PYQ

2ND Grade Teacher bharti, 2018 (Sanskrit Shiksha) (Group -A )

2ND ग्रेड ( संस्कृत शिक्षा ) शिक्षक भर्ती परीक्षा , 2018 (Group -A )

  • Exam Date — 17 फरवरी 2019

1. सुमेलित कीजिए:
लोक देवता. मुख्य तीर्थस्थल

i तल्लीनाथ A. पाँचोटा गाँव (जालौर)
ii. तेजाजी. B.परबतसर (नागौर)
iii. देवनारायणजी. C. कोलू गाँव (फलौदी)
iv. पाबूजी. D. आसींद (भीलवाड़ा)

सही कूट चुनिए :-
i ii iii iv
(1) A. B. C. D
(2). B. A. D. C
(3). C. D. A. B
(4) A. B. D. C√

2. संत पीपा के गुरु थे
(1) रामानुज

(2) कबीर
(3) रामानंद√
(4) शंकराचार्य

3. ‘आदिवासियों का कुम्भ’ किस मेले को कहा जाता है?
(1) बाणगंगा का मेला

(2) पुष्कर का मेला
(3) सरसुरा का मेला
(4) बेणेश्वर मेला√

4. ‘बुद्धि विलास’ ग्रंथ के लेखक हैं
(1) किसना आढ़ा
(2) बखत राम शाह√
(3) बांकीदास
(4) नरोत्तम

5. संयुक्त राजस्थान का अप्रैल 18, 1948 को किसने उद्घाटन किया?
(1) माणिक्यलाल वर्मा
(2) जवाहरलाल नेहरू√
(3) महात्मा गांधी
(4) के. एम. मुन्शी

6. निम्न में से किस देवी को शिशु-रक्षक लोकदेवी माना जाता है?
(1) चौथ माता
(2) छिंछ माता
(3) घेवर माता
(4) महामाया माता√

7. 1936 में मेघाराम ने किस स्थान पर बीकानेर प्रजा मंडल की स्थापना की?
(1) बीकानेर
(2) कलकत्ता√
(3) बम्बई
(4) अजमेर

8. राजस्थान का उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम विस्तार क्रमश: है
(1) 852 और 878 किलोमीटर
(2) 915 और 842 किलोमीटर
(3) 826 और 869 किलोमीटर√
(4) 834 और 887 किलोमीटर

9. गोडवाड़ प्रदेश को यह भी कहा जाता है
(1) लूनी- जवाई बेसिन √
(2) घग्घर का मैदान
(3) चम्बल बेसिन
(4) काली सिंध बेसिन

10. कोपन के वर्गीकरण के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में किस प्रकार की जलवायु मिलती है?
(1) Bwhw√
(2) Bshw
(3) Cwg
(4) Aw

11. किशनगढ़ चित्रकला शैली के संरक्षक सावंत सिंह की मृत्यु कहाँ हुई ?
(1) किशनगढ़
(2) आगरा
(3) जोधपुर
(4) वृंदावन√

12. किस चौहान शासक द्वारा ‘जवालिपुर’ को ‘ज्वालापुर’ परिवर्तित किया गया?
(1) जग्गदेव
(2) विग्रहराज – IV √
(3) देवदत्त
(4) अरणोराज

13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए :

सूची-I. सूची -II
(फसल). (उच्च उपज किस्म )

(A) गेहूँ. 1. माही कंचन
(B) जौ. 2. आरएचबी -30
(C) बाजरा 3. आरडी-2035
(D) मक्का 4. राज-3077
कूट :- (A) (B) (C) (D)
(1) iv iii ii i√
(2) iii iv i ii
(3) i ii iv iii
(4) ii i iii iv

14. राजस्थान में ‘पूगल’ नस्ल है
(1) बकरी की
(2) भेड़ की√
(3) गाय की
(4) ऊँट की

15. निम्नलिखित में से कौन सी एक बनास नदी की सहायक नहीं है?
(1) मानसी
(2) पार्वती√
(3) कोठारी
(4) मोरेल

46. विजयसिंह पथिक से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
(A) रास बिहारी बोस के क्रान्तिकारी दल से सम्बन्धित
(B) इन्होंने विद्या प्रचारणी सभा स्थापित की।
(C) इन्होंने सेवा समिति की स्थापना की।
(D) साधु सीताराम दास के साथ मिलकर एक अखाड़ा स्थापित

उपर्युक्त में से कौन सा सही है?
(1) (A), (B)
(2) (A), (C)
(3) (A), (B), (C)
(4) (A), (B), (C), (D)√

17. सूची-I (पर्यटन केन्द्र) को सूची-II (जिला) से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 सूची-2
(पर्यटन केन्द्र) (जिला)
(A) फूल सागर i. बाड़मेर
(B) गागरोन किला ii.उदयपुर
(C) जगदीश मंदिर. iii. बूँदी
(D) किराडू मंदिर. iv. झालावाड़

कूट : —
(A). (B). (C). (D)
(1) iv iii ii i
(2) iii. iv. i ii
(3) iii. iv. ii. i√
(4) iv. iii. ii. i

18.राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी?
(1) 1978
(3) 1972
(2) 1985√
(4) 1975

19. राज्यपाल की शक्तियों के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन सा सही नहीं है?
(1) राज्यपाल धन विधेयक को पुनर्विचार हेतु राज्य विधानमंडल को लौटा सकता है।√
(2) राज्यपाल किसी विधेयक को भारत के राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित कर सकते हैं।
(3) राज्य विधानमंडल के विश्रांतिकाल में राज्यपाल द्वारा अध्यादेश प्रख्यापित किया जा सकता है।
(4) राज्यपाल के पास क्षमादान की शक्ति है।

20. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा सत्य नहीं है?
(1) आयोग के सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाएँगे।√
(2) आयोग के सदस्य अपने पद से भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जाएँगे।
(3) आयोग के सदस्यों का कार्यकाल अपने पद ग्रहण करने से 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, होगा।
(4) आयोग के सदस्य, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु पात्र होंगे।

21. मुख्य सचिव के कार्यों के संबंध में निम्नांकित कथनों को सावधानी से पढ़िए
(I) वह मुख्यमंत्री का प्रमुख सलाहकार होता है।
(II) वह राज्य लोक सेवाओं का प्रमुख होता है।
(III) वह राज्य के राज्यपाल का प्रमुख सलाहकार होता है।

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(1) केवल (I) तथा (III) सहीं हैं।
(2) केवल (II) सही है।
(3) केवल (I) तथा (II) सही हैं।√
(4) केवल (III) सही है।

45. जून 1941 में अलवर राज्य प्रजा मण्डल द्वारा आयोजित जागीर- माफी प्रजा सम्मेलन राजगढ़ का उद्घाटन किसने किया?
(1) श्री सत्यदेव विद्यालंकार√
(2) हरि नारायण शर्मा
(3) काशीराम गुप्ता
(4) मास्टर भोलानाथ

23. ग्राम सभा की ‘गणपूर्ति’ कितनी है?
(1) कुल सदस्य संख्या का आधा भाग
(2) कुल सदस्य संख्या का चौथाई भाग
(3) कुल सदस्य संख्या का दसवाँ भाग√
(4) कुल सदस्य संख्या भाग

24. राजस्थान में ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच तथा वार्ड पंच अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करते हैं?
(1) जिला प्रमुख
(2) अधिकारी√
(3) पंचायत समिति का प्रधान
(4) जिला कलेक्टर

25. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त होने की स्थिति में अध्यक्ष के रूप में कौन कार्य करता
(1) राज्यपाल सदस्यों में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में प्राधिकृत कर सकते हैं।√
(2) मुख्यमंत्री सदस्यों में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष
के रूप में प्राधिकृत कर सकते हैं।
(3) राष्ट्रपति एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे।
(4) गृह विभाग के मंत्री किसी भी सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत कर सकते हैं।

26. राजस्थान की राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के गठन की अधिसूचना कब जारी की?
(1) 16 मार्च, 2001
(2) 17 जनवरी, 1998
(3) 19 फरवरी, 1997
(4) 18 जनवरी, 1999√

27. राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री के रूप में सचिन पायलट के पास जिस विभाग का कार्यभार नहीं है
(1) सार्वजनिक निर्माण विभाग
(2) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(3) ग्रामीण विकास विभाग
(4) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग √

28. राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नवनियुक्त मिशन निदेशक हैं
(1) वीनू गुप्ता
(2) निरंजन कुमार आर्य
(3) के. के. पाठक के.के.
(4) समित शर्मा√

29. नाटक ‘ललित विग्रह राज’ की रचना की गई
(1) हेमचन्द्र सूरि द्वारा
(2) राजशेखर द्वारा
(3) सोमेन्द्र द्वारा√
(4) चन्द बरदाई द्वारा

30. नाटक ‘ललित विग्रह राज’ की रचना की गई
(1) हेमचन्द्र सूरि द्वारा
(2) राजशेखर द्वारा
(3) सोमेन्द्र द्वारा√
(4) चन्द बरदाई द्वारा

31. राजस्थान में हर साल सर्दियों में विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षी आते हैं। कुरजां पक्षी (डेमोसिल क्रेन) कहाँ बहुत बड़ी संख्या में पहुँचते हैं?
(1) सांभर झील
(2) खींचन√
(3) उदयपुर
(4) अजमेर

32. प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की?
(1) चावण्ड√
(2) गोगुन्दा
(3) दिवेर
(4) चित्तौड़

33. रणथम्भौर के शासक हम्मीर देव द्वारा किस मंगोल नेता को शरण देने पर अलाउद्दीन ने रणथम्भौर पर आक्रमण किया?
(1 ) तैमूर खाँ
(2) मुहम्मद शाह√
(4) मोहम्मद खान
(3) खेबू

34. किस पूरा स्थल पर चित्रित शैलाश्रय प्राप्त हुए हैं?
(1) बैराठ√
(2) कालीबंगा
(3) आहड़
(4) बणावली

35. आहड़ के उत्खनन से प्राप्त कौन सी सामग्री बाह्य सम्प का संकेत देती है?
(1) ताम्र उपकरण
(2) सेलखड़ी मनके
(3) लेपिस लाजूली√
(4) टेराकोटा मनके

36.किस ताम्रपाषाणिक स्थल पर सबसे ज्यादा ताम्र सामग्री प्राप्त हुई है ?
(1) आहड़
(2) बैराठ
(3) कालीबंगा
(4) गणेश्वर√

37. सात निवेदिकाओं की पंक्ति प्राप्त हुई है
(1) आहड़
(2) बैराड़
(3) गणेश्वर
(4) कालीबंगा√

38. जालौर में अलाउद्दीन का समकालीन शासक कौन था?
(1) शीतल देव
(2) कान्हड़ देव√
(3) महलक देव
(4) वीसल देव

39. निम्न में से कौन सा शासक गोड़ (बंगाल) में भोज प्रथम का समकालीन था?
(1) काकूका
(3) त्रिलोचनपाल√
(2) देवपाल
(4) रामभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *