मनोविज्ञान

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 1

मनोविज्ञान क्विज

टॉपिक – शैशव स्वलीनता(ऑटिज्म)

 

1 . ऑटिज्म शब्द को देने वाला मनोवैज्ञानिक——?

(A) अजरीन

(B) गॉल्टन

(C) लियो कैनर✅✅

(D) आयलोंन

 

  1. मानसिक विकास का महत्वपूर्ण विकार——कहलाता है ?

(A) अवधान विकार

(B) मानासिक विकार

(C) संज्ञानात्मक विकार

(D) विकात्मक विकार✅✅

 

  1. ऑटिज्म है

(A) जन्मजात ✅✅

(B)  बाह्य

(C) जन्मजात एवं बाह्य

(D) उपरोक्त में से कोई नही

 

  1. विश्व ऑटिज्म दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 2 मार्च

(B) 2 अप्रैल ✅✅

(C) 2 मई

(D) 2 जून

 

  1. ऑटिज्म को राष्ट्रीय न्याय अधिनियम1999…….शामिल किया गया ?

(A) विकलांगता में✅✅

(B) अनुवांशिकता में

(C) व्यक्तिगत विभिन्नता मे

(D) अधिगम अक्षमता मे

 

  1. निम्नलिखित में से ऑटिज्म के लक्षण है ?

(A) तंत्रिका तंत्र पर विकार

(B) मस्तिष्क पर प्रभाव

(C) भावात्मक प्रभाव

(D) उपरोक्त सभी✅✅

 

  1. ऑटिज्म के कितने रूप होते हैं ?

(A)  5

(B)  3✅✅

(C)  2

(D)  4

 

  1. जिस बालक या बालिका में संप्रेषण क्षमता कम होती है वह कौन सा ऑटिज्म है ?

(A) क्लासिक ऑटिज्म✅✅

(B) एस्पर्जर ऑटिज्म

(C) परवेसिव ऑटिज्म

(D) स्पोरेडिक ऑटिज्म

 

  1. जिस बालक या बालिका का सामाजिक व्यवहार कमजोर है वह कौन से ऑटिज्म की श्रेणी में आता है ?

(A) क्लासिक ऑटिज्म

(B) एस्पर्जर ऑटिज्म ✅✅

(C) परवेसिव ऑटिज्म

(D) स्पोरेडिक ऑटिज्म

 

  1. जिस बालक या बालिका का सम्प्रेषण और सामाजिक व्यवहार कमजोर है वह कौन से ऑटिज्म की श्रेणी में आता है ?

(A) क्लासिक ऑटिज्म

(B) एस्पर्जर ऑटिज्म

(C) परवेसिव ऑटिज्म ✅✅

(D) स्पोरेडिक ऑटिज्म

 

  1. निम्न में से ऑटिज्म को जाना जाता है ?

(A) शैशव स्वलीनता

(B) आत्मविमोह

(C) स्वपरायणता

(D) उपरोक्त सभी✅✅

 

  1. बालक या बालिका का वह विकार जो परिवार में किसी के नहीं हैं और ना ही कभी था वह कौन से ऑटिज्म की श्रेणी में आता है ?

(A) क्लासिक ऑटिज्म

(B) एस्पर्जर ऑटिज्म

(C) परवेसिव ऑटिज्म

(D) स्पोरेडिक ऑटिज्म✅✅

 

  1. ऐसा बालक जो सामान्य सामाजिक अंतर क्रिया नहीं कर पा रहा है और उसका व्यवहार असामान्य है तथा संप्रेषणV की कमी है तो उसे कौन सा विकार कहेंगे ?

(A) बुलिमिया

(B) एलोकसानर्सा

(C) दुश्चिंता

(D) ऑटिज्म✅✅

 

  1. बालक या बालिका में ऑटिज्म के लक्षण कितने साल बाद दिखाई देते हैं ?

1  2 साल बाद

2  3 साल बाद✅✅

3  4 साल बाद

4  किसी भी आयु में

 

  1. ऐसी समस्या जो चोट या तंत्रिका तंत्र से प्रभावित हो तो उसका क्या कारण है ?

(A) वंशानुक्रम विकार

(B) पर्यावरणीय विकार

(C) मस्तिष्कीय विकार ✅✅

(D) स्पोरेडिक ऑटिज्म

 

 

   टॉपिक- लेव सिमोनविच वाइगोत्सकी का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त

 

 

  1. वाइगोत्सकी के अनुसार जब एक वयस्क बच्चे के निष्पादन के वर्तमान स्तर को सहयोग द्वारा विस्तारित करता है तो इसे क्या कहते हैं ?

(A) खोजपूर्ण अधिगम

(B) समीपस्थ विकास का क्षेत्र✅✅

(C) पाड

(D) व्यक्ति निष्ठता

 

  1. निम्न में से वाइगोत्सकी से संबंधित है ?

(A) विचार पहले उत्पन्न होता है भाषा बाद में आती है

(B) पहले भाषा आती है बाद में विचार उत्पन्न होता है ✅✅

(C) जिस दिन बालक पैदा होता है तो वह स्वयं ज्ञान लेकर पैदा होता है

(D) संज्ञानात्मक विकास का व्यवस्थित रूप से अध्ययन करने वाला मनोवैज्ञानिक

 

  1. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने बच्चों को ज्ञान के सक्रिय जिज्ञासु के रूप में देखते हुए उनके चिंतन पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषय वस्तु के प्रभाव को महत्व दिया ?

(A) वाटसन

(B) लेव वाइगोत्सकी✅✅

(C) जीन पियाजे

(D) लॉरेंस कोहल बर्ग

 

  1. एक बालिका से जूते पहनना नहीं आ रहा है तब वह अपने भाई से जूते पहनने में मदद मांगती है तो वाइगोत्सकी की कौन सी अवधारणा है ?

(A) MKO

(B) ZP(D)

(C) S(C)(A)FFOL(D)ING✅✅

(D) उपरोक्त सभी

 

  1. वाइगोत्सकी के सिद्धांत में विकास के निम्नलिखित में से कौन से पहलू की उपेक्षा होती है ?

(A) सांस्कृतिक

(B) जैविक✅✅

(C) भाषाई

(D) सामाजिक

 

  1. निम्नलिखित में से कौन सा वाइगोत्सकी के सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत पर आधारित है ?

(A) पारस्परिक शिक्षण✅✅

(B) अंतर्दृष्टि पूर्ण अधिगम

(C) सांस्कृतिक निरपेक्ष संज्ञानात्मक विकास

(D) क्षत्रिय अनुकूलन

 

  1. लेव वाइगोत्सकी के अनुसार अधिगम है ?

(A) एक व्यक्तिगत गतिविधि है

(B) एक निष्क्रिय गतिविधि से

(C) एक अनुबंधित गतिविधि हैं

(D) एक सामाजिक गतिविधि है✅✅

 

  1. लेव वाइगोत्सकी के अनुसार संज्ञानात्मक विकास का मूल कारण है ?

(A) सामाजिक अन्योन्य क्रिया✅✅

(B) मानसिक प्रारूपों का समायोजन

(C) उद्दीपन अनुक्रिया युग्मन

(D) संतुलन

 

  1. वाइगोत्सकी के अनुसार बच्चे सीखते हैं ?

(A) अनुकरण

(B) परिपक्व होने पर

(C) जब पुनर्बलन प्रदान किया जाता है

(D) वयस्कों और सम वयस्को के साथ परस्पर क्रिया से✅✅

 

  1. वाइगोत्सकी के सिद्धांत में अल्पकालिक सहायता किस अवधारणा को बताया गया है ?

(A) ZP(D)

(B) S(C)(A)FFOL(D)ING✅✅

(C) MKO

(D) उपरोक्त सभी

 

  1. वाइगोत्सकी ने ढांचा निर्माण का महत्वपूर्ण औजार माना गया है ?

(A) संवाद ✅✅

(B) लेखन

(C) पठन

(D) उपरोक्त सभी

 

  1. वाइगोत्सकी के अनुसार………?

(A) पहले चिंतन बाद में भाषा

(B) बालक का सतत विकास✅✅

(C) सतत् एवं असतत् विकास

(D) संज्ञानात्मक विकास में स्कीमा कामहत्वपूर्ण योगदान

 

 

  1. पूजा ने जूते पहनना प्रारंभ किया परंतु जूते पहनते समय उस पर जूते के फीते बांधना नहीं आ रहा है तो वह अपने बड़े भाई से जूते के फीते बांधने के लिए कहती है तो यहां पर वाइगोत्सकी की कौन सी अवधारणा है ?

(A) MKO

(B) ZP(D)✅✅

(C) S(C)(A)FFOL(D)ING

(D) उपरोक्त सभी

 

  1. वाइगोत्सकी की पुस्तक……..?

(A)  Thought (A)n(D) L(A)ngu(A)ge

(B) Min(D) In So(C)iety

(C) (A) और (B)✅✅

(D) Prin(C)ip(A)l Le(A)rning

 

  1. स्कैफोल्डिंग शब्द की विस्तृत व्याख्या करने वाला मनोवैज्ञानिक वाइगोत्सकी था परंतु स्कैफोल्डिंग शब्द को देने वाला प्रथम मनोवैज्ञानिक निम्न में से कौन सा है ?

(A) वाइगोत्सकी

(B) जीन पियाजे

(C) जेरोम ब्रूनर ✅✅

(D) इरिक्सन

 

 

टॉपिक -जिन पियाजे

  1. 3 वर्ष का बालक कहता है कि आज सूरज क्रोधित है जीन पियाजे के अनुसार यह किसका उदाहरण है ?

(1) एनिमिजम✅✅

(2) संगठन

(3) आलोचना

(4) कोई नहीं

  1. स्कीमा का अर्थ होता है।

(1) खंडन क्रियाविधि

(2) अधिगम विधि

(3) शारीरिक प्रतिवाद क्रियाविधि

(4) लंबे समय की यादाश्त में सूचना के संगठित पैकेटसका एकत्रित होना✅✅

 

  1. मानसिक संरचनाएं जो चिंतन के निर्माण प्रखंड हैं जिन पियाजे ने इसके लिए किस शब्द का प्रयोग किया है ?

(1) समायोजन

(2) आत्मसात करण

(3) पुनर्बलन

(4) स्कीमा✅✅

 

  1. निम्नलिखित में से पियाजे के अनुसार बौद्धिक का निर्धारक तत्व नहीं है ?

(1) अनुभव

(2) संतुलित करण

(3) सामाजिक संरचना✅✅

(4) समंजन

 

  1. अपने आसपास के वातावरण के साथ सामंजस्य बैठाने की क्षमता से बुद्धिमता का संबंध जोड़ने वाला मनोवैज्ञानिक था ?

(1) जीन पियाजे✅✅

(2) पावलव

(3) स्किनर

(4) हावर्ड गार्डनर

 

  1. निर्जीव वस्तुओं को सजीव गुण देने वाली प्रकृति को क्या नाम दिया ?

(1) केंद्रीय करण

(2) कल्पना

(3) सजीव चिंतन✅✅

(4) कोई नहीं

 

  1. पियाजे के अनुसार पूर्व संक्रियात्मक अवस्था की विशेषता क्या है ?

(1) प्रतिमूर्ति निर्माण✅✅

(2) प्रतीकात्मक प्रक्रिया

(3) तार्किक चिंतन

(4) परिकल्पना

 

  1. निम्नलिखित में से किसे संज्ञानात्मक प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है ?

(1) चिंतन

(2) प्रत्यक्षण

(3) परिपक्वता✅✅

(4) स्मृति

 

  1. श्याम अपनी नजर और इच्छा के अनुसार दुनिया को देखता है तो दूसरों के नजरिए की सराहना करने में सक्षम नहीं है जिन पियाजे के अनुसार श्याम की स्थिति को कहा जा सकता है ?

(1) आत्म केंद्रीयतता✅✅

(2) विकेंद्रण

(3) जीववाद

(4) सरंक्षण

 

  1. किस अवस्था में मौखिक भाषा का सर्वाधिक विकास होता है ?

(1) संवेदी पेशीय अवस्था

(2) प्राक् संक्रियात्मक अवस्था✅✅

(3) मूर्तसंक्रियात्मक अवस्था

(4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

 

  1. जीन पियाजे में अपने संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत में किस पर प्रयोग नहीं किया ?

(1)लॉरेंट

(2)ल्यूसीन

(3)जैकलिन

(4)रोमोनीस✅✅

 

  1. निम्नलिखित में से जीन पियाजे के सिद्धांत में कौन सा तथ्य सम्मिलित नहीं है ?

(1) जीन पियाजे ने छोटे बच्चे को छोटे वैज्ञानिक कहा है

(2) यह सिद्धांत निम्न में से उच्च स्तर तक चलता है

(3) यह सिद्धांत सतत एवं ऐसा तत्व है

(4) यह सिद्धांत अवरोही क्रम में चलेगा✅✅

 

  1. स्कीमा मे जो संशोधित किया जाता है उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(1) समायोजन✅✅

(2) सन्तुलिकरण

(3) आत्मकेंद्रित

(4) सम्मिलन

 

  1. जीन पियाजे ने जादुई चिंतन किस अवस्था को कहा है ?

(1) संवेदी पेशीय अवस्था

(2) अंतरदेशीय अवस्था ✅✅

(3) मूर्तसंक्रियात्मक अवस्था

(4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

  1. चिंतन व तर्क का क्रमबद्ध होना किस अवस्था को प्रभावित करता है ?

(1) संवेदी पेशीय अवस्था

(2) अंतरदेशीय अवस्था

(3) मूर्तसंक्रियात्मक अवस्था ✅✅

(4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

 

 

      टॉपिक-जेरोम ब्रूनर का निर्मितवाद सिद्धांत

 

1 जेरोम ब्रूनर ने संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाएं बताई?

(A)  2

(B)  3✅✅

(C)  4

(D)  1

2 आयु के किसी भी  पड़ाव पर बालकों को कुछ भी सिखाया जा सकता है ।यह कथन किसका है?

(A)  वाटसन

(B) कॉल रोजर्स

(C) जेरोम ब्रूनर✅✅

(D)  जिन पियाजे

 

  1. जिसे मैं करता हूं समझ जाता हूं यह उदाहरण कौन सी अवस्था को प्रभावित करता है….

(A) सांकेतिक अवस्था

(B). सक्रियता अवस्था✅✅

(C). प्रतिमा अवस्था

(D) औपचारिक अवस्था

 

  1. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने अपना सिद्धांत जीन पियाजे को आधार बनाकर प्रस्तुत किया ?

(A) जेरोम ब्रूनर✅✅

(B). वाटसन

(C). स्किनर

(D). कोहलर

 

  1. जो मैं देखता हूं याद हो जाता है यह उदाहरण कौन सी अवस्था को प्रभावित करता है?

(A)  सांकेतिक अवस्था

(B). सक्रियता अवस्था

(C). प्रतिमा अवस्था✅✅

(D) औपचारिक अवस्था

 

  1. जो मैं सुनता हूं भूल जाता हूं यह उदाहरण किस अवस्था को प्रभावित करता है?

(A) सांकेतिक अवस्था✅✅

(B). सक्रियता अवस्था

(C). प्रतिमा अवस्था

(D) औपचारिक अवस्था

 

7, किस अवस्था में बालक अपनी अनुभूतियों को व्यक्त करता है ?

(A) सांकेतिक अवस्था✅✅

(B). सक्रियता अवस्था

(C). प्रतिमा अवस्था

(D) औपचारिक अवस्था

 

  1. आधुनिक संज्ञानात्मक सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है?

(A) जेरोम ब्रूनर✅✅

(B) जीन पियाजे

(C) कोहलर

(D) वाइगोत्सकी

 

  1. H2O=जल , या $#@% इस तरह से कोई समीकरण किस अवस्थानको दर्शाते हैं?

(A) सांकेतिक अवस्था✅✅

(B). सक्रियता अवस्था

(C). प्रतिमा अवस्था

(D) औपचारिक अवस्था

 

  1. बोतल देखकर बालक का मुंह चलाना यह उदाहरण ब्रूनर की किस अवस्था को प्रभावित करता है ?

(A) सांकेतिक अवस्था

(B). सक्रियता अवस्था✅✅

(C). प्रतिमा अवस्था

(D) औपचारिक अवस्था

 

  1. विधि निर्माण की अवस्था किस अवस्था को करते हैं ?

(A) सांकेतिक अवस्था

(B). सक्रियता अवस्था✅✅

(C). प्रतिमा अवस्था

(D) औपचारिक अवस्था

 

  1. बालक नग्न बंदर की तरह नहीं है, बल्कि बालक संस्कृति युक्त होता है , यह कथन किसका है ?

(A) जेरोम ब्रूनर✅✅

(B) जीन पियाजे

(C) कोहलर

(D) वाइगोत्सकी

 

  1. अमूर्त रूप से चिंतन करने की क्षमता की व्याख्या कौन सी अवस्था करती है ?

(A) सांकेतिक अवस्था✅✅

(B). सक्रियता अवस्था

(C). प्रतिमा अवस्था

(D) औपचारिक अवस्था

 

  1. ब्रूनर ने सर्वाधिक किस पर बल दिया ?

(A) चिंतन

(B) भाषा

(C) शिक्षा✅✅

(D) स्कीमा

 

  1. निम्न में से ब्रूनर का कौन सा कथन सत्य है ?

(A) बालक ज्ञान का निर्माण स्वयं करता है

(B) बालक स्वयं ज्ञान लेकर पैदा होता है ✅✅

(C) बालक सामाजिक अंतर क्रिया करके ज्ञान सीखता है

(D) बालक लक्ष्य को देखकर अभिप्रेरित होता है

 

 टॉपिक-प्रयास और भूल का सिद्धांत

  1. यदि सीखने की किसी क्रिया को बार-बार दोहराया जाता है एवं वह प्रभावपूर्ण और स्थाई बन जाता है यह थार्नडाइक के किस नियम से संबंधित है ?

(A) अभ्यास का नियम ✅✅

(B) प्रभाव का नियम

(C) तत्परता का नियम

(D) अनुप्रयोग का नियम

 

  1. बिल्ली ने अंत में तमाम गलत प्रयत्नों को छोड़कर सही प्रयत्न करना सीख लिया और वह बिना किसी त्रुटि के पहले ही प्रयास में दरवाजा खोलना सीख गई थार्नडाइक इसके लिए कौन से शब्द का प्रयोग किया है ?

(A) संयोजन

(B) लक्ष्य

3 स्थिरता✅✅

4 सम्बधन

  1. थार्नडाइक के अनुसार कितने वर्ष के बालक प्राय अर्द्धस्वप्नों की दशा में रहते है?
  2. 1-2 वर्ष के बालक
  3. 3-6 वर्ष के बालक ✅✅
  4. 5 वर्ष के बालक
  5. 4-5 वर्ष के बालक

 

  1. मैक्डुगल ने सफ़ेद चूहों पर परीक्षण किया , जिस रास्ते में चूहों को बिजली का धक्का लगा, उस रास्ते में चूहों ने जाना छोड़ दिया ? थार्नडाइक के किस नियम पर आधारित है?
  2. अभ्यास का नियम
  3. प्रभाव का नियम ✅✅
  4. तत्परता का नियम
  5. समस्या समाधान का नियम

 

  1. प्रयास एवं त्रुटि में किसी कार्य को करने के लिए अनेक प्रयत्न करने पड़ते हैं जिसमें अधिकांश गलत होते हैं कथन है ?
  2. क्रो एंड क्रो
  3. सिगमंड फ्रायड
  4. थार्नडाइक
  5. वुडवर्थ✅✅

 

 

  1. लगभग आधी शताब्दी तक संबंध बाद का विद्यालय के अभ्यास में प्रमुख स्थान था पर अब इसे अन्य सिद्धांतों की रोशनी में सुधारा जा रहा है यह कथन है ?
  2. सिगमंड फ्रायड
  3. थार्नडाइक
  4. वुडवर्थ
  5. स्किनर✅✅

 

  1. थार्नडाइक के अधिगम सिद्धांत में बिल्ली द्वारा अपनाया गया सोपान है ?
  2. लक्ष्य – चालक- लक्ष्य प्राप्ति में बाधा- उलटे सीधे प्रयत्न
  3. लक्ष्य प्राप्ति में बाधा – उलटे सीधे प्रयत्न – लक्ष्य -चालक
  4. चालक – लक्ष्य – लक्ष्य प्राप्ति में बाधा – उलटे सीधे प्रयत्न ✅✅
  5. कोई नही

 

  1. गणित, विज्ञान तथा समाजशास्त्र जैसे गंभीर चिंतन वाले विषयों को सिखाने में प्रयास और त्रुटि का सिद्धांत उपयोगी है थार्नडाइक के सिद्धांत का समर्थन किसने किया ?
  2. क्रो एंड क्रो ✅✅
  3. सिगमंड फ्रायड
  4. स्किनर
  5. वुडवर्थ

 

9 थार्नडाइक को माना गया है ?

(A) समबंधन का जनक ✅✅

(B) अनुबंधन का जनक

(C) क्रियात्मक अनुभव का जनक (D) अनुकरण अनुप्रिया का जनक

 

  1. थार्नडाइक के सिद्धांत का सबसे बड़ा दोष क्या है ?

(A) बड़े तथा मंदबुद्धि वालों को के लिए उपयोगी नहीं है

(B) गणित विज्ञान विषय को सीखने में उपयोगी नहीं है

(C)  भाषा में शुद्ध उच्चारण का विकास नहीं करता है

(D) यांत्रिकता पर बल देता है✅✅

 

11 गले में टाई बांधना किस नियम को प्रभावित करता है ?

(A) प्रभाव का नियम

(B) अभ्यास का नियम ✅✅

(C) मनोवृति का नियम

(D) बहु प्रतिक्रिया का नियम

 

  1. संयोजन का क्या होता है ?

(A)  बिल्ली को अचानक सफलता मिलना✅✅

(B)  बिल्ली को योजनाबद्ध तरीके से सफलता मिलना

(C)  बिल्ली को अभ्यास के माध्यम से सफलता मिलना

(D)  बिल्ली को बहु प्रतिक्रिया करके सफलता मिलना

 

  1. एक चोर अनेक चाबियों के माध्यम से ताला खोलने का प्रयास करता है तो थार्नडाइक का कौन सा नियम  होगा ?

(A) अभ्यास का नियम

(B) प्रभाव का नियम

(C) बहु प्रतिक्रिया का नियम ✅✅

(D)  तत्परता का नियम

 

  1. हमारी क्रिकेट की टीम सदैव विजेता रही है लेकिन परीक्षा पास होने के कारण टीम को हारना पड़ा यह कथन कौनसे नियम को दर्शाता है ?

(A) अभ्यास का नियम✅✅

(B) प्रभाव का नियम

(C) बहु प्रतिक्रिया का नियम

(D)  तत्परता का नियम

 

  1. किस नियम को हर्ष एवं दुःख का नियम कहा गया है ?

(A) अभ्यास का नियम

(B) प्रभाव का नियम ✅✅

(C) बहु प्रतिक्रिया का नियम

(D)  तत्परता का नियम

 

टॉपिक- शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत

  1. पावलव ने निम्न में से अपने सिद्धांत में किस पर सर्वाधिक बल दिया है ?

(A) अच्छी आदत ✅✅

(B) बुरी आदत

(C) आदत

(D) अभ्यास

 

  1. एक अधिगमित प्रक्रिया का क्रमिक लुप्त होना कहलाता है ?

(A) विलोपन✅✅

(B) सामान्य करण

(C) विभेदन

(D) अनुबंधन

 

  1. अनुबंधन स्थापित होने के बाद यदि बार-बार मात्र अनुबंधित उद्दीपक ही उपस्थित किए जाने पर अंततोगत्वा अनुबंधित अनुक्रिया का बंद हो जाना कहलाता है ?

(A) बाहरी अवरोध

(B) विलंब अवरोध

(C) विलोप✅✅

(D) अनुबंधित अवरोध

 

  1. बुरी आदतों को सुधारा जा सकता है ?

(A) डांट कर

(B) दोषारोपण द्वारा

(C) अनुबंधन द्वारा✅✅

(D) इनमें से सभी

 

  1. आप अपने जूते एक रेख पर रखते हैं ।उस रेख को उस स्थान से हटा दिया जाता है फिर भी आप जूते रखने उसी स्थान पर जाते हैं जहां पर पहले रेख रखी थी।ऐसा होने का कारण है ?

(A) पुनर्बलन

(B) अंतर्दृष्टि

(C) अनुबंधन✅✅

(D) भूल

 

  1. क्लासिकल अनुबंधन में भोजन के प्रति लार की अनुक्रिया हैं ?

(A) यू.सी.एस.

(B) सी .आर.

(C) सी.एस.

(D) यू.सी.आर.✅✅

 

  1. एक बच्चा किसी डॉक्टर को देखने पर ही भयभीत हो जाता है क्योंकि उसके पूर्व के अनुभव में डॉक्टर के इंजेक्शन की सुई दिए जाने से संबंध है, यह उदाहरण है ?

(A) क्रिया प्रसूत अनुबंधन का

(B) प्राचीन अनुबंधन का✅✅

(C) प्रयास एवं त्रुटि का

(D) सामाजिक अधिगम का

 

  1. अनुबंधन की क्रिया में प्रथम सोपान निम्नलिखित में से कौन सा है ?

(A) उत्तेजना✅✅

(B) आवृत्ति

(C) सामान्य करण

(D) कोई नहीं

 

  1. अधिगम में विलुप्त होना परिणाम है ?

(A) अवरोध

(B) पुनर्बलन का अभाव✅✅

(C) तनाव

(D) दमन

 

  1. निम्नलिखित में से किस को अधिगम सिद्धांत पर अग्रणी कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया ?

(A) आरएम गेने

(B) ब्रूनर

(C) लेव वाइगोत्सकी

(D) इवान पावलव✅✅

 

11.अनुबंधन होने के लिए घटनाओं का उपयुक्त क्रम इस प्रकार हैं ?

(A) u(C)_ur_(C)r

(B) (C)s_(C)r_ur

(C) (C)s_us_(C)r✅✅

(D) ur_us_(C)s

 

  1. निम्न में से कौन सा उदाहरण पावलक के सिद्धांत से संबंधित नहीं है ?

(A) हाबू के कहने पर बालक का डरना

(B) स्विच के ओन करने पर बालक का जगना

(C) बिजूके को देखकर पशु का भागना

(D) आम के पेड़ को देखकर बालक का पत्थर मारना✅✅

  1. पावलक के सिद्धांत को निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने स्पष्टीकरण किया ?

(A) वाटसन ✅✅

(B) स्कीनर

(C) कलार्क हल

(D) कोहकर

 

  1. किसी अनुभव के कारण किसी व्यवहार को करते हैं और वह अनुभव हमारा होता है तो कहलाता है ?

(A) बंध✅✅

(B) अनुबंध

(C) संयोजन

(D) पुनर्बलन

 

  1. पावलक ने शिक्षा के क्षेत्र में किस अधिगम को महत्वपूर्ण माना है ?

(A) संकेत अधिगम ✅✅

(B) श्रंखला अधिगम

(C) प्रतिमा अधिगम

(D) नियम अधिगम

विशिष्ट बालक का अर्थ और प्रकार प्रश्न – उत्तर | Meaning and Definition of Exceptional Children in Hindi

विशिष्ट बालक का अर्थ और प्रकार प्रश्न – उत्तर विशिष्ट बालक के प्रकार pdf | विशिष्ट बालक की शिक्षा व्यवस्था | विशिष्ट बालक की प्रकृति | विशिष्ट बालकों की शिक्षा  | विशिष्ट बालकों की शिक्षा से संबंधित संवैधानिक प्रावधान |विशिष्ट बालक किसे कहते हैं?  | विशिष्ट बालक in english | विशिष्ट बालकों के लिए सरकारी नीतियां विशिष्ट बालक की प्रस्तावना | विशेष […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 10

शिक्षा मनोविज्ञान और बाल विकास के 1500 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर सीरिज – मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – बुद्धि (Intelligence) से संबंधित 50 + प्रश्न – उत्तर  टॉपिक- बुद्धि इस में  बुद्धि लब्धि प्रश्न, बुद्धि के सिद्धांत in Hindi, बुद्धि लब्धि के प्रश्न उत्तर, मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर. बुद्धि परीक्षण सवाल और जवाब. बुद्धि परीक्षण के प्रकार, बुद्धि लब्धि की अवधारणा किसने दी के बारे में […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 9

शिक्षा मनोविज्ञान एवं बाल विकास प्रश्नोत्तर Personality Question – व्यक्तित्व से सम्बन्धित top 100+ प्रश्न उत्तर  1. रोर्शा परीक्षण में व्यक्तियों व पशुओं की आकृति बताने वाला होता है- A. संवेदनशील B. अंतर्मुखी C. तीव्र बुद्धि D. अस्थिर उत्तर – B. अंतर्मुखी✅ 2. व्यक्तित्व के कारकों पर आधारित 32 पी.एफ. प्रश्नावली किसने बनाई ? A. […]

0 comments

Psychology Test – 1

By the participating in this test series you will improved your knowledge and get good score in Rajasthan REET/RTET exam 2020. In this Online  मनोविज्ञान टेस्ट 1, we have included important Psychology Questions with answers. इस टेस्ट सीरीज़ में भाग लेने से आप अपने ज्ञान में सुधार करेंगे और राजस्थान REET/RTET परीक्षा 2020 में अच्छे […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 8

Motivation Multiple Choice Questions शिक्षा मनोविज्ञान – अभिप्रेरणा   प्रश्न – 1. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार के लक्षण है? (A) दिवास्वप्नन (B) भग्नाशाए (C) कूसमायोजन (D) उत्सुकता उत्तर – (D) उत्सुकता✅ प्रश्न – 2. अभिप्रेरणा का वह सिद्धांत जो कि संकल्प शक्ति पर बल देता है (A) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत (B) एच्छिक सिद्धांत (C) शारीरिक सिद्धांत […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 7 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 7  Topic – संवेगात्मक सिद्धांत -मैगडुगल प्रश्न – 1. निम्नलिखित में से संवेग से संबंधित कौन सा तत्व सम्मिलित नहीं है– (A) संवेग में तीव्रता पाई जाती है लेकिन तीव्रता की मात्रा में अंतर होता है (B) संवेग के साथ कोई ना कोई मूल प्रवृत्ति अथवा मूलभूत आवश्यकता जुड़ी रहती है (C) […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 6 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 6 Part – 1. इरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत Part – 2. सम्पूर्ण अधिगम Part – 3. सिग्मंड फ्रायड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत प्रश्न – 1. किस अवस्था में बालक में सामर्थ्यता नामक मनोसामाजिक गुण विकसित होता है– (A) जननात्मकता बनाव स्थिरता (B) परिश्रम बनाव हीनता (C) पहचान बनाव संभ्रम (D) पहल बनाव ग्लानि […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 5

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 5  Part – 1. अधिगम परिभाषा और विशेषताए Part – 3. अधिगम के प्रकार और सोपान Part – 2. अधिगम स्थानांतरण प्रश्न – 1. अनुभवों के कारण व्यवहार में होने वाले अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन को कहा जाता है? 1 संवेग 2 अधिगम 3 स्मृति 4 अभिप्रेरणा उत्तर – 2 अधिगम✅ प्रश्न – […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 4 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 4  Part – 1. कर्ट लेविन और टालमैन अधिगम का सिद्धांत Part – 2. अधिगम विशेष Part – 3. अधिगम का पठार और वक्र   प्रश्न – 1. टोलमैंन ने प्रयोग किया? (A) चूहे व बंदर पर (B) बिल्ली (C) कुत्ता (D) कबूतर प्रश्न – 2. टोलमैन का सिद्धांत बल देता है? […]

0 comments

 मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 3 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 3 Part – 1. पुनर्बलन का सिद्धांत -क्लार्क हल- Part – 2. रॉबर्ट गैने का अधिगम सिद्धांत- Part – 3. अल्बर्ट वॉन्डूरा और एडविन गुथरी का सिद्धांत प्रश्न – 1. इनमें से कौन सा सिद्धांत हल द्वारा नहीं दिया ? (A) सबलीकरण का सिद्धांत (B) यथार्थ अधिगम का सिद्धांत (C) सतत अधिगम का […]

0 comments

मनोविज्ञान क्विज

टॉपिक – शैशव स्वलीनता(ऑटिज्म)

1 . ऑटिज्म शब्द को देने वाला मनोवैज्ञानिक——?
(A) अजरीन
(B) गॉल्टन
(C) लियो कैनर✅✅
(D) आयलोंन

मानसिक विकास का महत्वपूर्ण विकार——कहलाता है ?
(A) अवधान विकार
(B) मानासिक विकार
(C) संज्ञानात्मक विकार
(D) विकात्मक विकार✅✅

ऑटिज्म है
(A) जन्मजात ✅✅
(B) बाह्य
(C) जन्मजात एवं बाह्य
(D) उपरोक्त में से कोई नही

विश्व ऑटिज्म दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 मार्च
(B) 2 अप्रैल ✅✅
(C) 2 मई
(D) 2 जून

ऑटिज्म को राष्ट्रीय न्याय अधिनियम1999…….शामिल किया गया ?
(A) विकलांगता में✅✅
(B) अनुवांशिकता में
(C) व्यक्तिगत विभिन्नता मे
(D) अधिगम अक्षमता मे

निम्नलिखित में से ऑटिज्म के लक्षण है ?
(A) तंत्रिका तंत्र पर विकार
(B) मस्तिष्क पर प्रभाव
(C) भावात्मक प्रभाव
(D) उपरोक्त सभी✅✅

ऑटिज्म के कितने रूप होते हैं ?
(A) 5
(B) 3✅✅
(C) 2
(D) 4

जिस बालक या बालिका में संप्रेषण क्षमता कम होती है वह कौन सा ऑटिज्म है ?
(A) क्लासिक ऑटिज्म✅✅
(B) एस्पर्जर ऑटिज्म
(C) परवेसिव ऑटिज्म
(D) स्पोरेडिक ऑटिज्म

जिस बालक या बालिका का सामाजिक व्यवहार कमजोर है वह कौन से ऑटिज्म की श्रेणी में आता है ?
(A) क्लासिक ऑटिज्म
(B) एस्पर्जर ऑटिज्म ✅✅
(C) परवेसिव ऑटिज्म
(D) स्पोरेडिक ऑटिज्म

जिस बालक या बालिका का सम्प्रेषण और सामाजिक व्यवहार कमजोर है वह कौन से ऑटिज्म की श्रेणी में आता है ?
(A) क्लासिक ऑटिज्म
(B) एस्पर्जर ऑटिज्म
(C) परवेसिव ऑटिज्म ✅✅
(D) स्पोरेडिक ऑटिज्म

निम्न में से ऑटिज्म को जाना जाता है ?
(A) शैशव स्वलीनता
(B) आत्मविमोह
(C) स्वपरायणता
(D) उपरोक्त सभी✅✅

बालक या बालिका का वह विकार जो परिवार में किसी के नहीं हैं और ना ही कभी था वह कौन से ऑटिज्म की श्रेणी में आता है ?
(A) क्लासिक ऑटिज्म
(B) एस्पर्जर ऑटिज्म
(C) परवेसिव ऑटिज्म
(D) स्पोरेडिक ऑटिज्म✅✅

ऐसा बालक जो सामान्य सामाजिक अंतर क्रिया नहीं कर पा रहा है और उसका व्यवहार असामान्य है तथा संप्रेषणV की कमी है तो उसे कौन सा विकार कहेंगे ?
(A) बुलिमिया
(B) एलोकसानर्सा
(C) दुश्चिंता
(D) ऑटिज्म✅✅

बालक या बालिका में ऑटिज्म के लक्षण कितने साल बाद दिखाई देते हैं ?
1 2 साल बाद
2 3 साल बाद✅✅
3 4 साल बाद
4 किसी भी आयु में

ऐसी समस्या जो चोट या तंत्रिका तंत्र से प्रभावित हो तो उसका क्या कारण है ?
(A) वंशानुक्रम विकार
(B) पर्यावरणीय विकार
(C) मस्तिष्कीय विकार ✅✅
(D) स्पोरेडिक ऑटिज्म

टॉपिक- लेव सिमोनविच वाइगोत्सकी का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त

वाइगोत्सकी के अनुसार जब एक वयस्क बच्चे के निष्पादन के वर्तमान स्तर को सहयोग द्वारा विस्तारित करता है तो इसे क्या कहते हैं ?
(A) खोजपूर्ण अधिगम
(B) समीपस्थ विकास का क्षेत्र✅✅
(C) पाड
(D) व्यक्ति निष्ठता

निम्न में से वाइगोत्सकी से संबंधित है ?
(A) विचार पहले उत्पन्न होता है भाषा बाद में आती है
(B) पहले भाषा आती है बाद में विचार उत्पन्न होता है ✅✅
(C) जिस दिन बालक पैदा होता है तो वह स्वयं ज्ञान लेकर पैदा होता है
(D) संज्ञानात्मक विकास का व्यवस्थित रूप से अध्ययन करने वाला मनोवैज्ञानिक

निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने बच्चों को ज्ञान के सक्रिय जिज्ञासु के रूप में देखते हुए उनके चिंतन पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषय वस्तु के प्रभाव को महत्व दिया ?
(A) वाटसन
(B) लेव वाइगोत्सकी✅✅
(C) जीन पियाजे
(D) लॉरेंस कोहल बर्ग

एक बालिका से जूते पहनना नहीं आ रहा है तब वह अपने भाई से जूते पहनने में मदद मांगती है तो वाइगोत्सकी की कौन सी अवधारणा है ?
(A) MKO
(B) ZP(D)
(C) S(C)(A)FFOL(D)ING✅✅
(D) उपरोक्त सभी

वाइगोत्सकी के सिद्धांत में विकास के निम्नलिखित में से कौन से पहलू की उपेक्षा होती है ?
(A) सांस्कृतिक
(B) जैविक✅✅
(C) भाषाई
(D) सामाजिक

निम्नलिखित में से कौन सा वाइगोत्सकी के सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत पर आधारित है ?
(A) पारस्परिक शिक्षण✅✅
(B) अंतर्दृष्टि पूर्ण अधिगम
(C) सांस्कृतिक निरपेक्ष संज्ञानात्मक विकास
(D) क्षत्रिय अनुकूलन

लेव वाइगोत्सकी के अनुसार अधिगम है ?
(A) एक व्यक्तिगत गतिविधि है
(B) एक निष्क्रिय गतिविधि से
(C) एक अनुबंधित गतिविधि हैं
(D) एक सामाजिक गतिविधि है✅✅

लेव वाइगोत्सकी के अनुसार संज्ञानात्मक विकास का मूल कारण है ?
(A) सामाजिक अन्योन्य क्रिया✅✅
(B) मानसिक प्रारूपों का समायोजन
(C) उद्दीपन अनुक्रिया युग्मन
(D) संतुलन

वाइगोत्सकी के अनुसार बच्चे सीखते हैं ?
(A) अनुकरण
(B) परिपक्व होने पर
(C) जब पुनर्बलन प्रदान किया जाता है
(D) वयस्कों और सम वयस्को के साथ परस्पर क्रिया से✅✅

वाइगोत्सकी के सिद्धांत में अल्पकालिक सहायता किस अवधारणा को बताया गया है ?
(A) ZP(D)
(B) S(C)(A)FFOL(D)ING✅✅
(C) MKO
(D) उपरोक्त सभी

वाइगोत्सकी ने ढांचा निर्माण का महत्वपूर्ण औजार माना गया है ?
(A) संवाद ✅✅
(B) लेखन
(C) पठन
(D) उपरोक्त सभी

वाइगोत्सकी के अनुसार………?
(A) पहले चिंतन बाद में भाषा
(B) बालक का सतत विकास✅✅
(C) सतत् एवं असतत् विकास
(D) संज्ञानात्मक विकास में स्कीमा कामहत्वपूर्ण योगदान

पूजा ने जूते पहनना प्रारंभ किया परंतु जूते पहनते समय उस पर जूते के फीते बांधना नहीं आ रहा है तो वह अपने बड़े भाई से जूते के फीते बांधने के लिए कहती है तो यहां पर वाइगोत्सकी की कौन सी अवधारणा है ?
(A) MKO
(B) ZP(D)✅✅
(C) S(C)(A)FFOL(D)ING
(D) उपरोक्त सभ

वाइगोत्सकी की पुस्तक……..?
(A) Thought (A)n(D) L(A)ngu(A)ge
(B) Min(D) In So(C)iety
(C) (A) और (B)✅✅
(D) Prin(C)ip(A)l Le(A)rning

स्कैफोल्डिंग शब्द की विस्तृत व्याख्या करने वाला मनोवैज्ञानिक वाइगोत्सकी था परंतु स्कैफोल्डिंग शब्द को देने वाला प्रथम मनोवैज्ञानिक निम्न में से कौन सा है ?
(A) वाइगोत्सकी
(B) जीन पियाजे
(C) जेरोम ब्रूनर ✅✅
(D) इरिक्सन

टॉपिक -जिन पियाजे

3 वर्ष का बालक कहता है कि आज सूरज क्रोधित है जीन पियाजे के अनुसार यह किसका उदाहरण है ?
(1) एनिमिजम✅✅
(2) संगठन
(3) आलोचना
(4) कोई नहीं
स्कीमा का अर्थ होता है।
(1) खंडन क्रियाविधि
(2) अधिगम विधि
(3) शारीरिक प्रतिवाद क्रियाविधि
(4) लंबे समय की यादाश्त में सूचना के संगठित पैकेटसका एकत्रित होना✅✅

मानसिक संरचनाएं जो चिंतन के निर्माण प्रखंड हैं जिन पियाजे ने इसके लिए किस शब्द का प्रयोग किया है ?
(1) समायोजन
(2) आत्मसात करण
(3) पुनर्बलन
(4) स्कीमा✅✅

निम्नलिखित में से पियाजे के अनुसार बौद्धिक का निर्धारक तत्व नहीं है ?
(1) अनुभव
(2) संतुलित करण
(3) सामाजिक संरचना✅✅
(4) समंजन

अपने आसपास के वातावरण के साथ सामंजस्य बैठाने की क्षमता से बुद्धिमता का संबंध जोड़ने वाला मनोवैज्ञानिक था ?
(1) जीन पियाजे✅✅
(2) पावलव
(3) स्किनर
(4) हावर्ड गार्डनर

निर्जीव वस्तुओं को सजीव गुण देने वाली प्रकृति को क्या नाम दिया ?
(1) केंद्रीय करण
(2) कल्पना
(3) सजीव चिंतन✅✅
(4) कोई नहीं

पियाजे के अनुसार पूर्व संक्रियात्मक अवस्था की विशेषता क्या है ?
(1) प्रतिमूर्ति निर्माण✅✅
(2) प्रतीकात्मक प्रक्रिया
(3) तार्किक चिंतन
(4) परिकल्पना

निम्नलिखित में से किसे संज्ञानात्मक प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है ?
(1) चिंतन
(2) प्रत्यक्षण
(3) परिपक्वता✅✅
(4) स्मृति

श्याम अपनी नजर और इच्छा के अनुसार दुनिया को देखता है तो दूसरों के नजरिए की सराहना करने में सक्षम नहीं है जिन पियाजे के अनुसार श्याम की स्थिति को कहा जा सकता है ?
(1) आत्म केंद्रीयतता✅✅
(2) विकेंद्रण
(3) जीववाद
(4) सरंक्षण

किस अवस्था में मौखिक भाषा का सर्वाधिक विकास होता है ?
(1) संवेदी पेशीय अवस्था
(2) प्राक् संक्रियात्मक अवस्था✅✅
(3) मूर्तसंक्रियात्मक अवस्था
(4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

जीन पियाजे में अपने संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत में किस पर प्रयोग नहीं किया ?
(1)लॉरेंट
(2)ल्यूसीन
(3)जैकलिन
(4)रोमोनीस✅✅

निम्नलिखित में से जीन पियाजे के सिद्धांत में कौन सा तथ्य सम्मिलित नहीं है ?
(1) जीन पियाजे ने छोटे बच्चे को छोटे वैज्ञानिक कहा है
(2) यह सिद्धांत निम्न में से उच्च स्तर तक चलता है
(3) यह सिद्धांत सतत एवं ऐसा तत्व है
(4) यह सिद्धांत अवरोही क्रम में चलेगा✅✅

स्कीमा मे जो संशोधित किया जाता है उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(1) समायोजन✅✅
(2) सन्तुलिकरण
(3) आत्मकेंद्रित
(4) सम्मिलन

जीन पियाजे ने जादुई चिंतन किस अवस्था को कहा है ?
(1) संवेदी पेशीय अवस्था
(2) अंतरदेशीय अवस्था ✅✅
(3) मूर्तसंक्रियात्मक अवस्था
(4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

चिंतन व तर्क का क्रमबद्ध होना किस अवस्था को प्रभावित करता है ?
(1) संवेदी पेशीय अवस्था
(2) अंतरदेशीय अवस्था
(3) मूर्तसंक्रियात्मक अवस्था ✅✅
(4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

टॉपिक-जेरोम ब्रूनर का निर्मितवाद सिद्धांत

1 जेरोम ब्रूनर ने संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाएं बताई?
(A) 2
(B) 3✅✅
(C) 4
(D) 1
2 आयु के किसी भी पड़ाव पर बालकों को कुछ भी सिखाया जा सकता है ।यह कथन किसका है?
(A) वाटसन
(B) कॉल रोजर्स
(C) जेरोम ब्रूनर✅✅
(D) जिन पियाजे

जिसे मैं करता हूं समझ जाता हूं यह उदाहरण कौन सी अवस्था को प्रभावित करता है….
(A) सांकेतिक अवस्था
(B). सक्रियता अवस्था✅✅
(C). प्रतिमा अवस्था
(D) औपचारिक अवस्था

निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने अपना सिद्धांत जीन पियाजे को आधार बनाकर प्रस्तुत किया ?
(A) जेरोम ब्रूनर✅✅
(B). वाटसन
(C). स्किनर
(D). कोहलर

जो मैं देखता हूं याद हो जाता है यह उदाहरण कौन सी अवस्था को प्रभावित करता है?
(A) सांकेतिक अवस्था
(B). सक्रियता अवस्था
(C). प्रतिमा अवस्था✅✅
(D) औपचारिक अवस्था

जो मैं सुनता हूं भूल जाता हूं यह उदाहरण किस अवस्था को प्रभावित करता है?
(A) सांकेतिक अवस्था✅✅
(B). सक्रियता अवस्था
(C). प्रतिमा अवस्था
(D) औपचारिक अवस्था

7, किस अवस्था में बालक अपनी अनुभूतियों को व्यक्त करता है ?
(A) सांकेतिक अवस्था✅✅
(B). सक्रियता अवस्था
(C). प्रतिमा अवस्था
(D) औपचारिक अवस्था

आधुनिक संज्ञानात्मक सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है?
(A) जेरोम ब्रूनर✅✅
(B) जीन पियाजे
(C) कोहलर
(D) वाइगोत्सकी

H2O=जल , या $#@% इस तरह से कोई समीकरण किस अवस्थानको दर्शाते हैं?
(A) सांकेतिक अवस्था✅✅
(B). सक्रियता अवस्था
(C). प्रतिमा अवस्था
(D) औपचारिक अवस्था

बोतल देखकर बालक का मुंह चलाना यह उदाहरण ब्रूनर की किस अवस्था को प्रभावित करता है ?
(A) सांकेतिक अवस्था
(B). सक्रियता अवस्था✅✅
(C). प्रतिमा अवस्था
(D) औपचारिक अवस्था

विधि निर्माण की अवस्था किस अवस्था को करते हैं ?
(A) सांकेतिक अवस्था
(B). सक्रियता अवस्था✅✅
(C). प्रतिमा अवस्था
(D) औपचारिक अवस्था

बालक नग्न बंदर की तरह नहीं है, बल्कि बालक संस्कृति युक्त होता है , यह कथन किसका है ?
(A) जेरोम ब्रूनर✅✅
(B) जीन पियाजे
(C) कोहलर
(D) वाइगोत्सकी

अमूर्त रूप से चिंतन करने की क्षमता की व्याख्या कौन सी अवस्था करती है ?
(A) सांकेतिक अवस्था✅✅
(B). सक्रियता अवस्था
(C). प्रतिमा अवस्था
(D) औपचारिक अवस्था

ब्रूनर ने सर्वाधिक किस पर बल दिया ?
(A) चिंतन
(B) भाषा
(C) शिक्षा✅✅
(D) स्कीमा

निम्न में से ब्रूनर का कौन सा कथन सत्य है ?
(A) बालक ज्ञान का निर्माण स्वयं करता है
(B) बालक स्वयं ज्ञान लेकर पैदा होता है ✅✅
(C) बालक सामाजिक अंतर क्रिया करके ज्ञान सीखता है
(D) बालक लक्ष्य को देखकर अभिप्रेरित होता है

टॉपिक-प्रयास और भूल का सिद्धांत

यदि सीखने की किसी क्रिया को बार-बार दोहराया जाता है एवं वह प्रभावपूर्ण और स्थाई बन जाता है यह थार्नडाइक के किस नियम से संबंधित है ?
(A) अभ्यास का नियम ✅✅
(B) प्रभाव का नियम
(C) तत्परता का नियम
(D) अनुप्रयोग का नियम

बिल्ली ने अंत में तमाम गलत प्रयत्नों को छोड़कर सही प्रयत्न करना सीख लिया और वह बिना किसी त्रुटि के पहले ही प्रयास में दरवाजा खोलना सीख गई थार्नडाइक इसके लिए कौन से शब्द का प्रयोग किया है ?
(A) संयोजन
(B) लक्ष्य
3 स्थिरता✅✅
4 सम्बधन

थार्नडाइक के अनुसार कितने वर्ष के बालक प्राय अर्द्धस्वप्नों की दशा में रहते है?
1-2 वर्ष के बालक
3-6 वर्ष के बालक ✅✅
5 वर्ष के बालक
4-5 वर्ष के बालक

मैक्डुगल ने सफ़ेद चूहों पर परीक्षण किया , जिस रास्ते में चूहों को बिजली का धक्का लगा, उस रास्ते में चूहों ने जाना छोड़ दिया ? थार्नडाइक के किस नियम पर आधारित है?
अभ्यास का नियम
प्रभाव का नियम ✅✅
तत्परता का नियम
समस्या समाधान का नियम

प्रयास एवं त्रुटि में किसी कार्य को करने के लिए अनेक प्रयत्न करने पड़ते हैं जिसमें अधिकांश गलत होते हैं कथन है ?
क्रो एंड क्रो
सिगमंड फ्रायड
थार्नडाइक
वुडवर्थ✅✅

लगभग आधी शताब्दी तक संबंध बाद का विद्यालय के अभ्यास में प्रमुख स्थान था पर अब इसे अन्य सिद्धांतों की रोशनी में सुधारा जा रहा है यह कथन है ?
सिगमंड फ्रायड
थार्नडाइक
वुडवर्थ
स्किनर✅✅

थार्नडाइक के अधिगम सिद्धांत में बिल्ली द्वारा अपनाया गया सोपान है ?
लक्ष्य – चालक- लक्ष्य प्राप्ति में बाधा- उलटे सीधे प्रयत्न
लक्ष्य प्राप्ति में बाधा – उलटे सीधे प्रयत्न – लक्ष्य -चालक
चालक – लक्ष्य – लक्ष्य प्राप्ति में बाधा – उलटे सीधे प्रयत्न ✅✅
कोई नही

गणित, विज्ञान तथा समाजशास्त्र जैसे गंभीर चिंतन वाले विषयों को सिखाने में प्रयास और त्रुटि का सिद्धांत उपयोगी है थार्नडाइक के सिद्धांत का समर्थन किसने किया ?
क्रो एंड क्रो ✅✅
सिगमंड फ्रायड
स्किनर
वुडवर्थ

9 थार्नडाइक को माना गया है ?
(A) समबंधन का जनक ✅✅
(B) अनुबंधन का जनक
(C) क्रियात्मक अनुभव का जनक
(D) अनुकरण अनुप्रिया का जनक

थार्नडाइक के सिद्धांत का सबसे बड़ा दोष क्या है ?
(A) बड़े तथा मंदबुद्धि वालों को के लिए उपयोगी नहीं है
(B) गणित विज्ञान विषय को सीखने में उपयोगी नहीं है
(C) भाषा में शुद्ध उच्चारण का विकास नहीं करता है
(D) यांत्रिकता पर बल देता है✅✅

11 गले में टाई बांधना किस नियम को प्रभावित करता है ?
(A) प्रभाव का नियम
(B) अभ्यास का नियम ✅✅
(C) मनोवृति का नियम
(D) बहु प्रतिक्रिया का नियम

संयोजन का क्या होता है ?
(A) बिल्ली को अचानक सफलता मिलना✅✅
(B) बिल्ली को योजनाबद्ध तरीके से सफलता मिलना
(C) बिल्ली को अभ्यास के माध्यम से सफलता मिलना
(D) बिल्ली को बहु प्रतिक्रिया करके सफलता मिलना

एक चोर अनेक चाबियों के माध्यम से ताला खोलने का प्रयास करता है तो थार्नडाइक का कौन सा नियम होगा ?
(A) अभ्यास का नियम
(B) प्रभाव का नियम
(C) बहु प्रतिक्रिया का नियम ✅✅
(D) तत्परता का नियम

हमारी क्रिकेट की टीम सदैव विजेता रही है लेकिन परीक्षा पास होने के कारण टीम को हारना पड़ा यह कथन कौनसे नियम को दर्शाता है ?
(A) अभ्यास का नियम✅✅
(B) प्रभाव का नियम
(C) बहु प्रतिक्रिया का नियम
(D) तत्परता का नियम

किस नियम को हर्ष एवं दुःख का नियम कहा गया है ?
(A) अभ्यास का नियम
(B) प्रभाव का नियम ✅✅
(C) बहु प्रतिक्रिया का नियम
(D) तत्परता का नियम

टॉपिक- शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत

पावलव ने निम्न में से अपने सिद्धांत में किस पर सर्वाधिक बल दिया है ?
(A) अच्छी आदत ✅✅
(B) बुरी आदत
(C) आदत
(D) अभ्यास

एक अधिगमित प्रक्रिया का क्रमिक लुप्त होना कहलाता है ?
(A) विलोपन✅✅
(B) सामान्य करण
(C) विभेदन
(D) अनुबंधन

अनुबंधन स्थापित होने के बाद यदि बार-बार मात्र अनुबंधित उद्दीपक ही उपस्थित किए जाने पर अंततोगत्वा अनुबंधित अनुक्रिया का बंद हो जाना कहलाता है ?
(A) बाहरी अवरोध
(B) विलंब अवरोध
(C) विलोप✅✅
(D) अनुबंधित अवरोध

बुरी आदतों को सुधारा जा सकता है ?
(A) डांट कर
(B) दोषारोपण द्वारा
(C) अनुबंधन द्वारा✅✅
(D) इनमें से सभी

आप अपने जूते एक रेख पर रखते हैं ।उस रेख को उस स्थान से हटा दिया जाता है फिर भी आप जूते रखने उसी स्थान पर जाते हैं जहां पर पहले रेख रखी थी।ऐसा होने का कारण है ?
(A) पुनर्बलन
(B) अंतर्दृष्टि
(C) अनुबंधन✅✅
(D) भूल

क्लासिकल अनुबंधन में भोजन के प्रति लार की अनुक्रिया हैं ?
(A) यू.सी.एस.
(B) सी .आर.
(C) सी.एस.
(D) यू.सी.आर.✅✅

एक बच्चा किसी डॉक्टर को देखने पर ही भयभीत हो जाता है क्योंकि उसके पूर्व के अनुभव में डॉक्टर के इंजेक्शन की सुई दिए जाने से संबंध है, यह उदाहरण है ?
(A) क्रिया प्रसूत अनुबंधन का
(B) प्राचीन अनुबंधन का✅✅
(C) प्रयास एवं त्रुटि का
(D) सामाजिक अधिगम का

अनुबंधन की क्रिया में प्रथम सोपान निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) उत्तेजना✅✅
(B) आवृत्ति
(C) सामान्य करण
(D) कोई नहीं

अधिगम में विलुप्त होना परिणाम है ?
(A) अवरोध
(B) पुनर्बलन का अभाव✅✅
(C) तनाव
(D) दमन

निम्नलिखित में से किस को अधिगम सिद्धांत पर अग्रणी कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया ?
(A) आरएम गेने
(B) ब्रूनर
(C) लेव वाइगोत्सकी
(D) इवान पावलव✅✅

11.अनुबंधन होने के लिए घटनाओं का उपयुक्त क्रम इस प्रकार हैं ?
(A) u(C)_ur_(C)r
(B) (C)s_(C)r_ur
(C) (C)s_us_(C)r✅✅
(D) ur_us_(C)s

निम्न में से कौन सा उदाहरण पावलक के सिद्धांत से संबंधित नहीं है ?
(A) हाबू के कहने पर बालक का डरना
(B) स्विच के ओन करने पर बालक का जगना
(C) बिजूके को देखकर पशु का भागना
(D) आम के पेड़ को देखकर बालक का पत्थर मारना✅✅

पावलक के सिद्धांत को निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने स्पष्टीकरण किया ?
(A) वाटसन ✅✅
(B) स्कीनर
(C) कलार्क हल
(D) कोहकर

किसी अनुभव के कारण किसी व्यवहार को करते हैं और वह अनुभव हमारा होता है तो कहलाता है ?
(A) बंध✅✅
(B) अनुबंध
(C) संयोजन
(D) पुनर्बलन

पावलक ने शिक्षा के क्षेत्र में किस अधिगम को महत्वपूर्ण माना है ?
(A) संकेत अधिगम ✅✅
(B) श्रंखला अधिगम
(C) प्रतिमा अधिगम
(D) नियम अधिगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *