परमाणु संख्या-17 एवं द्रव्यमान संख्या-35 के एक क्लोरीन परमाणु के नाभिक में होते है? (ITI 2010)
(A) 18 प्रोटॉन
(B) 18 न्यूट्रॉन
(C) 35 प्रोटॉन
(D) 35 न्यूट्रॉन
Ans. 18 न्यूट्रॉन
एक ही तत्त्व के दो समस्थानिकों के विद्युत् उदासीन परमाणुओं के लिए निम्नलिखित गुणों में से कौन-सा गुण भिन्न होगा? (SSC 10+2 2013)
(A) परमाणु संख्या
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) प्रोटॉन की संख्या
(D) इलेक्ट्रॉन की संख्या
Ans. (B) परमाणु द्रव्यमान
निम्नलिखित में से कौन सा आवेश रहित कण है? (SSC CGL 2008)
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) न्यूट्रॉन
“इलेक्ट्रॉन जैसे छोटे कणों की स्थिति तथा वेग का युगपत निर्धारण नहीं किया जा सकता” यह कथन है?
(A) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धान्त का
(B) पाउली के अपवर्जन सिद्धान्त का
(C) ऑफबाऊ सिद्धान्त का
(D) इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की डी ब्राग्ली धारणा का
Ans. (A) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धान्त का
किसी परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,2 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या है? (RRB 2005)
(A) 10
(B) 12
(C) 8
(D) 2
Ans. (D) 2
निम्न में से कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्लोरीन के लिए है? (RRR 2005)
(A)2,7
(B) 2,8,7
(C) 2,8,8
(D)2,8,8,2
Ans. (B) 2,8,7
रासायनिक तत्त्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का सम्बन्ध है?
(A) अभिविन्यास से
(B) आवृत्ति से
(C) आमाप से
(D) चक्रण से
Ans. (D) चक्रण से
परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है?
(A) O -16
(B)N-14
(C)C-12
(D) H-1
Ans. (C) C-12
निम्नलिखित में से कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्त्व के लिए है? (SSC 2016)
(A)2,8
(B)2, 8,7
(C)2,8,8
(D)2,8, 8,2
Ans. (D)2,8, 8,2
एक परमाणु में 9 इलेक्ट्रॉन, 9 प्रोटॉन तथा 10 न्यूट्रॉन हैं। उसकी दव्यमान संख्या (Mass Number) होगी?
(A)9
(B) 10
(C) 18
(D) 19
Ans. (D) 19
किसी तत्व की परमाणु संख्या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्ट्रॉन है, तो प्रोटोनों की संख्या होगी?
(A) 17
(B) 18
(C) 20
(D) 15
Ans. (C) 20
निम्नलिखित में से कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास स्थायी है?
(B) d^2
(A) p^2
(C) s^2
(D) f^2
Ans. d^2
किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनिक विन्यास स्थायी है?
(A)8
(B) 32
(C) 18
(D)2
Ans. (A)8
कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं?
(A)6
(B) 12
(C) 18
(D) शून्य
Ans. (A)6
अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(A) आइन्सटीन
(B) हाइजेनबर्ग
(C) रदरफोर्ड
(D) पाउली
Ans. (B) हाइजेनबर्ग
रदरफोर्ड ने भौतिकी में किस मूल कण की खोज की थी?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) मेसॉन
Ans. (B) प्रोटॉन
किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों, तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Ans. (B) 4
निम्न में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है? (RRB 2000)
(A) नाभिक
(B) फोटॉन
(C) धन आयन
(D) परमाणु
Ans. (B) फोटॉन
निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है? (RRB 2012)
(A) लीथियम
(B) हाइड्रोजन
(C) ट्राइटियम
(D) हीलियम
Ans. (B) हाइड्रोजन
सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है? (RRB 2013)
(A)1
(B)2
(C) 8
(D) 10
Ans. (D) 10
पाजिट्रॉन किसका प्रतिकण (Antiparticle) है? (SSC CGL 2008)
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) मेसॉन
Ans. (A) इलेक्ट्रॉन
न्यूक्लिऑन (Nucleon) सामान्य नाम किसके लिए हैं? (RRB 2000)
(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(B) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(O) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं?
(A) परमाणु
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) प्रोट्रॉन
Ans. (A) परमाणु
एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है?
(A) रमन
(B) बोस
(C) चन्द्रशेखर
(D) साह
Ans. (B) बोस
इलेक्ट्रॉन के आवेश की खोज किसने की?
- रदरफोर्ड
- चैडविक
- चन्द्रशेखर
- मिलिकन
Ans. (D) मिलिकन
एक तत्व के परमाणु में 19 प्रोट्रॉन तथा 20 न्यूट्रॉन हैं। इसकी द्रव्यमान संख्या होगी?
(A)39
(B) 1
(C)20
(D) 12
Ans. (A)39
नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी? (IIGr Ten. 2009), (Force 2017)
(A) थामसन
(B) रदरफोर्ड
(C) बोहरा
(D) जेम्स चैडविक
Ans. (B) रदरफोर्ड
किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता हैं? (Jharkhand LDC 2011), (RPSC 2013)
(A) a-कण
(B) b-कण
(C) y-किरण
(D) X-किरण
Ans. (A) a-कण
डॉल्टन के परमाणु सिद्धान्त के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है? (SSC Matrix 2010)
(A) अणु
(B) परमाणु
(C) धनायन
(D) ऋणायन
Ans. (D) ऋणायन
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या इलेक्ट्रोन की अधिकतम संख्या है जो शैल में मौजूद रह सकती है?
(A) 2
(B) 8
(C) 18
(D) 32.
Ans. (C) 18