मनोविज्ञान

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 10

शिक्षा मनोविज्ञान और बाल विकास के 1500 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर सीरिज –

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – बुद्धि (Intelligence) से संबंधित 50 + प्रश्न – उत्तर 

टॉपिक- बुद्धि

इस में  बुद्धि लब्धि प्रश्न, बुद्धि के सिद्धांत in Hindi, बुद्धि लब्धि के प्रश्न उत्तर, मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर. बुद्धि परीक्षण सवाल और जवाब. बुद्धि परीक्षण के प्रकार, बुद्धि लब्धि की अवधारणा किसने दी के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन किया गया है

1. एक शिक्षिका का भावनात्मक बुद्धि लब्धाक उच्च है तो इसका तात्पर्य है कि-
(A) उच्च बुद्धि वाली है
(B) वह उच्च अनुशासन प्रिय है
(C) वह हास परिहास करने वाली है
(D) वह संतुलित व्यवहार रखती है

उत्तर – (D) वह संतुलित व्यवहार रखती है✅

2. बुद्धि के विषय में आधुनिक अवधारणा है।
(A) मस्तिष्क में तर्क करने का गुण
(B) अनुभव से प्राप्त करने की योग्यता
(C) नवीन परिस्थितियों के प्रति समायोजन का गुण
(D) जीवन की समस्याओं को हल करने का गुण

उत्तर – (C) नवीन परिस्थितियों के प्रति समायोजन का गुण✅

3. हावर्ड गार्डनर ने बुद्धि के कितने प्रकार बताए हैं।
(A) छह
(B) सात
(C) नो
(D) आठ

उत्तर – (C) नो✅

4. आप प्रारंभिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बुद्धि परीक्षण के लिए क्या उपयुक्त समझते हैं।
(A) शाब्दिक समूह परीक्षण
(B) शाब्दिक व्यक्तिक बुद्धि परीक्षण
(C) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण
(D) कोई नहीं

उत्तर – (C) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण✅

5. ………..के अतिरिक्त बुद्धि के निम्नलिखित पक्षों को स्टर्न बर्ग के (C) तंत्र सिद्धांत में संबोधित किया गया है।
(A) सामाजिक
(B) वातावरणीय
(C) आनुभाविक
(D) संदर्भ गत

उत्तर – (A) सामाजिक✅

6. सत्य है।
(A) सीखने की शक्ति ही बुद्धि है=बकिंघम
(B) बुद्धि अमृत विचारों के बारे में सोचने की योग्यता है=टर्मन
(C) सत्य या तथ्य के दृष्टिकोण से उत्तम प्रतिक्रियाओं की शक्ति ही बुद्धि है=थांडायक
(D) सभी सही हैं

उत्तर – (D) सभी सही हैं✅

7. किसके अनुसार बुद्धि एक सर्व शक्तिशाली मानसिक प्रक्रिया है जो संपूर्ण मानव क्रियाओं पर शासन करती हैं ।यह किसी के अधीन नहीं है वरन अन्य सभी मानसिक क्रियाएं इसके अधीन है।
(A) बोरिंग
(B) जॉनसन
(C) टर्मन
(D) वेक्सलर

उत्तर – (B) जॉनसन✅

8. एक सफल इंजिनीयर डिजाइनर में बुद्धि पाई जाती है।
(A) मूर्त बुद्धि
(B) अमूर्तबुद्धि
(C) सामाजिक बुद्धि
(D) सभी सही है

उत्तर – (A) मूर्त बुद्धि✅

9. भारतीय परंपरा में निम्नलिखित क्षमताए बुद्धि के अंतर्गत स्वीकार नहीं की जाती है।
(A) उद्यमी क्षमता
(B) सांवेगिक क्षमता
(C) सामाजिक क्षमता
(D) तत्परता

उत्तर – (D) तत्परता✅

10. जॉनसन ने किस सिद्धांत को निरंकुश वादी सिद्धांत माना है।
(A) एक कारक सिद्धांत
(B) द्धिकारक सिद्धांत
(C) त्रृ कारक सिद्धांत
(D) बहु कारक सिद्धांत

उत्तर – (A) एक कारक सिद्धांत✅

11. कौन सा पद गिलफोर्ड के सिद्धांत से संबंधित नहीं है।
(A) संक्रिया
(B) विषय वस्तु
(C) उत्पादन
(D) लाभ

उत्तर – (D) लाभ✅

12. D.A.T मैं किसका मापन होता है।
(A) बुद्धि
(B) सांवेगिक बुद्धि
(C) अभिवृत्ति
(D) अभीक्षमता

उत्तर – (D) अभीक्षमता✅

13. किन मनोवैज्ञानिकों ने सावेगिकविधि का प्रतिपादन किया।
(A) सेलाबी एवं मेयर
(B) गिलफोर्ड एवं स्पियरमेन
(C) सीमेन एवं बिनेट
(D) केटल एवं गार्डन

उत्तर – (A) सेलाबी एवं मेयर✅

14. एक बालक बुद्धि में औसत, उपलब्धि अभिप्रेरणा में उच्च, सृजनात्मकता में निम्न और सामाजिक विकास में औसत है यह उदाहरण है ।
(A) मापनीय व्यक्तिक भिन्नता
(B) अंतर वैयक्तिक भिन्नता
(C) अंतः व्यक्तिक भिन्नता
(D) अवलोकनीय व्यक्तिक भिन्नता

उत्तर – (A) मापनीय व्यक्तिक भिन्नता✅

15. निम्न में से कौन सी बुद्धि गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत को प्रदर्शित नहीं करती है।
(A) शारीरिक गत्यात्मकता
(B) सांस्कृतिक
(C) संगीतात्मक
(D) भाषायी

उत्तर – (B) सांस्कृतिक✅

16. बालकों की बुद्धि को मापने के लिए पहला बुद्धि परीक्षण का निर्माण किसने किया।
(A) अल्फ्रेड बिने
(B) स्टेनबर्ग
(C) वैश्लर
(D) कैटल

उत्तर – (A) अल्फ्रेड बिने✅

17. बुद्धि के तरल क्रिस्टलीय प्रतिमान के प्रतिपादक कौन थे।
(A) कैटल
(B) थांडायक
(C) स्किनर
(D) एडलर

उत्तर – (A) कैटल✅

18. बहु बुद्धि मन के फ्रेम सिद्धांत के प्रवर्तक कौन थे।
(A) अलफ्रेड बिनेट
(B) गिलफोर्ड
(C) हावर्ड गार्डनर
(D) थांडायक

उत्तर – (C) हावर्ड गार्डनर✅

19. गोलमैन निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) आध्यात्मिक बुद्धि
(B) संवेगात्मक बुद्धि
(C) सामाजिक बुद्धि
(D) सामान्य बुद्धि

उत्तर – (B) संवेगात्मक बुद्धि✅

20. स्टैनफोर्ड बिने परीक्षण मापन करता है ।
(A) व्यक्तित्व का
(B) बुद्धि का
(C) पढ़ने की दक्षता का
(D) कोई नहीं

उत्तर – (B) बुद्धि का✅

21. संज्ञान किस बुद्धि के सिद्धांत का हिस्सा है?
(A) प्रतिदर्श सिद्धांत
(B) समूहकारक सिद्धांत
(C) स्पियरमैन का सिद्धांत
(D) फ्लूइड तथा क्रिस्टलाइज्ड सिद्धांत

उत्तर – (D) फ्लूइड तथा क्रिस्टलाइज्ड सिद्धांत✅

22. बुद्धि है-
(A) सामर्थ का एक समुच्चय
(B) एक अकेला और जाति विचार
(C) दूसरों के अनुकरण करने की योग्यता
(D) एक विशिष्ट योग्यता

उत्तर – (A) सामर्थ का एक समुच्चय✅

23 स्पीयर (1904)के अनुसार तर्क करने की क्षमता और समस्या समाधान करने की क्षमता कहलाती है।
(A) s कारक
(B) g कारक
(C) विशिष्ट बुद्धि
(D) सांस्कृतिक बुद्धि

उत्तर – (B) g कारक✅

24. सांख्यिकी मैं वह रेखाचित्र, जिसमें आकृतियों को स्तंभों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, कहलाता है।
(A) स्तंभाकृति
(B) आवृति बहुभुज
(C) संचयी आवृत्ति
(D) रेखा चित्र

उत्तर – (A) स्तंभाकृति✅

25. निम्नलिखित में से कौन सा संवेगात्मक बुद्धि का तत्व नहीं है।
(A) संवेगो का प्रबंधन
(B) स्वअभिप्रेरित करना
(C) दूसरे के संगीत को पहचानना
(D) सजीवों में विभेदन करने की क्षमता रखना

उत्तर – (D) सजीवों में विभेदन करने की क्षमता रखना✅

26. गार्डनर के बहु बुद्धि के सिद्धांत के अनुसार वह कारक जो व्यक्ति के ‘आत्म-बोध’ हेतु सर्वाधिक योगदान देगा, वह हो सकता है।
(A) संगीतमय
(B) आध्यात्मिक
(C) भाषा विषयक
(D) अंतः व्यैक्तिक

उत्तर – (D) अंतः व्यैक्तिक✅

27. गेरेट ने बुद्धि के कितने प्रकार माने है ?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पांच

उत्तर – (A) तीन✅

28. अशाब्दिक सामूहिक परीक्षण है-
(A) आर्मी अल्फा परीक्षण
(B) आर्मी बीटा परीक्षण
(C) सैन्य सामान्य वर्गीकरण
(D) टर्मन परीक्षण

उत्तर – (B) आर्मी बीटा परीक्षण✅

29. व्यक्ति अनोखे कार्य करता है, जिसे समाज में उसकी पहचान बनती है, यह बुद्धि का कौन सा कारक है।
(A) विशिष्ट
(B) अंतर्दृष्टि
(C) स्थानिक
(D) सामान्य

उत्तर – (A) विशिष्ट✅

30. अमूर्त बुद्धि में किन का प्रयोग अधिक किया जाता है।
(A) अंको का
(B) शब्दों का
(C) प्रतीकों का
(D) सभी

उत्तर – (D) सभी✅

31. बालक राम को बगीचे में ले जाकर हरियाली से परिचित करवाया जाता है ,राम को विद्यालय में हरियाली पर निबंध लिखने को कहा जाता है ,यहां बुद्धि का कौन सा प्रकार कार्य करेगा-
(A) सामाजिक
(B) यांत्रिक
(C) अमूर्त
(D) कोई नहीं

उत्तर – (C) अमूर्त✅

32. हीरो के लिए हम खुदाई करते हैं व स्वर्ण को शुद्ध करते हैं किंतु प्रतिभा का हम नाश कर रहे हैं। यह कथन है-
(A) के. एन., दत
(B) गिलमर
(C) सिल्वरमैन
(D) टर्मन

उत्तर – (A) के. एन., दत✅

33. पुरुष स्त्रियों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते हैं। यह कथन-
(A) लैंगिक पूर्वाग्रह को प्रदर्शित करता है
(B) बुद्धि के विभिन्न पक्षों के लिए सही है
(C) सही हो सकता है
(D) सही है

उत्तर – (A) लैंगिक पूर्वाग्रह को प्रदर्शित करता है✅

34. अशाब्दिक बुद्धि परीक्षणो का प्रयोग किया जा सकता है।
(A) सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए
(B) अशिक्षित के लिए
(C) सिर्फ बच्चों के लिए
(D) शिक्षित एवं अशिक्षित दोनों प्रकार के व्यक्तियों के लिए

उत्तर – (B) अशिक्षित के लिए✅

35. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है।
(A) लड़के अधिक बुद्धिमान होते हैं
(B) लड़कियां अधिक बुद्धिमान होती है
(C) सामान्यतः लड़के लड़कियों से अधिक बुद्धिमान होते हैं
(D) बुद्धि का लिंग के साथ संबंध नहीं है

उत्तर – (D) बुद्धि का लिंग के साथ संबंध नहीं है✅

36. किसी एक के अतिरिक्त सभी बुद्धि की विशेषताएं है।
(A). बुद्धि कार्य करने की विधि है
(B). बुद्धि मूर्त विचारों के बारे में सोचने की शक्ति है
(C). बुद्धि अमूर्त्त विचारों के बारे में सोचने की शक्ति है
(D). निम्न बुद्धिलब्धि वाले बालक आक्रामक होते हैं

उत्तर – (D). निम्न बुद्धिलब्धि वाले बालक आक्रामक होते हैं✅

37. बुद्धि शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के……… शब्द से हुई है।
(A). INTELLIGENCE
(B). INTELLIGERE
(C). INTELLIGENTISA
(D). (C) व (D) दोनों

उत्तर – (D). (C) व (D) दोनों✅

38. …….का मानना है कि “बुद्धि वह शक्ति है जो हमें समस्याओं का समाधान करने और उद्देश्यों को प्राप्त करने की क्षमता देती है।”
(A). वुडरो
(B). हेनमान
(C). रायबर्न
(D).डियरबोर्न

उत्तर – (C). रायबर्न✅

39. हमारे पास बुद्धिमता के लिए संस्कृति _निष्पक्ष परीक्षण क्यों है?
(A) बुद्धिमता परीक्षण, भाषा और शिक्षा के अंतर से मुक्त होने चाहिए।
(B) संस्कृति बोध बुद्धि का एक हिस्सा है
(C) बुद्धि -सांस्कृतिक आधारित है
(D) बुद्धिमता को विकसित किया जा सकता है।

उत्तर – (A) बुद्धिमता परीक्षण, भाषा और शिक्षा के अंतर से मुक्त होने चाहिए।✅

40. निम्न में से गिलफोर्डन ने कौन सा बुद्धि का सिद्धांत का प्रतिपादन किया।
(A) बुद्धि का एक खंड सिद्धांत
(B) बुद्धि का बहु खंड सिद्धांत
(C) बुद्धि का तृ तंत्र सिद्धांत
(D) बुद्धि संरचना सिद्धांत

उत्तर – (B) बुद्धि का बहु खंड सिद्धांत✅

41. निम्न में से किसका निश्चय केवल अनुवांशिकता के आधार पर होता है।
(A) बुद्धि
(B) विकास
(C) व्यक्तित्व
(D) ऊंचाई

उत्तर – (A) बुद्धि✅

42 बुद्धि के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है।
(A) बुद्धि एक उत्पाद है
(B) बुद्धि एक प्रक्रिया है
(C) बुद्धि एक प्रक्रिया एवं उत्पाद है
(D) बुद्धि एक स्वामित्व हैं

उत्तर – (D) बुद्धि एक स्वामित्व हैं✅

43. निम्नलिखित में से कौन सा क्रिया निष्पादन प्रकार के बुद्धि परीक्षण का उदाहरण नहीं है।
(A) घन निर्माण
(B) चित्र के टुकड़ों को जोड़ना
(C) ब्लॉक को छेद में फिट करना
(D) सरल गणित समस्याएं हल करना

उत्तर – (D) सरल गणित समस्याएं हल करना✅

44. एक व्यक्ति को विभिन्न संवेगो की पहचान तथा महसूस करने और सवेगो पर नियंत्रण की उच्च योग्यता रखता है,उच्च होगा
(A) E.Q.पर
(B). I.Q.पर
(C). M.Q.पर
(D). P.Q.पर

उत्तर – (A) E.Q.पर✅

45. निम्नलिखित में से कौन सा बुद्धिमान बच्चे का लक्षण नहीं है।
(A) वह जो लंबे निबंध को बहुत जल्दी रटने की क्षमता रखता है
(B) बह जो प्रभावपूर्ण एवं उचित तरीके से संप्रेषण करने की क्षमता रखता है।
(C) वह जो अमूर्त रूप से सोचता रहता है।
(D) वह जो नये परिवेश में स्वयं को समायोजित कर सकता है।

उत्तर – (A) वह जो लंबे निबंध को बहुत जल्दी रटने की क्षमता रखता है✅

46. अभियोग्यता के संबंध में सही कथन क्या है।
(A) समायोजन करने की क्षमता का नाम अभियोग्यता है
(B) सीखने की क्षमता का नाम अभियोग्यता है
(C) संक्षिप्त तार्किकता की क्षमता का नाम अभीयोग्यता है
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी✅

47. भावनात्मक बुद्धि का परिभाषिक शब्द(term) देने वाली विद्वान है-
(A) डेनियल गोलमैन
(B) टर्मन
(C) बिने
(D) गार्डनर

उत्तर – (A) डेनियल गोलमैन✅

48. बुद्धिमता का संबंध किससे है?
(A) केंद्रीय चिंतन से
(B) बहुआयामी चिंतन से
(C) सृजनात्मकता से
(D) उक्त सभी से

उत्तर – (D) उक्त सभी से✅

49. क्या बुद्धिमान माता-पिता (अभिभावक) के बच्चे (संताने) सदैव पढ़ाई में तेज होते है?
(A) हां
(B) नहीं
(C) मनोविज्ञान के संबंध में कोई उत्तर नहीं दे सकता
(D) यह ईश्वर पर निर्भर है

उत्तर – (B) नहीं✅

50. चैस तथा कार्ड को निम्न में से किसमें वर्गीकृत किया जा सकता है?
(A) लड़ाई वाले खेल
(B) बुद्धिक खेल
(C) गतिमान खेल
(D) प्रायोगिक खेल

उत्तर – (B) बुद्धिक खेल✅

51. बुद्धि विषय में आधुनिक अवधारणा है —
(A)मस्तिष्क में तर्क करने का गुण
(B) अनुभव से प्राप्त करने की योग्यता
(C) जीवन की समस्या को हल करने का गुण 
(D) नवीन परिस्थितियों के प्रति समायोजन का गुण

उत्तर – (C) जीवन की समस्या को हल करने का गुण ✅

52. आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है आप—
(A) उसके साथ संतुष्ट रहेंगे
(B) उसे अतिरिक्त गृह कार्य नहीं देंगे
(C) वह जैसे अधिक प्रगति कर सकें उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे 
(D) उसके अभिभावक को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है

उत्तर – (C) वह जैसे अधिक प्रगति कर सकें उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे ✅

53. निम्नलिखित में से नहीं है–
(A)बुद्धि समस्या समाधान की योग्यता है
(B) बुद्धि सही और गलत में अंतर करने की योग्यता है
(C) बुद्धि नैतिक और अनैतिक कार्यों में अंतर करने की योग्यता है
(D) बुद्धि तर्क चिंतन कल्पना तथा अस्मरण करने की योग्यता है

उत्तर – (D) बुद्धि तर्क चिंतन कल्पना तथा अस्मरण करने की योग्यता है✅

54. बुद्धि पहचानने तथा सीखने की शक्ति है–
(A) फ्रीमैन
(B) स्पीयरमेन
(C) गॉल्टन 
(D) बर्ट

उत्तर – (C) गॉल्टन ✅

55. निम्नलिखित में से नहीं है —
(A)बुद्धि व्यक्ति की जन्मजात सकती है
(B) बुद्धि व्यक्ति को अमूर्त चिंतन की योग्यता प्रदान करती है
(C) बुद्धि पर वंशानुक्रम तथा वातावरण का प्रभाव पड़ता है
(D) बुद्धि अक्षमताओं का योग्य है

उत्तर – (D) बुद्धि अक्षमताओं का योग्य है✅

56. अंतरवैयक्तिक बुद्धि से तात्पर्य है।
(A) स्वयं की क्षमताओं एवं कमजोरियों की पहचान करना
(B) दूसरों को अभिप्रेरित करने का कोशल
(C) विभिन्न व्यक्तियों को समझने का कौशल
(D) दूसरों के साथ बातचीत करने का कोशल

उत्तर – (C) विभिन्न व्यक्तियों को समझने का कौशल✅

57. बुद्धि लब्धि के संबंध में क्या सत्य है
(A) बुद्धि आयु से व्युत्क्रमी संबंधित
(B) कॉलानुक्रमिक आयु से प्रत्यक्ष संबंधित
(C) कालानुक्रमिक आयु से व्युत्क्रमी संबंधित
(D) बोद्धिक तथा कॉलानुक्रमिक आयु दोनों से प्रत्यक्ष संबंधित

उत्तर – (C) कालानुक्रमिक आयु से व्युत्क्रमी संबंधित✅

58. अधिकांश व्यक्तियों की बुद्धि औसत होती है,बहुत कम लोग प्रतिभा संपन्न होते हैं और बहुत कम व्यक्ति मंदबुद्धि के होते हैं। यह कथन………… के प्रतिस्थापित सिद्धांत पर आधारित है।
(A) बुद्धि और जातीय विभिनताओ
(B) बुद्धि के वितरण
(C) बुद्धिकी वृद्धि
(D) बुद्धि और लैंगिक विभिन्नताओं

उत्तर – (B) बुद्धि के वितरण✅

59. निम्न में से कौन बुद्धि परीक्षणों के दुरुपयोग का संकेत देता है?
(A) उन्नति के लिए मापन में सहायक
(B) बुद्धि -लब्धि का लेवल बालकों पर लगाकर अध्यापक अपनी अ-कुशलता को छुपाते हैं ।
(C) बालकों को वर्गीकृत करने में
(D) अधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए

उत्तर – (B) बुद्धि -लब्धि का लेवल बालकों पर लगाकर अध्यापक अपनी अ-कुशलता को छुपाते हैं ।✅

60. मानसिक परीक्षण शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया वह कब—-
(A) केटल 1890
(B) विलियम स्टर्न 1912
(C) बिने 1905
(D)टरमन 1916

उत्तर – (A) केटल 1890✅

61. निम्न में से कौन सा बच्चों के वेश्लर बुद्धि मापनी की एक निष्पादन मापनी है।
(A) चित्रपूर्ती
(B) शाब्दिक तर्क
(C) समानता
(D) अंकगणितीय

उत्तर – (A) चित्रपूर्ती✅

62. कक्षा 6 के बच्चे का औसत आईक्यू होगा।?
(A) 30
(B) 60
(C) 100
(D) 140

उत्तर – (C) 100✅

63 कल्पना का शिक्षा में क्या स्थान है।
(A) यथार्थ ज्ञान का आधार है
(B) प्रतिबोधन में सहायक है
(C) ज्ञान के अभाव को दूर करती है
(D) सृजनात्मकता में सहायक

उत्तर – (D) सृजनात्मकता में सहायक✅

64. बुद्धि एवं सृजनात्मकता में किस प्रकार का संबंध पाया गया है।
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) यह सभी

उत्तर – (B) धनात्मक✅

65. निम्नलिखित में से किस समूह के बच्चों को समायोजन की समस्या होती है।
(A) औसत बुद्धि के बच्चों को
(B) अध्ययन शील बच्चों को
(C) ग्रामीण बच्चों को
(D) कुशाग्र बुद्धि के बच्चों को

उत्तर – (D) कुशाग्र बुद्धि के बच्चों को✅

66. आर.बी.केटल कीतरल बुद्धि तुल्य है-
(A) वंशानुगत कारको के
(B) बौद्धिक कारको के
(C) पर्यावरणीय कारकों की
(D) सामाजिक कारको के

उत्तर – (A) वंशानुगत कारको के✅

67. हावर्ड गार्डनर का बुद्धि का सिद्धांत……… पर बल देता है।
(A) शिक्षार्थियों में अनुबंधित कौशलों
(B) सामान्य बुद्धि
(C) विद्यालय में आवश्यक सम्मान योग्यता
(D) प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यताओ

उत्तर – (D) प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यताओ✅

68. मानव बुद्धि एवं विकास की समझ शिक्षक……… को योग्य बनाती है।
(A) निष्पक्ष रूप से अपने शिक्षण अभ्यास
(B) शिक्षण के समय शिक्षार्थियों के संवेग ऊपर नियंत्रण बनाए रखने
(C) विविध शिक्षार्थियों के शिक्षण के बारे में स्पष्टता
(D) शिक्षार्थियों को यह बताने कि वह अपने जीवन को कैसे सुधार सकते हैं।

उत्तर – (C) विविध शिक्षार्थियों के शिक्षण के बारे में स्पष्टता✅

69. ……….का मानना है कि कठिनाई का स्तर बढ़ाने के साथ बुद्धि का स्तर भी बढ़ता है और कठिनाई का स्तर कम करने के साथ बुद्धि का स्तर भी कम हो जाता है।
(A) पावलव
(B) कैटल
(C) थांडायक
(D) हावर्ड गार्डनर

उत्तर – (C) थांडायक✅

70. असंगत है
(A) डैनियल गोलमैन=संवेगात्मक बुद्धि बुद्धि लब्धि से अधिक महत्वपूर्ण क्यों
(B) डॉक्टर जॉन मेयर व पीटर शेलावे=संवेगात्मक विकास एवं संवेगात्मक बुद्धि
(C) थर्स्टन एवं केली=primary mental ability
(D) विलियम जेम्स=द आउटलाइन ऑफ़ साइकोलॉजि

उत्तर – (D) विलियम जेम्स=द आउटलाइन ऑफ़ साइकोलॉजि✅

71. केली ने अपनी पुस्तक…………….. मैं बुद्धि को नौ तत्वों का समूह बताता हूं
(A) प्राइमरी मेंटल एबिलिटी
(B) क्रॉस रोड्स इन द माइंड ऑफ मैन
(C) दोनों सही है
(D) कोई नहीं

उत्तर – (B) क्रॉस रोड्स इन द माइंड ऑफ मैन✅

72. रोबर्ट स्टर्न बर्ग ने त्री -तंत्र सिद्धांत कब दिया ।
(A) 1986
(B) 1965
(C) 1985
(D) 1956

उत्तर – (C) 1985✅

73. सत्य है।
(A) त्री तत्व सिद्धांत=स्पियरमेन
(B) त्रिआयामी सिद्धांत=गिलफोर्ड
(C) त्रिचापीय सिद्धांत=रोबर्ट स्टर्न बर्ग
(D) सभी सही है

उत्तर – (D) सभी सही है✅

74. प्राचीन काल मे बुद्धि को माना जाता था—-
(A) रटने का परिचालक
(B) समझने का परिचालक
(C) सुनने का परिचालक
(D) अनुकरन चालक

उत्तर – (A) रटने का परिचालक✅

75. विद्यालय का कार्य होता है—
(A)संस्कृति का संरक्षण
(B) संस्कृति के नए प्रारूपों का निर्माण
(C) संस्कृति का परिष्करण
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी✅

76. बुद्धि का स्रोत है —
(A)अनुवांशिक
(B) स्व तथा वातावरण की अंतर क्रिया
(C) अधिगम का परिणाम
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी✅

77. मानसिक रूप से विकलांग से निम्नलिखित में कौन से संबंधित नहीं है—
(A) जड़ बुद्धि
(B) मूढ़
(C) असामाजिक कार्य 
(D) अल्प बुद्धि

उत्तर – (C) असामाजिक कार्य ✅

78. कौन सा तत्व संवेगात्मक बुद्धि का तत्व नहीं है–
(A) आत्म प्रेरणा
(B) परानुभूति
(C) सहानुभूति
(D) आत्म भावना की पहचान

उत्तर – (C) सहानुभूति✅

79. बुद्धि विषय में आधुनिक अवधारणा है —
(A)मस्तिष्क में तर्क करने का गुण
(B) अनुभव से प्राप्त करने की योग्यता
(C) जीवन की समस्या को हल करने का गुण 
(D) नवीन परिस्थितियों के प्रति समायोजन का गुण

उत्तर – (C) जीवन की समस्या को हल करने का गुण ✅

80. आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है आप—
(A) उसके साथ संतुष्ट रहेंगे
(B) उसे अतिरिक्त गृह कार्य नहीं देंगे
(C) वह जैसे अधिक प्रगति कर सकें उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे 
(D) उसके अभिभावक को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है

उत्तर – (C) वह जैसे अधिक प्रगति कर सकें उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे ✅

81. निम्नलिखित में से नहीं है–
(A)बुद्धि समस्या समाधान की योग्यता है
(B) बुद्धि सही और गलत में अंतर करने की योग्यता है
(C) बुद्धि नैतिक और अनैतिक कार्यों में अंतर करने की योग्यता है
(D) बुद्धि तर्क चिंतन कल्पना तथा अस्मरण करने की योग्यता है

उत्तर – (D) बुद्धि तर्क चिंतन कल्पना तथा अस्मरण करने की योग्यता है✅

82. बुद्धि पहचानने तथा सीखने की शक्ति है–
(A) फ्रीमैन
(B) स्पीयरमेन
(C) गॉल्टन 
(D) बर्ट

उत्तर – (C) गॉल्टन ✅

83. निम्नलिखित में से नहीं है —
(A)बुद्धि व्यक्ति की जन्मजात सकती है
(B) बुद्धि व्यक्ति को अमूर्त चिंतन की योग्यता प्रदान करती है
(C) बुद्धि पर वंशानुक्रम तथा वातावरण का प्रभाव पड़ता है
(D) बुद्धि अक्षमताओं का योग्य है

उत्तर – (D) बुद्धि अक्षमताओं का योग्य है✅

 

 यह भी देखें –  

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 1

मनोविज्ञान क्विज टॉपिक – शैशव स्वलीनता(ऑटिज्म)   1 . ऑटिज्म शब्द को देने वाला मनोवैज्ञानिक——? (A) अजरीन (B) गॉल्टन (C) लियो कैनर✅✅ (D) आयलोंन   मानसिक विकास का महत्वपूर्ण विकार——कहलाता है ? (A) अवधान विकार (B) मानासिक विकार (C) संज्ञानात्मक विकार (D) विकात्मक विकार✅✅   ऑटिज्म है (A) जन्मजात ✅✅ (B)  बाह्य (C) जन्मजात एवं […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 2

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी  भाग – 1  – अधिगम भाग – 2 – क्रिया प्रसूत का सिद्धांत स्किनर भाग – 3 – अंतर्दृष्टि का सिद्धांत कोहकर -कोफ़्का -वर्दीमर टॉपिक- अधिगम प्रश्न 1. एक बालक में सम्प्रेषण के साथ साथ सामाजिकता का भी अभाव है, वह बालक ग्रसित हो सकता है ….. (A) क्लासिक ऑटिज़्म (B) परवेसिव ऑटिज़्म […]

0 comments

 मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 3 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 3 Part – 1. पुनर्बलन का सिद्धांत -क्लार्क हल- Part – 2. रॉबर्ट गैने का अधिगम सिद्धांत- Part – 3. अल्बर्ट वॉन्डूरा और एडविन गुथरी का सिद्धांत प्रश्न – 1. इनमें से कौन सा सिद्धांत हल द्वारा नहीं दिया ? (A) सबलीकरण का सिद्धांत (B) यथार्थ अधिगम का सिद्धांत (C) सतत अधिगम का […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 4 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 4  Part – 1. कर्ट लेविन और टालमैन अधिगम का सिद्धांत Part – 2. अधिगम विशेष Part – 3. अधिगम का पठार और वक्र   प्रश्न – 1. टोलमैंन ने प्रयोग किया? (A) चूहे व बंदर पर (B) बिल्ली (C) कुत्ता (D) कबूतर प्रश्न – 2. टोलमैन का सिद्धांत बल देता है? […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 5

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 5  Part – 1. अधिगम परिभाषा और विशेषताए Part – 3. अधिगम के प्रकार और सोपान Part – 2. अधिगम स्थानांतरण प्रश्न – 1. अनुभवों के कारण व्यवहार में होने वाले अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन को कहा जाता है? 1 संवेग 2 अधिगम 3 स्मृति 4 अभिप्रेरणा उत्तर – 2 अधिगम✅ प्रश्न – […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 6 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 6 Part – 1. इरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत Part – 2. सम्पूर्ण अधिगम Part – 3. सिग्मंड फ्रायड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत प्रश्न – 1. किस अवस्था में बालक में सामर्थ्यता नामक मनोसामाजिक गुण विकसित होता है– (A) जननात्मकता बनाव स्थिरता (B) परिश्रम बनाव हीनता (C) पहचान बनाव संभ्रम (D) पहल बनाव ग्लानि […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 7 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 7  Topic – संवेगात्मक सिद्धांत -मैगडुगल प्रश्न – 1. निम्नलिखित में से संवेग से संबंधित कौन सा तत्व सम्मिलित नहीं है– (A) संवेग में तीव्रता पाई जाती है लेकिन तीव्रता की मात्रा में अंतर होता है (B) संवेग के साथ कोई ना कोई मूल प्रवृत्ति अथवा मूलभूत आवश्यकता जुड़ी रहती है (C) […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 8

Motivation Multiple Choice Questions शिक्षा मनोविज्ञान – अभिप्रेरणा   प्रश्न – 1. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार के लक्षण है? (A) दिवास्वप्नन (B) भग्नाशाए (C) कूसमायोजन (D) उत्सुकता उत्तर – (D) उत्सुकता✅ प्रश्न – 2. अभिप्रेरणा का वह सिद्धांत जो कि संकल्प शक्ति पर बल देता है (A) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत (B) एच्छिक सिद्धांत (C) शारीरिक सिद्धांत […]

0 comments

Psychology Test – 1

By the participating in this test series you will improved your knowledge and get good score in Rajasthan REET/RTET exam 2020. In this Online  मनोविज्ञान टेस्ट 1, we have included important Psychology Questions with answers. इस टेस्ट सीरीज़ में भाग लेने से आप अपने ज्ञान में सुधार करेंगे और राजस्थान REET/RTET परीक्षा 2020 में अच्छे […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 9

शिक्षा मनोविज्ञान एवं बाल विकास प्रश्नोत्तर Personality Question – व्यक्तित्व से सम्बन्धित top 100+ प्रश्न उत्तर  1. रोर्शा परीक्षण में व्यक्तियों व पशुओं की आकृति बताने वाला होता है- A. संवेदनशील B. अंतर्मुखी C. तीव्र बुद्धि D. अस्थिर उत्तर – B. अंतर्मुखी✅ 2. व्यक्तित्व के कारकों पर आधारित 32 पी.एफ. प्रश्नावली किसने बनाई ? A. […]

0 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *