मनोविज्ञान

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 2

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी 

भाग – 1  – अधिगम

भाग – 2 – क्रिया प्रसूत का सिद्धांत स्किनर

भाग – 3 – अंतर्दृष्टि का सिद्धांत कोहकर -कोफ़्का -वर्दीमर

टॉपिक- अधिगम

प्रश्न 1. एक बालक में सम्प्रेषण के साथ साथ सामाजिकता का भी अभाव है, वह बालक ग्रसित हो सकता है …..
(A) क्लासिक ऑटिज़्म
(B) परवेसिव ऑटिज़्म
(C) व्यापक ऑटिज़्म
(D) (B) व (C) दोनों

उत्तर – (D) (B) व (C) दोनों✅

प्रश्न 2. अधिगम से संबंधित……एक जन्मजात प्रतिभा होती है जिसे अवसरों एवं प्रशिक्षण द्वारा विकसित किया जा सकता है
(A) अभिवृद्धि
(B) मानसिक
(C) अभिक्षमता
(D) अभिवृत्ति

उत्तर – (C) अभिक्षमता✅

प्रश्न 3. जब हम व्यक्तियों के संपर्क में आते हैं तो हमारी सोच,विचारों,दृष्टिकोण,भावनाओं में परिवर्तन आता है। इस प्रकार के अधिगम को कहते हैं
(A) संज्ञानात्मक अधिगम
(B) संकल्पनात्मक अधिगम
(C) गत्यात्मक अधिगम
(D) अनुबंधित अधिगम

उत्तर – (B) संकल्पनात्मक अधिगम✅

प्रश्न 4. अधिगम की प्रक्रिया विलोपन को…….
(A) प्रतिरोध करती हैं
(B) बढ़ावा देती है
(C) तटस्थ रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) प्रतिरोध करती हैं✅

प्रश्न 5. एक बालक के मिठाई के डिब्बे को देख कर मुंह में पानी आ जाता है। वह थॉर्नडाइक के….सिद्धांत से प्रभावित है
(A) समानता का नियम
(B) बहुप्रतिक्रिया का नियम
(C) अनुबंधित अनुक्रिया का नियम
(D) साहचर्य परिवर्तन का नियम

उत्तर – (D) साहचर्य परिवर्तन का नियम✅

प्रश्न 6. क्लासिकल अनुबंधन में भोजन के प्रति लार की अनुक्रिया हैं?
(A) अनुबंधित अनुक्रिया
(B) उद्दीपन अनुक्रिया
(C) अननुबन्धित अनुक्रिया
(D) सानुबन्धित अनुक्रिया

उत्तर – (C) अननुबन्धित अनुक्रिया✅

प्रश्न 7. एक बालक समय व दिशा का ज्ञान,गिनती करना सीख जाता है, वह……… अवस्था का बालक है
(A) पूर्व बाल्यावस्था
(B) संकेतात्मक अवस्था
(C) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(D) (B) व (C) दोनों

उत्तर – (D) (B) व (C) दोनों✅

प्रश्न 8. एक बालिका अपनी मां से कहती है कि गुड़िया को भूख लगी है,उसको दूध पिला दो। इसके पीछे क्या कारण हो सकता है?
(A) आत्मकेंद्रितता होने के कारण
(B) जिद्दी होने के कारण
(C) सजीवतावादी होने के कारण
(D) अबोध के कारण

उत्तर – (C) सजीवतावादी होने के कारण✅

प्रश्न 9. अधिगम में वृद्धि होना,…….का परिणाम है_
(A) अवरोध
(B) पुनर्बल
(C) तनाव
(D) अतिउत्साह

उत्तर – (B) पुनर्बल✅

प्रश्न 10 एक बालक के साइकिल चलाना सीखने में उसके पिताजी सहायता करते हैं। पिताजी द्वारा सहायता करना मनोविज्ञान की भाषा में कहलाता है
(A) MKO
(B) ZPD
(C) HELP
(D) SCAFFOLDING

उत्तर – (A) MKO✅

प्रश्न 11. पियाजे के अनुसार सीखना होता है..
(A) क्रमिक रूप से
(B) आरोही रूप से
(C) निम्न से उच्चतर
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (D) इनमें से सभी✅

प्रश्न 12. निम्न में से कौन सा उदाहरण पावलव के सिद्धांत से संबंधित नहीं है—
(A) अध्यापक को आता देख कक्षा का चुप हो जाना
(B) स्विच के ओन करने पर बालक का जगना
(C) हाबू के कहने पर बालक का नहीं डरना
(D) बिजूके को देखकर पशु का भागना

उत्तर – (C) हाबू के कहने पर बालक का नहीं डरना✅

प्रश्न 13. नवीन जानकारी के आधार पर पुरानी योजनाओं में संशोधन करना कहलाता है
(A) समावेशन
(B) सन्तुलन
(C) आत्मीकरण
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (A) समावेशन✅

प्रश्न 14. अधिगम का संबंध होता है
(A) पुराने ज्ञान को भूलना
(B) नए ज्ञान को सीखना
(C) व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (D) इनमें से सभी✅

प्रश्न 15 प्रतिस्थापक अधिगम का सिद्धांत किसने दिया
(A) पावलव
(B) थार्नडाइक
(C) जेरोम ब्रूनर
(D) जीन पियाजे

उत्तर – (A) पावलव✅

भाग – ii –  क्रिया प्रसूत का सिद्धांत स्किनर

प्रश्न 1. क्रिया प्रसूत अनुबंधन के सिद्धांत का शिक्षकों के लिए निम्नलिखित में से निहितार्थ हे?
(A)  विद्यार्थी को पर्याप्त अभ्यास करवाना चाहिए
(B) उचित व्यवहारका पुनर्बलन किया जाए
(C) प्रवृत्ति को रोचक बनाइए
(D) विद्यार्थी को बार-बार प्रयत्न करने हैं

उत्तर – (B) उचित व्यवहारका पुनर्बलन किया जाए✅

प्रश्न 2. स्किनर ने किस मनोवैज्ञानिक के S-R सिद्ध को R-S मे परिवर्तन किया….
(A)  पावलक
(B) थांडायक
(C) कलार्क हल
4 कोहलर

उत्तर – (B) थांडायक✅

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से किससे उचित व्यवहार उसके परिणामों का पूर्वीकता से शक्तिशाली या कमजोर होता है।
(A)  क्रिया प्रसूत अनुबंधन
(B) प्राचीन अनुबंधन
(C) सूझ सिद्धांत
(D) कोई नहीं

उत्तर – (A)  क्रिया प्रसूत अनुबंधन✅

प्रश्न 4. निम्न में से अनुबंधन का कौन सा प्रकार उद्दीपको के साथ साथ घटित होने पर आधारित न रहकर व्यवहार के परिणामों के प्रभाव पर निर्भर करता है…
(A)  आभासी अनुबंधन
(B) क्रिया प्रसूत अनुबंधन
(C) प्राचीन अनुबंधन
(D) पश्च अनुबंधन

उत्तर – (B) क्रिया प्रसूत अनुबंधन✅

प्रश्न 5. क्रिया प्रसूत साहचर्य मुख्यतः किस की भूमिका पर बल देता है
(A)  अधिगम सामग्री
(B) शिक्षक
(C) पुनर्बलन
(D) वातावरण

उत्तर – (C) पुनर्बलन✅

प्रश्न 6. अभिक्रमित अधिगम के संप्रत्य निर्माण में निम्नलिखित में से किस विचार का योगदान है।
(A)  थानडायक का प्रभाविता का नियम
(B) स्किनर का सक्रिय अनुबंधन सिद्धांत
(C) वाटसन का अधिगम सिद्धांत
(D) पियाजे का सिद्धांत

उत्तर – (B) स्किनर का सक्रिय अनुबंधन सिद्धांत✅

प्रश्न 7. क्रिया प्रसूत अनुबंधन से समन्धित कौनसा उदाहरण है——–
(A)  कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन
(B) 5 10 15 20 25 30 35 40
(C) बालक का दूध की बोतल को देखकर रोना
(D) REET की EX(A)M को देखकर तैयारी करने

उत्तर – (A)  कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन✅

प्रश्न 8. किसके अनुसार प्रेरणा सीखने के लिए राजमार्ग है?
(A)  स्किनर
(B) शफर
(C) थॉमसन
(D) वुडवर्ड

उत्तर – (A)  स्किनर✅

प्रश्न 9. बालक द्वारा प्रश्न का सफाई से तथा सही उत्तर लिखने पर अध्यापक प्रशंसा करता है इससे बालक के सफाई से तथा सही उत्तर देने का व्यवहार बढ़ता है यह कौन से अधिगम सिद्धांत पर आधारित है?
(A)  प्रेक्षण आत्मक अधिगम
(B) क्रिया प्रसूत अनुबंधन
(C) अंतर्दृष्टि सिद्धांत
(D) प्राचीन अनुबंधन

उत्तर – (B) क्रिया प्रसूत अनुबंधन✅

प्रश्न 10. स्किनर ने किस मनोवैज्ञानिक के सिद्धांत को अधिगम का सर्वश्रेष्ठ सिद्धांत बताया है
(A)  पावलव का सक्रिय अनुबंधन का सिद्धांत
(B) कोहलर का अंतर्दृष्टि का सिद्धांत
(C) क्लार्क हल का पुनर्बलन सिद्धांत
(D) थांडायक का प्रयास और भूल का सिद्धांत

उत्तर – (C) क्लार्क हल का पुनर्बलन सिद्धांत✅

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से स्किनर के सिद्धांत में कौन सा तत्व सम्मिलित नहीं है–
(A)  कंप्यूटर व टंकण की शिक्षा इसी सिद्धांत पर आधारित है
(B) यह सिद्धांत स्पष्ट करता है कि पहले शिक्षण होगा तब अधिगम की प्राप्ति होगी
(C) यह सिद्धांत स्पष्ट करता है कि पहले अधिगम होगा एवं उसके बाद शिक्षण होगा 
(D) यह सिद्धांत निदानात्मक उपचारात्मक शिक्षण में सहायक है

उत्तर – (C) यह सिद्धांत स्पष्ट करता है कि पहले अधिगम होगा एवं उसके बाद शिक्षण होगा ✅

प्रश्न 12. निम्नलिखित में से स्किनर के सिद्धांत में कौन सा तत्व सम्मिलित नहीं है-
(A) स्किनर का मानना है की बालक को एक के बाद एक तुरंत पुनर्बलन देना चाहिए
(B) स्किनर का मानना है कि बालक को मजबूत पुनर्बलन देना चाहिए 
(C) क्रिया प्रसूत सिद्धांत अनुक्रियाओं की भिन्नता को स्पष्ट करता है
(D) इस सिद्धांत के अनुसरण से माता-पिता तथा अध्यापकों के द्वारा पुनर्बलन देखकर बालको से वांछित व्यवहार को विकसित किया जा सकता है

उत्तर – (B) स्किनर का मानना है कि बालक को मजबूत पुनर्बलन देना चाहिए ✅

प्रश्न 13. निम्नलिखित सिद्धांतों में से कौन सा सिद्धांत इस स्किनर के सिद्धांत का भाग नहीं है
(A) साधनात्मक अनुबंधन का सिद्धांत
(B) उत्सर्जित अनुबंधन का सिद्धांत
(C) संभावित पुनर्बलन का सिद्धांत
(D) प्रतिक्रियात्मक अनुबंधन का सिद्धांत

उत्तर – (D) प्रतिक्रियात्मक अनुबंधन का सिद्धांत✅

प्रश्न 14. स्किनर ने सर्वप्रथम प्रयोग किस पर किया….
(A)  चूहे पर 
(B) कबूतर पर
(C) खरगोश पर
(D) बिल्ली पर

उत्तर – (A)  चूहे पर ✅

प्रश्न 15. स्किनर की इनमें से कौन सी पुस्तक है—
(A)  दी बिहेवियर ऑफ औरगोनिज्म
(B) दी प्रिंसिपल ऑफ साइकोलॉजी
(C) प्रिंसिपल ऑफ बिहेवियर
(D) ह्यूमन नेचर एंड दी सोशल ऑर्डर

उत्तर – (A)  दी बिहेवियर ऑफ औरगोनिज्म✅

 

भाग – iii – अंतर्दृष्टि का सिद्धांत कोहकर -कोफ़्का -वर्दीमर

प्रश्न 1.  जो संबंध स्किनर का चूहों से एवं थांडायक का बिल्लियों से था, वही संबंध कोहलर का था?
(A) कुत्तों से
(B) मुर्गियों से
(C) वनमानुषो से
(D) कबूतरों से

उत्तर – (C) वनमानुषो से✅

प्रश्न 2. कोहलर यह सिद्ध करना चाहता था कि सीखना_
(A)  एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति ,पशु से श्रेष्ठ है।
(B) स्वायत्त यादृच्छिक क्रिया है।
(C) संज्ञानात्मक कार्य है
(D) परिस्थिति के विभिन्न अंगों का प्रत्यक्षीकरण है

उत्तर – (C) संज्ञानात्मक कार्य है✅

प्रश्न 3. सूझ या अंतर्दृष्टि के सिद्धांत से संबंधित कौन सा तथ्य नहीं है
(A) किशोरावस्था के बालक हो या बड़ी कक्षाओं के अधिगम हेतु उपयोगी
(B) गणित तथा विज्ञान जैसे कठिन विषयों के लिए लाभप्रद है
(C) उच्च मानसिक योग्यता ओं का विकास संभव है
(D) यह सिद्धांत छोटे बालकों के लिए उपयोगी है

उत्तर – (D) यह सिद्धांत छोटे बालकों के लिए उपयोगी है✅

प्रश्न 4. कोहलर निम्न में से किससे संबंधित है?
(A)  अभिप्रेरणा के सिद्धांत से
(B) विकास के सिद्धांत से
(C) व्यक्तित्व के सिद्धांत से
(D) अधिगम के सिद्धांत से

उत्तर – (D) अधिगम के सिद्धांत से✅

प्रश्न 5. कोहलर ने अपने सिद्धांत में कौन सा संप्रत्यय नहीं बताया है
(A) लक्ष्य
(B) संगठन
(C) पुनः संगठन
(D) दुश्चिंता

उत्तर – (D) दुश्चिंता✅

प्रश्न 6. अंतर्दृष्टि सिद्धांत से समन्धित कौनसा उदाहरण है——–
(A) कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन
(B) 5 10 15 20 25 30 35 40
(C) बालक का दूध की बोतल को देखकर रोना
(D) REET की EXAM को देखकर तैयारी करने

उत्तर – (B) 5 10 15 20 25 30 35 40✅

प्रश्न 7. निम्नलिखित मनोवैज्ञानिकों के समूह में से कौन सा समूह पूर्ण रूप से संज्ञानात्मक सिद्धांत से संबंधित है?
(A) वरदायिमर, ब्रूनर ,बंडूरा
(B) वर्दीमर, कोहलर, पियाजे
(C) कोफ्का,आशु बेल, बौल्स
(D) टोलमैन ,ब्रूनर ,बंडूरा

उत्तर – (B) वर्दीमर, कोहलर, पियाजे✅

प्रश्न 8. निम्न में से कौन सा तथ्य सही नहीं है…..
(A) गेस्टाल्टवाद के जनक मैक्स वर्दीमर है
(B) गेस्टाल्टवाद सिद्धांत को प्रस्तुत करने वाला मनोवैज्ञानिक कुर्त कोफ़्का है
(C) गेस्टाल्टवाद सिद्धांत का प्रयोगकर्ता कोहलर है
(D) गेस्टाल्टवाद नामक पुस्तक कोहलर ने लिखी 

उत्तर – (D) गेस्टाल्टवाद नामक पुस्तक कोहलर ने लिखी ✅

प्रश्न 9. गेस्टाल्ट वाद के अनुसार सबसे ज्यादा क्या जरूरी है?
(A) संवेदना
(B) व्यक्तित्व
(C) संकेत
(D) सुझ

उत्तर – (D) सुझ✅

प्रश्न 10. गेस्टाल्टवादियो के अनुसार व्यक्ति किसी वस्तु को देखता है?
(A) किसी विशेष भाग के आधार पर
(B) समग्रता के आधार पर
(C) कुछ भागों के आधार पर
(D) आवश्यकता के अनुरूप पर

उत्तर – (B) समग्रता के आधार पर✅

प्रश्न 11. कोहलर के सिद्धांत को किस मनोवैज्ञानिक ने कहा है कि यह सिद्धांत खोज करके सीखने पर बल देता है
(A) गैरिसन
(B) गेट्स 
(C) क्रो एंड क्रो
(D) स्किनर

उत्तर – (B) गेट्स ✅

प्रश्न 12. कोहलर के सिद्धांत को किस मनोवैज्ञानिक ने कहा है कि यह सिद्धांत समस्या समाधान पर पर बल देता है
(A) गैरिसन
(B) गेट्स
(C) क्रो एंड क्रो
(D) स्किनर

उत्तर – (A) गैरिसन✅

प्रश्न 13. कोहलर के सिद्धांत को किस मनोवैज्ञानिक ने कहा है कि यह सिद्धांत कला संगीत व साहित्य की शिक्षा में उपयोगी है
(A) गैरिसन
(B) गेट्स
(C) क्रो एंड क्रो 
(D) स्किनर

उत्तर – (C) क्रो एंड क्रो ✅

प्रश्न 14. कोहलर के सिद्धांत में चिंपैंजी को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ा—–
(A) 5
(B) 4
(C) 2
(D) 3

उत्तर – (C) 2✅

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *