भारत का भूगोल प्रश्नोत्तर
प्रश्न – निम्नलिखित में से क्षेत्रफल की दृष्ठि से सबसे छोटा देश कौनसा है ?
(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) भारत
(D) रूस
उत्तर – (C) भारत
प्रश्न – गुरुद्वारा ‘पंजा साहिब’ भारत के किस पङोसी देश में स्थित है ?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) अमेरिका
(D) श्रीलंका
उत्तर – (A) पाकिस्तान
प्रश्न – वायुमण्डल का सबसे निचली परत है ?
(A) ओजोन मण्डल
(B) आयन मण्डल
(C) समताप मण्डल
(D) क्षोभ मण्डल
उत्तर – (D) क्षोभ मण्डल
प्रश्न – सफेद रेगिस्तान भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) सिक्किम
(C) राजस्थान
(D) जम्मू & कश्मीर
उत्तर – (A) गुजरात
प्रश्न – भारत में जैव भौगोलिक क्षेत्र कितने है ?
(A) 2
(B) 6
(C) 10
(D) 4
उत्तर – (D) 4
प्रश्न – निम्न में से कौनसा द्वीप लक्षद्वीप से सम्बन्धित नही है ?
(A) अमीनी
(B) कवरती
(C) मिनीकॉय
(D) नील
उत्तर – (D) नील
प्रश्न – बांग्लादेश की स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ?
(A) केवल भारत
(B) भारत & चीन
(C) भारत & भूटान
(D) भारत & म्यांमार
उत्तर – (D) भारत & म्यांमार
प्रश्न – भारत की पर्वत श्रृंखलाओ में यह शामिल नही है ?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) हिन्दूकुश
(D) विंध्य
उत्तर – (C) हिन्दूकुश
प्रश्न – भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है ?
(A) सालसेट
(B) माजुली
(C) अंडमान
(D) लक्षद्वीप
उत्तर – (A) सालसेट
प्रश्न – अरावली श्रेणियाँ किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर – (A) राजस्थान
प्रश्न – किस देश की भारत के साथ सर्वाधिक लम्बी स्थलीय सीमा है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) म्यांमार
(D) बांग्लादेश
उत्तर – (D) बांग्लादेश
प्रश्न – भारत का सबसे अधिक विस्तृत भूआकृतिक प्रदेश है ?
(A) तटीय मैदान
(B) उतरी पर्वत
(C) दक्षिण का पठार
(D) उतरी मैदान
उत्तर – (D) उतरी मैदान
प्रश्न – तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश के तट रेखा का नाम है ?
(A) कोरोमण्डल
(B) मालाबार
(C) कोंकण
(D) कालवा तट
उत्तर – (A) कोरोमण्डल
प्रश्न – V आकार की घाटी कौन बनाती है ?
(A) समुद्री लहर
(B) नदी
(C) हिमनद & हिमानी
(D) पवन
उत्तर – (D) पवन
प्रश्न – मुम्बई को पुणे से कौनसा घाट मिलाता है ?
(A) भोरघाट
(B) थाल घाट
(C) गोरोन घाट
(D) पाल घाट
उत्तर – (A) भोरघाट
प्रश्न – मणिपुर का अधिकांस धरातल है ?
(A) पर्वतीय
(B) दलदली
(C) मैदानी
(D) पठारी
उत्तर – (A) पर्वतीय
प्रश्न – पोर्ट ब्लेयर स्थित है ?
(A) उतरी अंडमान में
(B) छोटा अंडमान में
(C) दक्षिणी अंडमान में
(D) मध्य अंडमान में
उत्तर – (C) दक्षिणी अंडमान में
प्रश्न – भारत एवं पाकिस्तान की सीमा रेखा कोंनसी है ?
(A) मकर रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) मैकमोहन
(D) रेडक्लिप
उत्तर – (C) दक्षिणी अंडमान में
प्रश्न – शांत घाटी (साइलेंट वेली) स्थित है ?
(A) कर्नाटक में
(B) तमिलनाडु में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) केरल में
उत्तर – (D) केरल में
प्रश्न – भारत में कितने राज्य समुद्री तट रेखा से लगे हुए है ?
(A) 7
(B) 5
(C) 9
(D) 8
उत्तर – (C) 9
प्रश्न – भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
(A) उतरी पूर्वी
(B) उतरी दक्षिणी
(C) उतरी पश्चिमी
(D) दक्षिणी पूर्वी
उत्तर – (A) उतरी पूर्वी
प्रश्न – नाथूला दर्रा है ?
(A) सिक्किम में
(B) जम्मू कश्मीर में
(C) भूटान में
(D) राजस्थान में
उत्तर – (A) सिक्किम में
प्रश्न – भारत का सबसे विशाल हिमानी है ?
(A) सियाचिन
(B) हमसापाल
(C) बोल्टारुम
(D) वियाको
उत्तर – (A) सियाचिन
प्रश्न – तिन ओर से भारत का जो प्रदेश बांग्लादेश से घिरा है ?
(A) असम
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय
उत्तर – (C) त्रिपुरा
प्रश्न – नंदा देव स्थित है ?
(A) कुमायु हिमालय में
(B) कश्मीर हिमालय में
(C) आसाम हिमालय में
(D) हिमाचल हिमालय में
उत्तर – (A) कुमायु हिमालय में
प्रश्न – डोलड्रम्स बेल्ट स्थित है ?
(A) ध्रुवों के समीप
(B) भूमध्य रेखा के समीप
(C) कर्क रेखा पर
(D) मकर रेखा पर
उत्तर – (B) भूमध्य रेखा के समीप
प्रश्न – किस अक्षांश रेखा को कर्क रेखा कहते है ?
(A)
(B)
(C)
(D)
उत्तर – (C)
प्रश्न – पृथ्वी को 1 अक्षांश घुमने में कितना समय लगता है ?
(A) 3 मिनट
(B) 4 मिनट
(C) 12 घण्टे
(D) 24 घण्टे
उत्तर – (B) 4 मिनट
प्रश्न – हिमालय के धौलागिरी शिखर की ऊँचाई है ?
(A) 3481 मीटर
(B) 8183 मीटर
(C) 8284 मीटर
(D) 8172 मीटर
उत्तर – (D) 8172 मीटर
प्रश्न – भारत की उतर से दक्षिण तक की लम्बाई है ?
(A) 3342 किमी.
(B) 3214 किमी.
(C) 3333 किमी.
(D) 4545 किमी.
उत्तर -(B) 3214 किमी.
प्रश्न – भारत में भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) गुहावटी
(D) कोलकाता
उत्तर – (A) देहरादून
प्रश्न – निम्न में से कौनसी आपदा भारत में नही होती है ?
(A) भूकम्प
(B) भूस्कलन
(C) ज्वालामुखी
(D) बाढ
उत्तर – (C) ज्वालामुखी
प्रश्न – प्रायद्वीपीय भारत का सर्वोच्च शिखर है ?
(A) कुन्दर मुख
(B) दोदाबेटा
(C) आनाइमुडी
(D) महाबलेश्वर
उत्तर – (C) आनाइमुडी
प्रश्न – कौनसा महत्वपूर्ण अक्षांस भारत को दो लगभग बराबर भागो में विभाजित करता है ?
(A) 2323′ दक्षिण
(B) ’ उतर
(C) 0
(D) 33 उतर
उत्तर – (B) ’ उतर
प्रश्न – कौनसे देश जलडमरूमध्य से जुड़े हुए है ?
(A) भारत & श्रीलंका
(B) ब्रिटेन & फ्रांस
(C) उतर & दक्षिण कोरिया
(D) भारत & पाकिस्तान
उत्तर – (A) भारत & श्रीलंका