मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 6
Part – 1. इरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत
Part – 2. सम्पूर्ण अधिगम
Part – 3. सिग्मंड फ्रायड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
प्रश्न – 1. किस अवस्था में बालक में सामर्थ्यता नामक मनोसामाजिक गुण विकसित होता है–
(A) जननात्मकता बनाव स्थिरता
(B) परिश्रम बनाव हीनता
(C) पहचान बनाव संभ्रम
(D) पहल बनाव ग्लानि
उत्तर – (B) परिश्रम बनाव हीनता✅
प्रश्न – 2. मनोसामाजिक सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर बल देता है?
(A) उद्दीपन प्रतिक्रिया
(B) उधम के मुकाबले में हीनता स्तर पर
(C) क्रिया प्रसूत अनुबंधन
(D) कोई नहीं
उत्तर – (B) उधम के मुकाबले में हीनता स्तर पर
प्रश्न – 3. कौन से आयु समूह के लिए एरिकसन ने विकास की अवस्था प्रस्तावित की?
(A) जन्म से मृत्यु
(B) जन्म से बाल्यकाल
(C) जन्म से युवावस्था
(D) जन्म से किशोरावस्था
उत्तर – (A) जन्म से मृत्यु ✅
प्रश्न – 4. एरिक्सन ने किस पुस्तक में और कब मनोसामाजिक विकास की अवस्था बताई है
(A) बचपनऔर समाज 1965
(B) बचपन और समाज 1963
(C) बचपन और समाज (A)97(C)
(D) किशोरावस्था और समाज 1962
उत्तर – (B) बचपन और समाज 1963✅
प्रश्न – 5. निम्नलिखित में से इरिक्सन से संबंधित नहीं है—
(A) व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला कारक जैविक कारक है
(B) व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला कारक सामाजिक कारक है (C) बालक का विकास जीवन पर्यंत चलता है
(D) कर्मकांड की व्याख्या करने वाला वैज्ञानिक इरिक्सन है
उत्तर – (A) व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला कारक जैविक कारक है ✅
प्रश्न – 6. identity crisis शब्द का प्रयोग किसने किया था
(A) एरिक्सन
(B) कोहलर
(C) पियाजे
(D) स्किनर
उत्तर – (A) एरिक्सन✅
प्रश्न – 7. किस अवस्था में इरिक्सन के अनुसार बालक पर्यावरण के प्रति जिज्ञासा, आत्म नियंत्रण और इच्छाशक्ति का तीज विकास करने लगता है ?
(A)विश्वास बनाम अविश्वास
(B) स्वायत्तता बनाव लज्जा
(C) पहल बनाव गिलानी
(D) परिश्रम बनाव हीनता
उत्तर – (B) स्वायत्तता बनाव लज्जा✅
प्रश्न – 8. इनमें से किस मनोवैज्ञानिक को नव्य फ्रायड कहा जाता है क्योंकि यह सिगमंड फ्रायड के विचारों से काफी हद तक सहमत थे?
(A) एरिक्सन
(B) पियाजे
(C) स्किनर
(D)थॉमस
उत्तर – (A) एरिक्सन✅
प्रश्न – 9. निम्नलिखित में से इरिक्सन के सिद्धांत के नाम से कौन-सा असंगत है—
(A) जीवन अवधि विकास का सिद्धांत
(B) अनन्यता की खोज का सिद्धांत
(C) मनो अहम सामाजिक सिद्धांत
(D) परंपरागत स्तर का सिद्धांत
उत्तर – (D) परंपरागत स्तर का सिद्धांत✅
प्रश्न – 10. एरिक्सन के अनुसार कौन सी अवस्था में बालक अधिक पहल करता है लेकिन बहुत सशक्त भी हो सकता है जो दोष भावनाओं की ओर ले जाता है?
(A) 3 से 6 वर्ष तक
(B) 6 से 12 वर्ष तक
(C) किशोरावस्था तक
(D) वृद्धावस्था तक
उत्तर – (A) 3 से 6 वर्ष तक✅
प्रश्न – 11. किस अवस्था में बालक अपने लक्ष्य निर्धारित कर लेता है—
(A) घनिष्ठता बनाव अलगाव
(B) परिश्रम बनाव हीनता
(C) पहचान बनाव संभ्रम
(D) पहल बनाव ग्लानि
उत्तर – (C) पहचान बनाव संभ्रम ✅
प्रश्न – 12. किस अवस्था में व्यक्ति को अपनी उपलब्धि तथा अतीत बार-बार याद आता है–
(A) जननात्मकता बनाव स्थिरता
(B) संपूर्णता बनाव निराशा
(C) पहचान बनाव संभ्रम
(D) पहल बनाव ग्लानि
उत्तर – (B) संपूर्णता बनाव निराशा✅
प्रश्न – 13. किस अवस्था में बालक में परिपक्वता नामक मनोसामाजिक गुण विकसित होता है–
(A) जननात्मकता बनाव स्थिरता
(B) संपूर्णता बनाव निराशा
(C) पहचान बनाव संभ्रम
(D) पहल बनाव ग्लानि
उत्तर – (B) संपूर्णता बनाव निराशा✅
प्रश्न – 14. किस अवस्था में बालक में प्रेम नामक मनोसामाजिक गुण विकसित होता है–
(A) जननात्मकता बनाव स्थिरता
(B) संपूर्णता बनाव निराशा
(C) पहचान बनाव संभ्रम
(D) घनिष्ठता बनाव अलगाव
उत्तर – (D) घनिष्ठता बनाव अलगाव✅
प्रश्न – 15. किस अवस्था में बालक में देखवाल नामक मनोसामाजिक गुण विकसित होता है–
(A) जननात्मकता बनाव स्थिरता
(B) संपूर्णता बनाव निराशा
(C) पहचान बनाव संभ्रम
(D) पहल बनाव ग्लानि
उत्तर – (A) जननात्मकता बनाव स्थिरता✅
टॉपिक- सिग्मंड फ्रायड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
प्रश्न – 16. सिगमंड फ्रायड के अनुसार मूल प्रवृत्ति के दो मुख्य प्रकार हैं?
(A) आक्रामकता एवं चिंता
(B) इरोज एवं थेनेटास
(C) अहम तथा परा अहम
(D) कोई नहीं
उत्तर – (B) इरोज एवं थेनेटास✅
प्रश्न – 17. एक संतुलित व्यक्तित्व हैं जिसमें-
(A) ईंदम एवं परम अहम के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है
(B) मजबूत अहम को बनाया जाता है
(C) इदम एवं अहम के बीच संतुलन स्थापित किया गया है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A) ईंदम एवं परम अहम के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है✅
प्रश्न – 18. मनोविश्लेषणका मानना है, कि एक प्राथमिक साधन है जिसके द्वारा ego” I’d पर आच्छद रखता है। यह कहलाता है-
(A) सुपर ईगो
(B) दबाव
(C) द्वंद
(D) आमोद सिद्धांत
उत्तर – (B) दबाव✅
प्रश्न – 19. हम निर्देशित होता है?
(A) आशावादी सिद्धांत द्वारा
(B) सामान्य सिद्धांत द्वारा
(C) वास्तविकता सिद्धांत द्वारा
(D) सुख के सिद्धांत द्वारा
उत्तर – (C) वास्तविकता सिद्धांत द्वारा✅
प्रश्न – 20. सिगमंड फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आन्तरिकीकरण……… में होता है?
(A) इदम्
(B) अहम
(C) पराअहम
(D) परिस्थितियों
उत्तर – (C) पराअहम✅
प्रश्न – 21. सिगमंड फ्रायड के अनुसार मन की अवस्थाओं का सही क्रम होगा-
(A) इदं- अहम -अति अहम
(B) अतिअहम -इदम् -अहम
(C) इदम -अति अहम -अहम
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर – (A) इदं- अहम -अति अहम✅
प्रश्न – 22. अहम का कार्य है_
(A) नैतिक आचार संहिता निर्धारित करना
(B) अतृप्त इच्छाओं का भंडारण करना
(C) हमारी सहानुभूति की प्रवृत्तियों की सामाजिक मानकों की परवाह किए बगैर तृप्त करना
(D) इदम् आदर्शवादीता के बीच समन्वय की भूमिका निभाना
उत्तर – (D) इदम् आदर्शवादीता के बीच समन्वय की भूमिका निभाना✅
प्रश्न – 23. निम्नलिखित में से कौन सा हमारे इंद्रिय सुख की इच्छाओं का भंडार ग्रह है-
(A) परा अहम
(B) इदम्
(C) सूक्ष्म अहम
(D) अहम
उत्तर – (B) इदम्✅
प्रश्न – 24. कौन सा सिद्धांत व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क (A) बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांश छिपी रहती हैं एवं उसमें चेतन के तीन स्तर हैं?
(A) गुण सिद्धांत
(B) मनोविश्लेषण सिद्धांत
(C) व्यवहारवादी सिद्धांत
(D) प्रकार सिद्धांत
उत्तर – (B) मनोविश्लेषण सिद्धांत✅
प्रश्न – 25. किशोरावस्था से संबंधित मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं?
(A) एरिकसन
(B) सिगमंड फ्रायड
(C) अन्ना फ्रायड
(D) जीन पियाजे
उत्तर – (B) सिगमंड फ्रायड✅
प्रश्न – 26. निम्नलिखित में से ईगो मनोवैज्ञानिक कौन है—
(A) एरिकसन
(B) सिगमंड फ्रायड
(C) अन्ना फ्रायड
(D) जीन पियाजे
उत्तर – (A) एरिकसन✅
प्रश्न – 27. बालक की विक्षिप्त अवस्था होगी–
(A) इड का ईगो पर आच्छादित होने पर
(B) इगो का इड पर आच्छादित होने पर
(C) इड और सुपर ईगो का ईगो पर आच्छादित होने पर
(D) सुपर ईगो का ईगो पर आच्छादित होने पर
उत्तर – (C) इड और सुपर ईगो का ईगो पर आच्छादित होने पर✅
प्रश्न – 28. किस सिद्धांत को सुखवादी सिद्धांत का गया है–
(A) इड
(B) ईगो
(C) सुपर ईगो
(D) सभी
उत्तर – (A) इड✅
प्रश्न – 29. मन कि किस स्थिति में मानसिक इच्छाएं प्रबल और शारीरिक इच्छाएं कमजोर होती हैं–
(A) इड
(B) ईगो
(C) सुपर ईगो
(D) सभी
उत्तर – (C) सुपर ईगो✅
प्रश्न – 30. निम्नलिखित में से असंगत है—
(A) इड का वास्तविक अर्थ गलत इच्छाएं
(B) ईगो का वास्तविक अर्थ सही इच्छाएं
(C) सुपर ईगो का अर्थ कानूनी प्रवति
(D) सुपर ईगो की प्रवृत्ति सामाजिक
उत्तर – (D) सुपर ईगो की प्रवृत्ति सामाजिक✅
टॉपिक- सम्पूर्ण अधिगम
प्रश्न – 31. इसे अधिगम की विशेषता में शामिल नहीं करना चाहिए
A. अनअधिगम सीखने की प्रक्रिया नहीं है
B. शैक्षिक संस्थानों में भी अधिगम प्राप्त होता है
C. सीखना एक व्यापक प्रक्रिया है
D. सीखना एक लक्ष्योन्मुखी प्रक्रिया है
उत्तर – A. अनअधिगम सीखने की प्रक्रिया नहीं है✅
प्रश्न – 32. किसने कहा कि सूझ जन्तुओं की अपेक्षा मानव में अधिक होती है
A. कोहलर
B. ऑलपोर्ट
C. वर्दीमर
D. सभी ने
उत्तर – B. ऑलपोर्ट✅
प्रश्न – 33. आवश्यकता की पूर्ति होने पर कौन निष्क्रिय हो जाता है
A. उद्दीपक
B. Stimulus
C. Drive
D. Incentive
उत्तर – C. Drive✅
प्रश्न – 34. किस मनोवैज्ञानिक ने अभिप्रेरणा के महत्व को स्वीकार नहीं किया है
A. टोलमेन
B. गुथरी
C. रॉबर्ट गेने
D. किसी ने नहीं
उत्तर – B. गुथरी✅
प्रश्न – 35. रटकर सीखना, स्मरण करना, प्रत्याभिज्ञान सीखना उदाहरण है
A. उद्दीपक अनुक्रिया
B. शाब्दिक साहचर्य
C. शाब्दिक श्रृंखला
D. अशाब्दिक श्रृंखला
उत्तर – B. शाब्दिक साहचर्य✅
प्रश्न – 36. व्यवहार को निश्चित दिशा प्रदान करने के लिए…….. शब्द का प्रयोग करते हैं
A. वेक्टर्स
B. सदिश
C. टोपोलॉजी
D. A व B दोनों
उत्तर – D. A व B दोनों✅
प्रश्न – 37. एक शिक्षक किस प्रकार के अधिगम वक्र की कामना करता है
A. स्फुर्ण वक्र
B. उन्नतोदर वक्र
C. सरल रेखीय वक्र
D. ऋणात्मक वक्र
उत्तर – C. सरल रेखीय वक्र✅
प्रश्न – 38. अधिगम लक्ष्य केंद्रित होता है। सम्बन्धित है
A. व्यवहावरवादी दृष्टिकोण
B. हार्मिक दृष्टिकोण
C. गेस्टाल्टवाद
D. क्षेत्रीय सिद्धान्त
उत्तर – B. हार्मिक दृष्टिकोण✅
प्रश्न – 39. अधिगम का सूचना प्रसाधन सिद्धान्त……. ने प्रतिपादित किया
A. वॉटसन
B. रॉबर्ट गेने
C. रॉबर्ट वाड्रा
D. कार्ल रोजर्स
उत्तर – D. कार्ल रोजर्स✅
प्रश्न – 40. एक बालक ने एक परिस्थिति में सीखे गये ज्ञान या कार्य से कोई सामान्य नियम/अनुभव का प्रयोग दूसरी परिस्थिति में सीखने में करता है।
A. द्विकारक तत्व सिद्धान्त
B. आदर्श व मूल्यों का सिद्धान्त
C. सामान्यीकरण का सिद्धान्त
D. समरूप तत्व का सिद्धान्त
उत्तर – C. सामान्यीकरण का सिद्धान्त✅
प्रश्न – 41. स्किनर द्वारा दिया गया सिद्धान्त है
A. कार्यात्मक अनुबंध सिद्धान्त
B. क्रिया प्रसूत अनुबंध सिद्धान्त
C. उद्दीपक अनुक्रिया सिद्धान्त
D. A व B दोनों
उत्तर – D. A व B दोनों✅
प्रश्न – 42. अधिगम को प्रभावित करने वाला शिक्षक सम्बंधित कारक नहीं है
A. शिक्षण कला व कौशल
B. विषय ज्ञान
C. विषय वस्तु का चयन
D. कोई नहीं
उत्तर – C. विषय वस्तु का चयन✅
प्रश्न – 43. NCERT ने…………को अधिगम नहीं माना है
A. सूचनाओं का संग्रह
B. अनुभव के कारण सीखना
C. साथियों से सीखना
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A. सूचनाओं का संग्रह✅
प्रश्न – 44. “सीखना, विकास की प्रक्रिया है।” ये शब्द है
A. वुडवर्थ
B. रायबर्न
C. स्किनर
D. गेट्स व अन्य
उत्तर – A. वुडवर्थ✅
प्रश्न – 45. अस्वाभाविक उद्दीपक के प्रति स्वाभाविक उद्दीपक के समान होने वाली प्रतिक्रिया को कहते हैं
A. अस्वाभाविक प्रतिक्रिया
B. सम्बद्ध प्रतिक्रिया
C. उपर्युक्त दोनों
D. उपर्युक्त दोनों ही नहीं
उत्तर – B. सम्बद्ध प्रतिक्रिया✅
विशिष्ट बालक का अर्थ और प्रकार प्रश्न – उत्तर | Meaning and Definition of Exceptional Children in Hindi
विशिष्ट बालक का अर्थ और प्रकार प्रश्न – उत्तर विशिष्ट बालक के प्रकार pdf | विशिष्ट बालक की शिक्षा व्यवस्था | विशिष्ट बालक की प्रकृति | विशिष्ट बालकों की शिक्षा | विशिष्ट बालकों की शिक्षा से संबंधित संवैधानिक प्रावधान |विशिष्ट बालक किसे कहते हैं? | विशिष्ट बालक in english | विशिष्ट बालकों के लिए सरकारी नीतियां विशिष्ट बालक की प्रस्तावना | विशेष […]
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 10
शिक्षा मनोविज्ञान और बाल विकास के 1500 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर सीरिज – मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – बुद्धि (Intelligence) से संबंधित 50 + प्रश्न – उत्तर टॉपिक- बुद्धि इस में बुद्धि लब्धि प्रश्न, बुद्धि के सिद्धांत in Hindi, बुद्धि लब्धि के प्रश्न उत्तर, मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर. बुद्धि परीक्षण सवाल और जवाब. बुद्धि परीक्षण के प्रकार, बुद्धि लब्धि की अवधारणा किसने दी के बारे में […]
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 9
शिक्षा मनोविज्ञान एवं बाल विकास प्रश्नोत्तर Personality Question – व्यक्तित्व से सम्बन्धित top 100+ प्रश्न उत्तर 1. रोर्शा परीक्षण में व्यक्तियों व पशुओं की आकृति बताने वाला होता है- A. संवेदनशील B. अंतर्मुखी C. तीव्र बुद्धि D. अस्थिर उत्तर – B. अंतर्मुखी✅ 2. व्यक्तित्व के कारकों पर आधारित 32 पी.एफ. प्रश्नावली किसने बनाई ? A. […]
Psychology Test – 1
By the participating in this test series you will improved your knowledge and get good score in Rajasthan REET/RTET exam 2020. In this Online मनोविज्ञान टेस्ट 1, we have included important Psychology Questions with answers. इस टेस्ट सीरीज़ में भाग लेने से आप अपने ज्ञान में सुधार करेंगे और राजस्थान REET/RTET परीक्षा 2020 में अच्छे […]
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 8
Motivation Multiple Choice Questions शिक्षा मनोविज्ञान – अभिप्रेरणा प्रश्न – 1. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार के लक्षण है? (A) दिवास्वप्नन (B) भग्नाशाए (C) कूसमायोजन (D) उत्सुकता उत्तर – (D) उत्सुकता✅ प्रश्न – 2. अभिप्रेरणा का वह सिद्धांत जो कि संकल्प शक्ति पर बल देता है (A) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत (B) एच्छिक सिद्धांत (C) शारीरिक सिद्धांत […]
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 7
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 7 Topic – संवेगात्मक सिद्धांत -मैगडुगल प्रश्न – 1. निम्नलिखित में से संवेग से संबंधित कौन सा तत्व सम्मिलित नहीं है– (A) संवेग में तीव्रता पाई जाती है लेकिन तीव्रता की मात्रा में अंतर होता है (B) संवेग के साथ कोई ना कोई मूल प्रवृत्ति अथवा मूलभूत आवश्यकता जुड़ी रहती है (C) […]
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 6
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 6 Part – 1. इरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत Part – 2. सम्पूर्ण अधिगम Part – 3. सिग्मंड फ्रायड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत प्रश्न – 1. किस अवस्था में बालक में सामर्थ्यता नामक मनोसामाजिक गुण विकसित होता है– (A) जननात्मकता बनाव स्थिरता (B) परिश्रम बनाव हीनता (C) पहचान बनाव संभ्रम (D) पहल बनाव ग्लानि […]
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 5
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 5 Part – 1. अधिगम परिभाषा और विशेषताए Part – 3. अधिगम के प्रकार और सोपान Part – 2. अधिगम स्थानांतरण प्रश्न – 1. अनुभवों के कारण व्यवहार में होने वाले अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन को कहा जाता है? 1 संवेग 2 अधिगम 3 स्मृति 4 अभिप्रेरणा उत्तर – 2 अधिगम✅ प्रश्न – […]
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 4
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 4 Part – 1. कर्ट लेविन और टालमैन अधिगम का सिद्धांत Part – 2. अधिगम विशेष Part – 3. अधिगम का पठार और वक्र प्रश्न – 1. टोलमैंन ने प्रयोग किया? (A) चूहे व बंदर पर (B) बिल्ली (C) कुत्ता (D) कबूतर प्रश्न – 2. टोलमैन का सिद्धांत बल देता है? […]
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 3
मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 3 Part – 1. पुनर्बलन का सिद्धांत -क्लार्क हल- Part – 2. रॉबर्ट गैने का अधिगम सिद्धांत- Part – 3. अल्बर्ट वॉन्डूरा और एडविन गुथरी का सिद्धांत प्रश्न – 1. इनमें से कौन सा सिद्धांत हल द्वारा नहीं दिया ? (A) सबलीकरण का सिद्धांत (B) यथार्थ अधिगम का सिद्धांत (C) सतत अधिगम का […]