग मैन

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) हल✅

प्रश्न – 8. कौन सा सिद्धांत पाठ्यक्रम बनाते समय विद्यार्थियों की आवश्यकता पर बल देता है?
(A) थांडायक के प्रभाव का सिद्धांत
(B) हल के पुनर्बलन का सिद्धांत
(C) स्किनर के क्रिया प्रसूत का सिद्धांत
(D) कोहलर का सूझ-बूझ का सिद्धांत

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) हल के पुनर्बलन का सिद्धांत✅

प्रश्न – 9. सबलीकरण करण का मुख्य अर्थ है—-
(A) पुनर्बलन
(B) मजबूत पुनर्बलन
(C) आवश्यकता
(D) प्रोत्साहन

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) मजबूत पुनर्बलन ✅

प्रश्न – 10 प्रबलन सिद्धांत के अनुसार मुख्य उद्देश्य———–
(A)क्लार्क हल का मानना है की बालक को एक के बाद एक तुरंत पुनर्बलन देना चाहिए
(B) क्लार्क हल का मानना है कि बालक को एक ही मजबूत पुनर्बलन देना चाहिए
(C) इस सिद्धांत के अनुसार अनुक्रियाओं की भिन्नता को स्पष्ट करता है
(D) इस सिद्धांत के अनुसरण से माता-पिता तथा अध्यापकों के द्वारा पुनर्बलन देखकर बालको से वांछित व्यवहार को विकसित किया जा सकता है

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) क्लार्क हल का मानना है कि बालक को एक ही मजबूत पुनर्बलन देना चाहिए ✅

प्रश्न – 11. क्लार्क हक ने निम्न में से अपने सिद्धांत में किस पर सर्वाधिक बल दिया है…..
A अच्छी आदत
B बुरी आदत
C आदत
D अभ्यास

सही उत्तर देखें -
उत्तर – C आदत ✅

प्रश्न – 12. क्लार्क एक सूत्र का प्रतिपादन किया जो है—–
(A) B=D+H
(B) B=H÷D
(C) B=D×H
(D) B=D-H

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (C) B=D×H✅

प्रश्न – 13. क्लार्क हल का सिद्धांत थांडायक के समान प्रकृति का है परंतु क्लार्क हल ने इसे नपे तुले शब्दों में प्रस्तुत किया है इस प्रकार कटु आलोचना करने वाला मनोवैज्ञानिक निम्न में से कौन सा है….?
(A) कोहलर
(B) क्रो एंड क्रो
(C) लेस्टर एंडरसन
(D) कुर्त लेविन

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (C) लेस्टर एंडरसन ✅

प्रश्न – 14. क्लार्क हल के सिद्धांत के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य सम्मिलित नहीं है—
(A) इस सिद्धांत के आधार पर विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम की विषय वस्तु का निर्माण किया जाता है
(B) यह सिद्धांत प्रोत्साहन पर बल देता है
(C) यह सिद्धांत वास्तविक जीवन से जोड़ने पर बल देता है
(D) यह सिद्धांत पाठ्यक्रम का निर्माण करता है

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (D) यह सिद्धांत पाठ्यक्रम का निर्माण करता है✅

प्रश्न – 15. हल के सीखने के सिद्धांत का अर्थ स्पष्ट करते हुए स्टोन्स ने लिखा है “————” आवश्यकता की पूर्ति की प्रक्रिया है
(A) सीखने का चालक
(B) सीखने का सर्वोत्कृष्ट राजमार्ग
(C) सीखने का आधार
(D) सीखने का स्वर्णिम पथ

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (C) सीखने का आधार ✅

 Part – 2. रॉबर्ट गैने का अधिगम सिद्धांत- 

प्रश्न – 16. संकेत अधिगम के अंतर्गत सीखा जाता है?
(A) मनोविज्ञान
(B) पारंपरिक अनुकूलन
(C) वातावरण
(D) मनोदेहिक

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) पारंपरिक अनुकूलन✅

प्रश्न – 17. रोबट गेने के अधिगम अनुक्रम सिद्धांत में अधिगम के…. प्रकार सम्मिलित हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 7

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (C) 8✅

प्रश्न – 18. रोबट गेने के अनुसार निम्न में से कौन सा अधिगम का प्रकार नहीं है?
(A) अंतर्दृष्टि अधिगम
(B) संकेत अधिगम
(C) श्रंखला अधिगम
(D) शाब्दिक साहचर्य अधिगम

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) अंतर्दृष्टि अधिगम✅

प्रश्न – 19. गेने के अनुसार अधिगम का उच्चतम स्तर कौन सा है?
(A) श्रंखला अधिगम
(B) समस्या समाधान अधिगम
(C) उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम
(D) कोई नहीं

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) समस्या समाधान अधिगम✅

प्रश्न – 20. प्रभावशाली अधिगम के आयाम हैं?
(A) संकेत अधिगम
(B) श्रंखला अधिगम
(C) उत्तेजन अनुकिया अधिगम
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी✅

प्रश्न – 21. क्लासिकल अनुबंधन का सिद्धांत रॉबर्ट गेने द्वारा बताए गए अधिगम के कौन से स्तर पर आधारित हैं?
(A) नियम अधिगम
(B) संकेतिक अधिगम
(C) विभेदीकरण अधिगम
(D) शाब्दिक साहचर्य अधिगम

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) संकेतिक अधिगम✅

प्रश्न – 22. एक छोटा बच्चा पहले सिर्फ इशारा करके अपनी मम्मी को बताता था परंतु अब वह बोलकर सारी बात मम्मी पापा को बता देता है गेने के अनुसार वह अभी किस स्तर पर है?
(A) शाब्दिक अधिगम स्तर
(B) उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम स्तर
(C) सांकेतिक अधिगम स्तर
(D) कोई नहीं

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) शाब्दिक अधिगम स्तर✅

प्रश्न – 23. गेने के अनुसार अधिगम का निम्न स्तर कौन सा है?
(A) समस्या समाधान अधिगम
(B) सांकेतिक अधिगम्
(C) उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम
(D) शाब्दिक अधिगम

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) सांकेतिक अधिगम्✅

प्रश्न – 24. मां ने कहा शेर तेज आवाज करता है तथा जंगल में रहता है बहुत खुखार होता है तो बालक वैसे ही मस्तिष्क में उसकी संरचना बना लेता है गेने के अनुसार किस स्तर पर आधारित है?
(A) संप्रत्यय अधिगम
(B) शाब्दिक साहचर्य अधिगम
(C) विभेदीकरण अधिगम
(D) सांकेतिक अधिगम

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) शाब्दिक साहचर्य अधिगम✅

प्रश्न – 25. रोबर्ट गैने की पुस्तक———–है।
(A) कंडीशन ऑफ लर्निंग
(B) कंडीशन ऑफ मोटिवेशन
(C) कंडीशन ऑफ पर्सनैलिटी
(D) कंडीशन ऑफ इंटेलिजेंट

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) कंडीशन ऑफ लर्निंग✅

प्रश्न – 26. रेखा गणित में किसी प्रमेय को हल करना अधिगम का कौन सा प्रकार लगेगा
(A) श्रंखला अधिगम
(B) शाब्दिक साहचर्य अधिगम
(C) सिद्धांत अधिगम
(D) समस्या समाधान अधिगम

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (D) समस्या समाधान अधिगम✅

प्रश्न – 27. न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण का नियम किस अधिगम को दर्शाता है—
(A) श्रंखला अधिगम
(B) शाब्दिक साहचर्य अधिगम
(C) सिद्धांत अधिगम
(D) समस्या समाधान अधिगम

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (C) सिद्धांत अधिगम ✅

प्रश्न – 28. जब भी कोई व्यवहार किसी विचार के उन्नत होने से पैदा होता है तो वह किस अधिगम की श्रेणी में आता है
(A) अवधारणा अधिगम
(B) नियम अधिगम
(C) सिद्धांत अधिगम
(D) समस्या समाधान अधिगम

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) अवधारणा अधिगम ✅

प्रश्न – 29. “एक कविता पाठ के लिए उस कविता की पंक्तियों को रटना पड़ेगा ” यह किस अधिगम को दर्शाता है
(A) शाब्दिक अधिगम
(B) शाब्दिक साहचर्य अधिगम
(C) A और B
(D) समस्या समाधान अधिगम

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (C) A और B✅

प्रश्न – 30. समस्या समाधान अधिगम से संबंधित नहीं है—
(A) इसे व्यक्तिगत अधिगम का प्रकार भी कहा जाता है
(B) इसे श्रेष्ठ अधिगम का प्रकार भी कहा जाता है
(C) इसे अष्टपदीय सोपान का सिद्धांत भी कहते हैं
(D) विभिन्न प्रकार के रंगों में अंतर करना और उनकी व्याख्या करना✅[/su_spoiler]

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (D) विभिन्न प्रकार के रंगों में अंतर करना और उनकी व्याख्या करना✅

 

 Part – 3. अल्बर्ट वॉन्डूरा और एडविन गुथरी का सिद्धांत 

 

प्रश्न – 31. सामाजिक अधिगम का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस घटक पर बल देता है?
(A) प्रकृति
(B) प्रतिरूपण
(C) अनुकूलन
(D) पाठ संशोधन

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) प्रतिरूपण✅

प्रश्न – 32. अल्बर्ट बंडूरा के अनुसार अधिगम आधारित है_—
(A) निरंतर प्रयासों
(B) अंतर्दृष्टि पर
(C) अनुकरण पर
(D) परिपक्वता पर

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (C) अनुकरण पर✅

प्रश्न – 33. विद्यार्थी फैशन शो को देखकर मॉडल्स का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं ।इस प्रकार के अनुकरण को…….. कहां जा सकता है?
(A) सामाजिक अधिगम
(B) प्राथमिक अनुकरण
(C) समानीकरण
(D) गोणअनुकरण

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) सामाजिक अधिगम✅

प्रश्न – 34. बच्चे फिल्मों में दिखाए गए हिंसात्मक व्यवहार को सीख सकते हैं ।यह निष्कर्ष निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिए गए कार्य पर आधारित हो सकता है ?
(A) जे.बी. व्हाट्सएप
(B) अल्बर्ट बंडूरा
(C) जीन पियाजे
(D) एडविन गुथरी

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) अल्बर्ट बंडूरा✅

प्रश्न – 35. अल्बर्ट बंडूरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत के अनुसार निम्न में से कौन सा सही है?
(A) बच्चों के सीखने के लिए प्रतिरूपण एक मुख्य तरीका है
(B) अन सुलझा संकट बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है
(C) संज्ञानात्मक विकास सामाजिक विकास से स्वतंत्र हैं
(D) कोई नहीं

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) बच्चों के सीखने के लिए प्रतिरूपण एक मुख्य तरीका है✅

प्रश्न – 36. परीक्षणात्मक अधिगम संप्रत्यय…….. द्वारा दिया गया था?
(A) टोलमैन
(B) कोहलर
(C) अल्बर्ट बंडूरा
(D) गुथरी

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (C) अल्बर्ट बंडूरा✅

प्रश्न – 37. बंडूरा का कथन है कि बच्चे प्रतिक्रियाएं प्रतिमाणिकरण द्वारा सीखते हैं ,जिसको ……..भी कहा जाता है?
(A) अभ्यास द्वारा सीखना
(B) निरीक्षणात्मक अधिगम
(C) पुरस्कार द्वारा सीखना
(D) अंतर्दृष्टि द्वारा सीखना

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) निरीक्षणात्मक अधिगम✅

प्रश्न – 38. अल्बर्ट बंडूरा के सामाजिक अवलोकन पर आधारित अधिगम सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया होती है?
(A) स्व चिंतन
(B) प्रतिधारण
(C) पुनरावृति
(D) सार को दोहराना

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) प्रतिधारण✅

प्रश्न – 39. अल्बर्ट बंडूरा द्वारा दिए गए अधिगम सिद्धांत को …….से भी जाना जाता है?
(A) संकेत अधिगम सिद्धांत
(B) अंतर्दृष्टि अधिगम सिद्धांत
(C) मोखिक अधिगम सिद्धां
(D) अवलोकनात्मक अधिगम सिद्धांत

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (D) अवलोकनात्मक अधिगम सिद्धांत✅

प्रश्न – 40. गुथरी के अनुसार उद्दीपक अनुकिया मध्य अनुकूलन बंध बनाने का कार्य कौन करता है
(A) पुनर्बलन
(B) समिपता
(C) प्रेरणा
(D) तत्परता

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) समिपता✅

प्रश्न – 41. उद्दीपक अनुक्रिया के मध्य संबंध स्थापित करने का कार्य केवल पुनर्बलन नहीं करता बल्कि उसके द्वारा की जाने वाली अनुकिया में समिपता भी प्रमुख होती है यह कथन किसका है?
(A) अल्बर्ट वॉन्दुरा
(B) एडविन रे गुथरी
(C) जीन पियाजे
(D) कोहलर

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (B) एडविन रे गुथरी✅

प्रश्न – 42. एडविन गुथरी ने अपने किस सहयोगी मनोवैज्ञानिक के साथ मिलकर समिपता के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था?
(A) जेपी हर्टन
(B) आशु बेल
(C) जीन पियाजे
(D) थांडायक

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (A) जेपी हर्टन✅

प्रश्न – 43. किस अधिगम मनोवैज्ञानिक ने बाल अधिगम विकास में पुरस्कार को महत्त्व नहीं दिया?
(A) जीन पियाजे
(B) अल्बर्ट वॉन्दुरा
(C) एरिकसन
(D) एडविन गुथरी

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (D) एडविन गुथरी✅

प्रश्न – 44. एडमिन गुथरी में बालको में बुरी आदतों को दूर करने के लिए कौन सी विधि का प्रतिपादन नही किया—
(A) सीमा विधि
(B) थकान विधि
(C) परस्पर विरोधी विधि
(D) प्रतिगमन विधि

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (D) प्रतिगमन विधि✅

प्रश्न – 45. एडविन गुथरी के अनुबंध सिद्धान्त में शामिल नही है—-
(A) स्थापन्न्ता का सिद्धांत
(B) एकल प्रयास का सिद्धांत
(C) समिपताअनुबंधन का सिद्धांत (D) निगमन सिद्धांत

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (C) समिपताअनुबंधन का सिद्धांत (D) निगमन सिद्धांत✅

प्रश्न – 46. निम्नलिखित में से कौन सा भिन्न है—
(A) अल्बर्ट बंडूरा में अपने सिद्धांत में जॉकर, गुड़िया और बालक का उदाहरण प्रस्तुत किया ।
(B) अल्बर्ट बंडूरा का सिद्धांत भाषा निर्माण और व्यक्तित्व निर्माण में उपयोगी है।
(C) गुथरी के अनुसार सीखना अनुक्रिया को उत्तेजको की तरह प्रति स्थापित करने की प्रक्रिया है
(D) गुथरी के अनुसार सीखना उद्दीपक- अनुक्रिया के मध्य पुनर्बलन का आधार है

सही उत्तर देखें -
उत्तर – (D) गुथरी के अनुसार सीखना उद्दीपक- अनुक्रिया के मध्य पुनर्बलन का आधार है✅

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *