मनोविज्ञान

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 9

शिक्षा मनोविज्ञान एवं बाल विकास प्रश्नोत्तर

Personality Question – व्यक्तित्व से सम्बन्धित top 100+ प्रश्न उत्तर 

1. रोर्शा परीक्षण में व्यक्तियों व पशुओं की आकृति बताने वाला होता है-
A. संवेदनशील
B. अंतर्मुखी
C. तीव्र बुद्धि
D. अस्थिर

उत्तर – B. अंतर्मुखी✅

2. व्यक्तित्व के कारकों पर आधारित 32 पी.एफ. प्रश्नावली किसने बनाई ?
A. कैटल
B. आइजेंक
C. आलपोर्ट
D. वुडवर्थ

उत्तर – B. आइजेंक✅

3. फ्रायड का व्यक्तित्व का मनोविश्लेषण सिद्धान्त……….पर आधारित है
A. मनोलैंगिक स्तर
B. मूल प्रवृत्ति
C. मूल संरचना
D. उच्च आकांक्षा

उत्तर – A. मनोलैंगिक स्तर✅

4. इनमें से व्यक्तित्व में सम्मिलित होता है
A. बुद्धि
B. समग्रता
C. उपयोगिता
D. विकेंद्रीकरण

उत्तर – B. समग्रता✅

5. व्यक्तित्व की सबसे पहली विशेषता होती है
A. अनुभव
B. संवेदना
C. आत्मचेतना
D. मानसिक स्वास्थ्य

उत्तर – C. आत्मचेतना✅

6. जिस बुद्धि में समाज व सम्पूर्ण वातावरण से व्यक्ति के सम्बन्धों को महत्व दिया जाता है, उसे……. कहते हैं।
(A). मूर्त बुद्धि
(B). अमूर्त्त बुद्धि
(C). समाकलित बुद्धि
(D). सामाजिक बुद्धि

उत्तर – (C). समाकलित बुद्धि✅

7. कक्षा 10 का एक बालक राजनीति विज्ञान का प्रश्न पत्र हल कर रहा है। वह किस बुद्धि का प्रयोग कर रहा है?
(A). मूर्त
(B). अमूर्त
(C). सामाजिक
(D). इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B). अमूर्त✅

8. निम्न में से प्रज्ञा-संरचना सिद्धान्त से सम्बंधित है ?
(A). फ्रायड
(B). पियाजे
(C). गार्डनर
(D). इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (D). इनमें से कोई नहीं✅

9. Father Of Eugenics किसे कहा जाता है?
(A). गाल्टन
(B). अल्फ्रेड बिनेट
(C). अल्फ्रेड बिने
(D). पिंटर

उत्तर – (A). गाल्टन✅

10. एक पेंटर में कौनसी बुद्धि पायी जाती है
(A). मूर्त
(B). अमूर्त
(C). प्रेक्षणात्मक
(D). प्रत्यक्ष

उत्तर – (B). अमूर्त✅

11. बुद्धि के सिद्धांतों का वर्गीकरण किस आधार किया गया है?
(A). मनोगत्यात्मक
(B). सूचना प्रक्रमण के आधार पर
(C). मूलप्रकृति के आधार पर
(D). (A) व (B) दोनों के आधार पर

उत्तर – (D). (A) व (B) दोनों के आधार पर✅

12. बुद्धि से सम्बंधित NPC का अर्थ है
(A). Non-player character
(B). Network Personal Computer
(C). National Planning Commission
(D). Normal Probability Curve

उत्तर – (D). Normal Probability Curve✅

13. भारत में सामाजिक बुद्धि की मापनी से सम्बंधित हैं
(A). अरविंद कुमार
(B). अरविंद घोष
(C). गंगोपाध्याय
(D). राईस

उत्तर – (C). गंगोपाध्याय✅

14. मानसिक आयु के संप्रत्यय को किसमे महत्वहीन समझा गया है?
(A). बुद्धिलब्धि में
(B). विचलन बुद्धि में
(C). कुशलता सूचकांक में
(D). मानव प्राप्तांक में

उत्तर – (B). विचलन बुद्धि में✅

15. बुद्धि का संबंध किस चिन्तन से है
(A). अपसारी
(B). अभिसारी
(C). स्वतन्त्र
(D). कोई नहीं

उत्तर – (B). अभिसारी✅

16. मनुष्य का शरीर एक रथ के समान है, जिसमें आत्मा रूपी रथी विद्यमान है, जिसका सारथी……और मन लगाम है। यह कथन किसका है?
(A). अध्यापक, प्लेटो
(B). बुद्धि, स्वामी विवेकानंद
(C).बुद्धि, स्वामी सुकर्मानंद
(D). अध्यापक, गाँधी जी

उत्तर – (C).बुद्धि, स्वामी सुकर्मानंद✅

17. “Mental Test And Measurment” नामक पुस्तक की रचना किसने की?
(A). बैलार्ड
(B). फ्रीमैन
(C). J.M. कैटल
(D). रेमण्ड कैटल

उत्तर – (C). J.M. कैटल✅

18. निम्न में से कौन सी व्यक्तित्व के स्व प्रतिवेदन का मापक है?
(A) रोर्शा परीक्षण
(B) टीएटी
(C) सी ए टी
(D) एमएमपीआई

उत्तर – (D) एमएमपीआई✅

19. निम्न में से कौन सी व्यक्तित्व मापन की व्यवहारात्मक विश्लेषण विधि नहीं है
(A) साक्षात्कार
(B) स्थिति परीक्षण
(C) रोर्शा परीक्षण
(D) प्रेक्षण

उत्तर – (C) रोर्शा परीक्षण✅

20. असत्य है?
(A) व्यक्तित्व व्यक्ति के गुणों का समन्वित रूप है=गिलफोर्ड
(B) हम जो कुछ करते हैं वही व्यक्तित्व हैं=वाटसन
(C) व्यक्ति जन्मजात एवं अर्जित प्रवृत्तियों का योग है=वैलेंटाइन
(D) व्यक्तित्व व्यक्ति के व्यवहार की एक समगृ गुणात्मकत्ता हे=मन

उत्तर – (D) व्यक्तित्व व्यक्ति के व्यवहार की एक समगृ गुणात्मकत्ता हे=मन✅

21. दुबले- पतले शरीर तथा कमजोर हृदय वाले बच्चों को कहा जाता है।
(A) नाजुक बालक
(B) अपंग बालक
(C) समस्यात्मक बालक
(D) पिछड़ा बालक

उत्तर – (A) नाजुक बालक✅

22. कौन से गुण अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के नहीं है।
(A) नियमित जीवन, संवेगात्मक परिपक्वता
(B) आत्मविश्वास, सहनशीलता
(C) बहुत विनीत, स्वयं में सीमित
(D) वास्तविकता की स्वीकृति, स्व मूल्यांकन की योग्यता

उत्तर – (C) बहुत विनीत, स्वयं में सीमित✅

23. अति सरंक्षणशीलता बालक को बना देती है।
(A) सामाजिक
(B) आदर्शवादी
(C) अव्यवहारिक
(D) धार्मिक

उत्तर – (B) आदर्शवादी✅

24. व्यक्ति की शारीरिक बीमारियों में कितने प्रतिशत तक दबाव की भूमिका महत्वपूर्ण है।
(A) 45से65
(B) 51से69
(C) 52से71
(D) 50से70

उत्तर – (D) 50से70✅

25. किसी परीक्षण में 10 मसि लक्ष्य साही धब्बे होते हैं?
(A) ई.पी.क्यू
(B) 16p.f.
(C) रोर्शा परीक्षण
(D) एम.एम.पी.आई.

उत्तर – (C) रोर्शा परीक्षण✅

26. व्यक्तित्व शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के किस शब्द से हुई है?
(A) परसोना
(B) पर्सन
(C) प्रसनल
(D) पर्सनलिटी

उत्तर – (A) परसोना✅

27. पर्सनैलिटी शब्द किस भाषा की मूल से लिया गया है?
(A) लेटिन
(B) अंग्रेजी
(C) जर्मन
(D) रोमन

उत्तर – (A) लेटिन✅

28. लेटिन भाषा में परसोंना का अर्थ है?
(A) मुखोटा
(B) अपूर्ण
(C) व्यक्तिगत
(D) व्यक्ति

उत्तर – (A) मुखोटा✅

29. व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की?
(A) नाम मात्र की भूमिका है
(B) महत्वपूर्ण भूमिका है
(C) आकर्षक भूमिका
(D) कोई नहीं

उत्तर – (B) महत्वपूर्ण भूमिका है✅

30. व्यक्तित्व स्थाई समायोजन है?
(A) पर्यावरण के साथ
(B) जीवन के साथ
(C) प्रकृति के साथ
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी✅

31. एक बालक दुबला पतला कमजोर शक्तिहीन और उसका स्वभाव चिड़चिड़ा है तो बालक किस श्रेणी के अंतर्गत आता है
(A) कफ प्रवृत्ति
(B) लेफ्टोसोमेटिक
(C) एक्टोमोरफिक
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी✅

32. एक बालक का कद छोटा शरीर मोटा अधिक चर्बी वाला और बालक प्रसन्न चित्त है तो वह बालक व्यक्तित्व की किस श्रेणी में आता है–
(A) पिकनिक
(B) एथलेटिक
(C) लेफ्टोसोमेटिक
(C) एक्टोमोरफिक

उत्तर – (A) पिकनिक✅

33. किस अवस्था में बालक में व्यक्तित्व का विकास होता है–
(A) शैशव अवस्था
(B) बाल्यवस्था
(C) किशोरावस्था
(D) कह नही सकते

उत्तर – (D) कह नही सकते✅

34. स्प्रैंगर के अनुसार दार्शनिक होते हैं
(A) सैद्धांतिक
(B) आर्थिक
(C) धार्मिक
(D) सामाजिक

उत्तर – (A) सैद्धांतिक✅

35. अनुकरण बालक के व्यक्तित्व को प्रभावित करता है यह माना-
(A) हेगरटी
(B) ब्रूनर
(C) वाइगोत्सकी
(D) हिलगार्ड

उत्तर – (A) हेगरटी✅

36. व्यक्तित्व के द्वारा हम भविष्यवाणी कर सकते हैं। यह विचार प्रस्तुत किया।
(A) आल्पोर्ट
(B) केटल
(C) यूंग
(D) एडलर

उत्तर – (B) केटल✅

37. वात- पित्त -कफ वर्गीकरण है।
(A) वेद के आधार पर
(B) कर्म के आधार पर
(C) आयुर्वेद के आधार
(D) प्रकृति के आधार पर

उत्तर – (C) आयुर्वेद के आधार✅

38. C.A.T. का भारतीय अनुकूलन किया गया।
(A) उमा चौधरी
(B) राईस
(C) युग
(D) वाटसन

उत्तर – (A) उमा चौधरी✅

39. एक व्यक्ति जो लाभ- हानि इत्यादि का अनुमान लगाकर कार्य करता है, उसे थांडायक के अनुसार माना जाता है।
(A) सूक्ष्म विचारक
(B) स्थूल विचारक
(C) प्रत्यक्ष विचारक
(D) मुख्य विचारक

उत्तर – (B) स्थूल विचारक✅

40. विषय का तात्कालिक ज्ञान व्यक्ति को नहीं होता किंतु प्रयास द्वारा प्रत्यास्मरण कर उसे चेतना में लाया जा सकता है यह स्थिति मन के किस स्तर से संबंधित है।
(A) चेतन भाग
(B) अचेतन भाग
(C) अर्धचेतन भाग
(D) कोई नहीं

उत्तर – (C) अर्धचेतन भाग✅

41. कक्षा का एक शरारती बालक अन्य छात्रों को परेशान करता है एक अध्यापक को उसकी समस्या का कारण जानने हेतु किस विधि का प्रयोग करना चाहिए?
(A) सर्वेक्षण विधि
(B) वैयक्तिक अध्ययन विधि
(C) प्रायोगिक विधि
(D) पर्यवेक्षण विधि

उत्तर – (B) वैयक्तिक अध्ययन विधि✅

42. प्रभावी एवं सफल नेतृत्व का आधार है?
(A) प्रशंसा
(B) स्वयं समूह का हित
(C) समूह की सेवा
(D) स्वयं का हित

उत्तर – (B) स्वयं समूह का हित✅

43. बुद्धि के आधार पर व्यक्तित्व का विभाजन करने वाला विद्वान है।
(A) बिनै
(B) हावर्डगाडनर
(C) टर्मन
(D) केली

उत्तर – (C) टर्मन✅

44. एकांत में विश्वास रखने वाला व्यक्ति कहलाता है?
(A) अंतर्मुखी
(B) बहिर्मुखी
(C) उभय मुखी
(D) शून्यमुखी

उत्तर – (A) अंतर्मुखी✅

45. बालक के व्यक्तित्व को किस प्रकार का अधिगम अधिक प्रभावित करता है।
(A) प्रयत्न एवं त्रुटि अधिगम
(B) अनुकरण अधिगम
(C) अनुदेशनात्मक अधिगम
(D) अंतर्दृष्टि पूर्ण अधिगम

उत्तर – (C) अनुदेशनात्मक अधिगम✅

46. असत्य है।
(A) नेचर ऑफ मैन=हिप्पोक्रेट्स
(B) टाइप्स ऑफ मेन=स्प्रेगर
(C) फिजिक एंड करैक्टर=केचमर
(D) इमाइल=लेविन

उत्तर – (D) इमाइल=लेविन✅

47. केश्मर ने व्यक्तित्व के प्रकार बताए हैं ,उनमें से कौन सा नहीं है।
(A) साइक्लोआईड
(B) पृष्ठकाय व्यक्तित्व
(C) सिजोआइड
(D) विसरोटोनिया

उत्तर – (D) विसरोटोनिया✅

48. सैंल्डल ने शरीर रचना के आधार पर व्यक्तित्व के प्रकार बताए हैं, जो निम्न है।
(A) विसरोटोनीया
(B) सोमेटोनिया
(C) सेरीटोनिया
(D) उक्त सभी सही है।

उत्तर – (D) उक्त सभी सही है।✅

49. वर्तमान समय में व्यक्तित्व का सर्वश्रेष्ठ वर्गीकरण किसके द्वारा बताया गया है?
(A) स्प्रेगर
(B) हिप्पोक्रेट्स
(C) शेल्डन
(D) यूंग

उत्तर – (D) यूंग✅

50. व्यक्तित्व के मापन के लिए निम्न में से कौन सा व्यक्तिनिष्ठ परीक्षण है?
(A) रोर्शा परीक्षण
(B) शब्दसाहचर्य परीक्षण
(C) थिमेटिक अपरसेप्शन परीक्षण
(D) जीवन कथा परीक्षण

उत्तर – (D) जीवन कथा परीक्षण✅

51.  साइकोकोलॉजिकल टाइप बुक है?
(A) यूंग
(B) स्प्रेगर
(C) हिप्पोक्रेट्स
(D) शेल्डल

उत्तर – (A) यूंग✅

52. व्यक्तित्व का A व B टाइप वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया?
(A) रोजेनमेन व फ्रीडमैन
(B) हिप्पोक्रेट्स
(C) यूंग
(D) शेल्डन

उत्तर – (A) रोजेनमेन व फ्रीडमैन✅

54. निम्नलिखित में से कौन-सा शेल्डन द्वारा प्रदत व्यक्तित्व के शरीर रचना सिद्धांत के वर्गीकरण का एक प्रकार नहीं है।
(A) आयताकृति
(B) लंबाकृति
(C) गोलाकृति
(D) दुर्बल

उत्तर – (D) दुर्बल✅

55. भारतीय चिकित्सकों के अनुसार व्यक्तित्व के 3 अवयव पिता,वात,और कफ से। व्यक्तित्व का यह वर्गीकरण कहलाता है ।
(A) आवश्यकताका सिद्धांत
(B) शीलगुण सिद्धांत
(C) घटना क्रिया शास्त्री सिद्धांत
(D) मनोविश्लेषण सिद्धांत

उत्तर – (B) शीलगुण सिद्धांत✅

56. शेल्डन ने सभी मनुष्यौ के शारीरिक आयामों को गोलकाय, लंबकाय और मध्यकाय श्रेणियों में विभक्त किया है व्यक्तित्व का यह सिद्धांत कहलाता है-
(A) प्रारूप सिद्धांत
(B) मनोविश्लेषण सिद्धांत
(C) शीलगुण सिद्धांत
(D) घटना क्रिया विज्ञान सिद्धांत

उत्तर – (A) प्रारूप सिद्धांत✅

57. ……….. वह, है जो अधिक खुला मिलनसार उधमशील हंसमुख और काफी आत्मविश्वास वाला है।
(A) अंतर्मुखी
(B) बहिर्मुखी
(C) उभय मुखी
(D) अंतर्मुखी -बहिर्मुखी

उत्तर – (B) बहिर्मुखी✅

58. व्यक्ति के व्यक्तित्व का अध्ययन करने की वह प्रविधि जिसके द्वारा उसकी जीवनशैली, व्यवहार, तौर-तरीकों, विचारों और भावनाओं का अवलोकन किया जा सकता है-
(A) प्रश्नावली
(B) निर्धारण मापनी
(C) वैयक्तिक अध्ययन
(D) प्रक्षेपण

उत्तर – (C) वैयक्तिक अध्ययन✅

59. अंतरमुखता-बहिर्मुखता व्यक्तित्व का लक्षण निम्न के द्वारा प्रस्तावित है।
(A) आईजेक
(B) केटल
(C) आलपोर्ट
(D) शेल्डन

उत्तर – (A) आईजेक✅

60. निम्नलिखित में से कौन-सा स्प्रेगर के द्वारा किया गया व्यक्तित्व का वर्गीकरण नहीं है।
(A) कलात्मक
(B) सामाजिक
(C) सुडोलकाय
(D) सेद्धांतिक

उत्तर – (C) सुडोलकाय✅

61. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व का जैविक निर्धारक है?
(A) जन्म क्रम
(B) अनुवांशिक प्रभाव
(C) सामाजिक आर्थिक स्तर
(D) आकांक्षा संयंत्र

उत्तर – (B) अनुवांशिक प्रभाव✅

62. मार्ग -निर्देशन व्यक्ति को विकसित करने में सहायता देता है।
(A) क्षमताए
(B) खुशी
(C) बुद्धि
(D) संबंध

उत्तर – (A) क्षमताए✅

63. एक बालक सुबह उठने के लिए 4:00 बजे का अलार्म लगा कर सोता है, अगर वह अलार्म बजने के कुछ समय पहले ही उठ जाए, तो उस बालक में ………गुण विद्यमान हे। अगर वह बालक अलार्म बजने के बाद उठे तो उसमें ……….गुण विद्यमान है अगर वह बालक 4:00 के अलार्म के बाद भी 6:00 बजे उठे तो उसमें …………प्रवृत्ति अधिक है।
(A) सात्विक ,राजसी,तामसिक
(B) राजसी,तामसिक ,सात्विक
(C) प्रत्यक्ष ,सूक्ष्म,स्थूल
(D) भावुक,कर्मशील ,विचारशील

उत्तर – (A) सात्विक ,राजसी,तामसिक✅

64. निम्नलिखित में से कौनसी एक समग्र व्यक्तित्व की व्यापक विशेषता है —
(A) मित्रता और संबंध
(B) आज्ञापालक और नियमपालक
(C) सामाजिकता और समायोजन 
(D) सहयोग और ज्ञान

उत्तर – (C) सामाजिकता और समायोजन ✅

65. व्यक्तित्व और बुद्धि में वही संबंध है जो बुद्धि और ………मैं है
(A) अध्ययन
(B) व्यवहार 
(C) संलग्नता
(D) समायोजन

उत्तर – (B) व्यवहार ✅

66. किस परीक्षण में बालक के संज्ञानात्मक, भावात्मक और क्रियात्मक पक्ष पर बल दिया जाता है —–
(A) स्याही धब्बा परीक्षण 
(B) प्रासंगिक अंतरबोध परीक्षण
(C) वाक्य पूर्ति परीक्षण
(D) खेल एवं ड्रामा परीक्षण

उत्तर – (A) स्याही धब्बा परीक्षण ✅

67. किस परीक्षण में बालक की रूचि अभिवृत्ति जिज्ञासा क्षमता योग्यता और विशेषता की जांच की जाती है…….
(A) स्याही धब्बा परीक्षण
(B) प्रासंगिक अंतरबोध परीक्षण 
(C) वाक्य पूर्ति परीक्षण
(D) खेल एवं ड्रामा परीक्षण

उत्तर – (B) प्रासंगिक अंतरबोध परीक्षण ✅

68. स्वतंत्र परिस्थिति में बालक के व्यवहार का अध्ययन करने का सर्वश्रेष्ठ परीक्षण कौन सा है
(A) स्याही धब्बा परीक्षण
(B) प्रासंगिक अंतरबोध परीक्षण
(C) वाक्य पूर्ति परीक्षण
(D) खेल एवं ड्रामा परीक्षण

उत्तर – (D) खेल एवं ड्रामा परीक्षण✅

69. कौनसी आविष्कारिका व्यक्तित्व के स्व-प्रतिवेदन की मापनी है?
A. रोर्शा परीक्षण
B. टी. ए. टी.
C. सी. ए. टी
D. एम. एम. पी. आई.

उत्तर – D. एम. एम. पी. आई.✅

70. ‘द बिग फाइव’ मॉडल से संबंधित नहीं है?
A. पाल कोस्टा
B. राबर्ट मैक्रे
C. लॉरेंस नॉर्मन
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C. लॉरेंस नॉर्मन✅

71. व्यक्तित्व का कौन सा भाग समाज के नैतिक मूल्यों और आदर्शों के आधार पर विकसित होता है?
(A) इदम्
(B) अहम
(C) पराअहम
(D) लिबिडो

उत्तर – (C) पराअहम✅

72. किसी छात्र के व्यक्तित्व के मूल्यांकन में आप किसको आधार बनाएंगे?
(A) उसके शारीरिक गठन को
(B) उसके मानसिक स्तर को
(C) उसके भावात्मक विकास को
(D) इन सभी को

उत्तर – (D) इन सभी को✅

73. व्यक्तित्व का समाजशास्त्री प्रकार का सिद्धांत दिया गया-
(A) हिप्पोक्रेट्स द्वारा
(B) शेल्डन द्वारा
(C) स्प्रेगर के द्वारा
(D) यून्ग के द्वारा

उत्तर – (C) स्प्रेगर के द्वारा✅

74. बालक के व्यक्तित्व विकास में विद्यालय कब बाधक बन सकता हे।
(A) जब विद्यालय में बहुत सी गतिविधियां चले।
(B) जब विद्यालय प्रशासन अधिकारीक हो।
(C) जब विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति का उन्मुख वातावरण मिले।
(D) जब अध्यापक छात्र अनुपात न्यून हो

उत्तर – (B) जब विद्यालय प्रशासन अधिकारीक हो।✅

75. ..,…….. जन्मजात व्यक्तिक गुणों का योग फल है?
(A) समानता
(B) निरंतरता
(C) वातावरण
(D) युयुत्सा

उत्तर – (C) वातावरण✅

76. व्यक्तित्व के निर्माण की शुरुआत होती है।
(A) परिवार
(B) विद्यालय
(C) आस पड़ोस
(D) कोई नहीं

उत्तर – (A) परिवार✅

77. व्यक्तित्व उन मनोदेहिक गुणो का गतिशील या गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के साथ अपूर्व समायोजन को निर्धारित करता है। किसके अनुसार —–
(A) आलपोर्ट
(B) डेसिल
(C) आईजेन्क
(D) वैलेंटाइन

उत्तर – (A) आलपोर्ट✅

78. मनोविश्लेषणवाद ने व्यक्ति के जीवन के प्रारंभिक कितने वर्ष महत्वपूर्ण माने हैं।
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच

उत्तर – (D) पांच✅

79. व्यक्तित्व की आधुनिक अवधारणा है।
(A) आनुवांशिकता+ वातावरण+ समन्वय +विलक्षणता
(B) सामाजिक +आर्थिक राजनीतिक
(C) शारीरिक+ मानसिक समायोजन
(D) गोलाकार+ आयताकार +लंबाकार

उत्तर – (A) आनुवांशिकता+ वातावरण+ समन्वय +विलक्षणता✅

80. व्यक्तित्व का प्रथम वर्गीकरण प्रस्तुत करने वाले मनोवैज्ञानिक थे।
(A) हिप्पोक्रेट्स
(B) स्प्रेगर
(C)शेल्डन
(D) यूंग

उत्तर – (A) हिप्पोक्रेट्स✅

81. बालक प्रसंग बोध परीक्षण 3 वर्ष से 10 वर्ष की आयु के बालकों के लिए बनाया गया है। इस परीक्षण में कार्ड में प्रतिस्थापित किए गए हैं-
(A) सजीव वस्तुओं के स्थान पर निर्जीव वस्तुओं को
(B) लोगों के स्थान पर जानवरों को
(C) पुरुषों के स्थान पर महिलाओं को
(D) वयस्कों के स्थान पर बालकों को

उत्तर – (B) लोगों के स्थान पर जानवरों को✅

82. साईजौइड वर्ग में किस प्रकार के बालक आते हैं?
(A) मोटे, स्वस्थ तथा लंबे शरीर वाले
(B) प्रतिभाशाली व प्रखर बुद्धि वाले
(C) दुबले, पतले तथा लंबे शरीर वाले
(D) उक्त सभी।

उत्तर – (C) दुबले, पतले तथा लंबे शरीर वाले✅

83. मानव जाति में कौन से व्यक्तित्व निर्धारक तत्व होते हैं, जो मानव जाति की विविधता को बताते हैं?
(A) पर्यावरण का अन्तर
(B) अनुवांशिकता का अंतर
(C) अनुवांशिकता व पर्यावरण की अंतः क्रिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

उत्तर – (C) अनुवांशिकता व पर्यावरण की अंतः क्रिया✅

84. सामान्यत:तो यह देखा जाता है कि बच्चा थोड़े बहुत मायनों में अपने मां-बाप से भिन्न होता है, इसे कौन से अनुवांशिकीय नियम के जरिए निर्देशित किया जा सकता है?
(A) समानता द्वारा
(B) विभेद द्वारा
(C) अवनति द्वारा
(D) जनन द्रव्य सिद्धांत द्वारा

उत्तर – (B) विभेद द्वारा✅

85. आलपोर्ट के अनुसार व्यक्तित्व है?
(A) अपूर्व समायोजन
(B) गत्यात्मक संगठन
(C) संगठित मनोदेहिक तंत्र
(D) उक्त सभी

उत्तर – (D) उक्त सभी✅

86. व्यक्तित्व के संगठन का स्वरूप है।
(A) सामाजिक -आर्थिक
(B) मनोवैज्ञानिक- शारीरिक
(C) सामाजिक- राजनीतिक
(D) मनोवैज्ञानिक- आध्यात्मिक

उत्तर – (B) मनोवैज्ञानिक- शारीरिक✅

87. निम्न में से कौन व्यक्तित्व के बुरे प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं?
(A) सुपर ईगो की अधिकता
(B) ब्रह्मा
(C) आकांक्षा की कमी
(D) ईड

उत्तर – (D) ईड✅

88. अपनी उर्जाबल को बाहर की ओर अभिव्यक्त करने वाला व्यक्तित्व का प्रकार होता है।
(A) ज्ञानात्मक व्यक्तित्व
(B) बहिर्मुखी व्यक्तित्व
(C) कलात्मक व्यक्तित्व
(D) धार्मिक व्यक्तित्व

उत्तर – (B) बहिर्मुखी व्यक्तित्व✅

89. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्तित्व आकलन की प्रक्षेपण विधि से संबंधित है।
(A) कहानी रचना
(B) प्रश्नावली
(C) जीवन इतिहास
(D) साक्षात्कार

उत्तर – (A) कहानी रचना✅

90. संस्कृति मुक्त परीक्षण भी कहा जाता है।
(A) I.B.T.
(B) T.A.T.
(C) C.A.T.
(D) S.C.T

उत्तर – (A) I.B.T.✅

91. रोर्शा साहीधब्बा परीक्षण में किस नंबर के कार्ड पर विभिन्न रंगों के धब्बे होते हैं।
(A) 2,3
(B) 1,4,5,6,7
(C)1,4,5
(D) 8,9,10

उत्तर – (D) 8,9,10✅

92. व्यक्तित्व परीक्षण होना चाहिए।
(A) नवाचारी
(B) विश्वसनीय और वैध
(C) अधिक से अधिक प्रश्न वाला
(D) लिंग अनुपात

उत्तर – (B) विश्वसनीय और वैध✅

93. सामूहिक अचेतन संप्रत्यय………. द्वारा दिया गया था।
(A) युग
(B) स्किनर
(C) सिगमंड फ्रायड
(D) एडलर

उत्तर – (A) युग✅

94. निम्न में से कौन सा मेल सही नहीं है।
(A) अंतर्मुखी=स्वयं अपने में रहना
(B) प्रक्षेपण=अपनी गलती दूसरों पर थोपना
(C) युक्तिकरण=अपना गुस्सा दूसरों पर निकालना।
(D) प्रतिगमन=पुरानी आदतों में लौटना

उत्तर – (C) युक्तिकरण=अपना गुस्सा दूसरों पर निकालना।✅

95. व्यक्ति समायोजन की प्रत्यक्ष विधि है।
(A) प्रतिगमन
(B) शोधन
(C) प्रक्षेपण
(D) बाधा – निराकरण

उत्तर – (D) बाधा – निराकरण✅

96. आधुनिक दृष्टिकोण से सर्वाधिक उचित व्यक्तित्व होता है।
(A) सदैव कर्मठ
(B) विचारशील
(C) भावुक
(D) संवेगीय स्थिर

उत्तर – (D) संवेगीय स्थिर✅

97. एक व्यक्ति यह निश्चय नहीं कर पाता है कि द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी परीक्षा में सी कौन श्रेष्ठ है? भारतीय दृष्टिकोण के अनुसार ऐसा व्यक्तित्व होगा।
(A) रजोगुण
(B) सतोगुण
(C) तुमो गुण
(D) कर्म गुण

उत्तर – (A) रजोगुण✅

98. अधिकांश कार्य छात्र स्वयं के हाथों से करेगा कि छात्रों में-
(A) शारिरीक शक्ति बढ़ती है।
(B) मानसिक शक्ति बढ़ती है
(C) परिश्रम करने की भावना जागृत होती है।
(D) आत्मनिर्भरता पैदा होते हैं।

उत्तर – (D) आत्मनिर्भरता पैदा होते हैं।✅

99. पी.एफ.प्रश्नावली (16)……….द्वारा बनाई गई।
(A) यूंग
(B) केटल
(C) ऑलपोर्ट
(D)शेल्डन

उत्तर – (B) केटल✅

100. अपने आप से प्रेम की प्रवृत्ति को क्या कहते हैं?
(A) आत्म केंद्रित प्रवृत्ति
(B) अंहकारी प्रवृत्ति
(C) नर्सिसिज्म की प्रवृति
(D) हिप्नोटिज्म की प्रवृति

उत्तर – (C) नर्सिसिज्म की प्रवृति✅

101. एक समूह के समाजमिति विश्लेषण का उपयोग व्यक्तित्व को,………….. विधि के रूप में मापने के लिए किया जाता है।
(A) प्रेक्षण
(B) व्यक्तिनिष्ठ
(C) वस्तुनिष्ठ
(D) प्रक्षेपी

उत्तर – (C) वस्तुनिष्ठ✅

102. निम्न में से किसे व्यक्तित्व की नैतिकता वाली भुजा कहते हैं।
(A) उपाह
(B) आत्मा
(C) पराह
(D)ईड व सुपर ईगो

उत्तर – (C) पराह✅

103. कैटल का 16 व्यक्तित्ववादी का प्रकार है।
(A) मूल शीलगुण का
(B) सतही शील गुण का
(C) सामान्य शीलगुण का
(D) व्यक्तित्व शीलगुण का

उत्तर – (A) मूल शीलगुण का✅

104. शक्तिशाली ,ऊर्जावान, व्यायाम प्रेमी व्यक्ति कहलाते है।
(A) सोमेटोटोनिया
(B) विसेरोटोनिया
(C) सेरिबोटोनिया
(D) डिस्पलेटोनिया

उत्तर – (A) सोमेटोटोनिया✅

105. अप्रृथकीकृत जीवन शक्ति की बात किसने कहीं।
(A) युग
(B) केटल
(C) सिगमंड फ्रायड
(D) एडलर

उत्तर –(A) युग✅ 

106. सत्य कथन है।
(A) बुद्धि के आधार पर व्यक्तित्व का विभाजन करने वाला विद्वान= टरमन।
(B) कल्पना शक्ति के आधार पर थांडायक ने व्यक्तित्व का विभाजन किया।
(C) आधुनिक दृष्टिकोण के अनुसार व्यक्तित्व के प्रकार=भावूक,कर्मशील, विचारशील
(D) उक्त सभी सही है

उत्तर – (D) उक्त सभी सही है✅

107. किस मनोवैज्ञानिक ने व्यक्तित्व की संरचना के अंतर्गत तथ्यात्मक एवं स्थलाकृति पक्ष का अध्ययन किया?
(A) सिगमंड फ्रायड
(B) लेविन व सिगमंड फ्रायड
(C) स्मिथ व लेनिन
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (B) लेविन व सिगमंड फ्रायड✅

108. अभिरुचि ,अभिवृत्ति, उपलब्धि तथा लिंग कौनसी विभिन्नताओ के क्षेत्र हैं?
(A) व्यक्ति की आंतरिक विभिन्नताएं
(B) व्यक्तिक विभिन्नताएं
(C) सामाजिक विभिन्नताएं
(D) चारित्रिक विभिन्नताएं

उत्तर – (A) व्यक्ति की आंतरिक विभिन्नताएं✅

109. T.A.T……….. द्वारा बनाया गया था?
(A) रोशार्क
(B) मेंस्लो
(C) मुर्रे
(D) आलपोर्ट

उत्तर – 

110. किसी इच्छा या आवश्यकता में रुकावट पड़ने पर उससे उत्पन्न होने वाला सामाजिक तनाव………….. कहलाता है।
(A) द्वंद
(B) कुंठा
(C) चिंता
(D) तनाव

उत्तर – (C) चिंता✅

111. “व्यक्तित्व एक व्यक्ति के व्यवहार, तरीकों, दृष्टिकोणों, क्षमताओं, योजनाओं तथा अभिरुचियों का विशिष्टतम संगठन है।” यह कथन है-
A. वैलेंटाइन
B. वारेन
C. आलपोर्ट
D. मन 

उत्तर – D. मन ✅

112. हिप्पोक्रेट्स ने व्यक्तित्व का वर्गीकरण किस आधार पर किया है-
A. चिंतन एवं कल्पनाशक्ति के आधार पर
B. स्वभाव के आधार पर
C. संवेगों के आधार पर
D. B व C दोनों

उत्तर – . B व C दोनों✅

113. “Character & Personality” नामक पुस्तक किसने लिखी ?
A. गार्डनर एवं मरफी
B. पोलेन्सकी
C. वुडवर्थ
D. थोर्प एवं शमलर

उत्तर – B. पोलेन्सकी✅

114. व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपी विधि में प्रेरक………होना चाहिए
A. साधारण
B. पेचीदा
C. अस्पष्ट
D. चित्र रूप में

उत्तर – C. अस्पष्ट✅

115. व्यक्ति के शारीरिक विकास का मूल्यांकन किया जाता है।
A. सम्प्रेषण क्षमता के आधार पर
B. स्मरण शक्ति के आधार पर
C. उसके द्वारा किये गये शारीरिक कार्यों के द्वारा
D. उसके हाथ,पैर व कन्धों की लम्बाई-चौड़ाई के द्वारा

उत्तर – C. उसके द्वारा किये गये शारीरिक कार्यों के द्वारा✅

116. “व्‍यक्तित्‍व आत्‍मज्ञान का ही दूसरा नाम है।” यह किस दृष्टिकोण से सम्‍बन्धित है
A. दार्शनिक दृष्टिकोण
B. वैज्ञानिक दृष्टिकोण
C. प्राचीन दृष्टिकोण
D. आधुनिक दृष्टिकोण

उत्तर – A. दार्शनिक दृष्टिकोण✅

117. रोर्शा परीक्षण के………में प्रयोज्य की मौलिक-अनुक्रिया का परीक्षण किया जाता है
A. क्षेत्र
B. निर्धारक
C. विषयवस्तु
D. संगठन

उत्तर – D. संगठन✅

118. निम्नलिखित में से वह तकनीक जो व्यक्ति के संवेगों को नियंत्रित करने में सहायक नहीं है
A. दमन
B. प्रतिस्थापन
C. प्रतिगमन
D. पृथक्करण

उत्तर – D. पृथक्करण✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *