राजस्थान जीके
राजस्थान मे रियासत काल के सिक्के
प्रश्न – भारत में सर्वप्रथम लेखयुक्त सोने के सिक्के किन शासको द्वारा जारी किये गये थे ?
(A) गुर्जर – प्रतिहारों द्वारा
(B) गुप्त शासकों द्वारा
(C) इंडो – यूनानी ( हिन्द – यवन) शासकों द्वारा
(D) कुषाणों द्वारा
उत्तर – (C) इंडो – यूनानी ( हिन्द – यवन) शासकों द्वारा
व्याख्या – (C) इंडो – यूनानी ( हिन्द – यवन) शासकों द्वारा जारी ये
लेखयुक्त सोने के सिक्के तीसरी – चौथी शताब्दी ईसा पूर्व के है
प्रश्न – ‘चांदोली सिक्के’ का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर – (D) उदयपुर
व्याख्या – इस टकसाल में ढाले गये ¼ रु., ½ रु., तथा 1 रु. के चाँदी सिक्के 1822-1852 के काल के है
प्रश्न – मारवाड़ में प्राचीनकाल में किस प्रकार के सिक्कों का प्रचलन था ?
(A) सिक्का एलची
(B)गजशाही सिक्के
(C) सेसेनियन सिक्के
(D) आहत / पंचमार्क सिक्के
उत्तर – (D) आहत / पंचमार्क सिक्के
प्रश्न – राजस्थान में 1 रु. के कलदार सिक्कों का प्रारम्भ कब हुआ ?
(A) 1889
(B) 1899
(C) 1900
(D) 1905
उत्तर – (C) 1900
प्रश्न – निम्न में से किस क्षेत्र में सबसे पहले पंचमार्क सिक्कों के बारे में साक्ष्य प्राप्त हुआ है ?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गुजराज
(D) राजस्थान
उत्तर – (D) राजस्थान
व्याख्या – देश में सर्वप्रथम पंचमार्क ( आहत ) सिक्कों के बारे में साक्ष्य रैढ (टोंक)के उत्खनन में मिले है यहाँ से ईसा पूर्व छठी शताब्दी से ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी की 3075 चाँदी की पंचमार्क मुद्राएँ मिली है जो 57 ग्रेन (32 रती या 3¾ ग्राम की है
नोट – बैराठ के उत्खनन से भी 8 पंचमार्क मुद्राएँ प्राप्त हुई है
प्रश्न – आहत मुद्राओं पर मुख्यतः कितने चिह्न अंकित होते थे ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर – (C) 5
व्याख्या – आहत मुद्राओं पर सामान्यतः अंकित पांच चिह्न – सूर्य, तीर, मछली, घंटा, पौधा / पशु
प्रश्न – मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह के काल के सिक्के क्या कहलाते है ?
(A) चांदोली सिक्के
(B) स्वरुपशाही सिक्के
(C) फतेहशाही सिक्के
(D) भोपालशाही सिक्के
उत्तर – (A) चांदोली सिक्के
प्रश्न – किस राज्य से प्राप्त ताम्बे के सिक्कों को ‘कार्षापण’ कहा जाता था ?
(A) जयपुर
(B) मेवाड़
(C) मारवाड़
(D) जैसलमेर के सिक्के
उत्तर – (B) मेवाड़
प्रश्न – निम्न में से मारवाड़ रियासत के किन क्षेत्रों में मुगलकाल में टकसाल थी ?
(A) नागौर
(B) जोधपुर
(C) पाली व सोजत
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न – गुर्जर – प्रतिहार कालीन सिक्को का निर्माण किन धातुओं के मिश्रण से किया जाता था ?
(A) सोना और चाँदी
(B) तांबा और पीतल
(C) चाँदी और तांबा
(D) तांबा और सोना
उत्तर – (C) चाँदी और तांबा
प्रश्न – शिवि जनपद के उल्लेख का सर्वप्रथम स्रोत है ?
(A) शिलालेख
(B) यूनानी साहित्य
(C) सिक्के
(D) संस्कृति साहित्य
उत्तर – (C) सिक्के
प्रश्न – निम्न में से इकतीसंदा रुपया राजस्थान की कौनसी टकसाल में बनता था ?
(A) कुचामन
(B) सोजत
(C) मेड़ता
(D) जोधपुर
उत्तर – (A) कुचामन
व्याख्या – कुचामन के ठाकुर ने 1838 ई. में महाराजा मानसिंह जी से आज्ञा लेकर कुचामन में टकसाल खोली यह रुपया कुचामन की टकसाल में बना होने के कारण कुचामनिया कहलाया तथा इस पर शाहआलम द्वितीय का 31वां राज्य वर्ष लिखा होने के कारण इकतीसंदा कहलाया
प्रश्न – राजस्थान से प्राप्त सबसे प्राचीन सिक्कों को क्या कहा जाता है ?
(A) कलदार सिक्के
(B) आहत सिक्के
(C) अखयशाही सिक्के
(D) चान्दोड़ी सिक्के
उत्तर – (B) आहत सिक्के
व्याख्या- आहत/पंचमार्क मुद्राओं का प्रचलन पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व से छठी शताब्दी ईसा पूर्व महाजनपद काल से ही हो गया था चाँदी के बने in सिक्कों पर कोई लेख नही होता था इन पर केवल देवी – देवताओं के चित्रों का अंकन होता था
- ठप्पा मारकर बनाया जाने के कारण इन्हें आहत मुद्रा कहा गया इन्हें नाम पुरातत्त्वविद जेम्स प्रिंसेप ने दिया
- इन सिक्कों को कार्षापण, पण, या पुराण आदि नामों से जाना जाता था
प्रश्न – निम्न में से किस शासक के सिक्कों को हाली ‘सिक्का’ भी कहा जाता था ?
(A) गंगा सिंह
(B) उदयसिंह
(C) डूंगरसिंह
(D) माधोसिंह
उत्तर – (D) माधोसिंह
प्रश्न – निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है ?
(A) भीमशाही- जोधपुर
(B) रावशाही – अलवर
(C) अखैशाही – जैसलमेर
(D) सालीमशाही – बूंदी
उत्तर – (D) सालीमशाही – बूंदी
व्याख्या – सालीमशाही – प्रतापगढ़ व बाँसवाड़ा
प्रश्न – नजराना सिक्के किस शासक द्वारा ढलवाये गये ?
(A) महाराजा सूरजमल
(B) महारावल अजयसिंह
(C) महाराव जवाहरसिंह
(D) महाराव बैरीशाल
उत्तर – (D) महाराव बैरीशाल
व्याख्या –महाराव बैरीशाल ने महारानी विक्टोरिया द्वारा दी गई केसर-ए-हिन्द की उपाधि की स्मृति स्वरूप को बनाए रखने के उपलक्ष्य में चाँदी के विशेष नजराना सिक्के ढलवाये
प्रश्न – सबल सिंह जिनके द्वारा 1659 ई. में डोडिया पैसा नामक स्वतंत्र मुद्रा का प्रचलन आरम्भ किया गया, किस राज्य के शासक थे ?
(A) कोटा
(B)जयपुर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
उत्तर – (D) जैसलमेर
प्रश्न – मिनेण्डर नामक यूनानी शासक के सोलह सिक्के किस स्थल से प्राप्त हुए है ?
(A) नगरी
(B) रैढ
(C) नगर
(D) बैराठ
उत्तर – (D) बैराठ
व्याख्या – बैराठ नामक स्थल से 28 इंडो – ग्रीक यूनानी मुद्राएँ मिली है
- इनमे से 16 सिक्के यूनानी शासक मिनेण्डर के है
प्रश्न – नगरी में प्राप्त द्रम्म नमक सिक्के किस शासक के थे ?
(A) कनिष्क
(B) मुहम्मद गौरी
(C) अजयराज
(D) मिनेण्डर
उत्तर – (D) मिनेण्डर
प्रश्न – सोजत की टकसाल के सिक्के क्या कहलाते थे ?
(A) गधिया
(B) रामशाही
(C) लल्लूलिया
(D) मैमनत
उत्तर – (C) लल्लूलिया
प्रश्न – चितौड़ की टकसाल में मुग़ल बादशाह अकबर, जहाँगीर आदि के ढाले गये सिक्के कहलाते थे ?
(A) चांदोली सिक्के
(B) सिक्का एलची
(C) गाधिया सिक्के
(D) सेसेनियन सिक्के
उत्तर – (B) सिक्का एलची
प्रश्न – निम्न में से वः मुद्रा जो आदि वराह शैली की है ?
(A) चौहानकालीन मुद्राएँ
(B) गुप्तकालीन मुद्राएँ
(C) इंडो-ग्रीक मुद्राएँ
(D) गुर्जर – प्रतिहार कालीन मुद्राएँ
उत्तर – (D) गुर्जर – प्रतिहार कालीन मुद्राएँ
प्रश्न – निम्न में से असंगत है ?
(A) झाड़शाही – झालावाड़
(B) उदयशाही – डूंगरपुर
(C) तमंचाशाही – धौलपुर
(D) गजशाही – बीकानेर
उत्तर – (A) झाड़शाही – झालावाड़
व्याख्या – झाड़शाही – जयपुर
प्रश्न – किन सिक्कों की ढलाई पहली बार कलकत्ता की टकसाल मशीनों से हुई थी ?
(A) फतेहशाही सिक्के
(B) भोपालशाही सिक्के
(C) सिक्का एलची
(D) स्वरूपशाही सिक्के
उत्तर – (A) फतेहशाही सिक्के
प्रश्न – रियासतकाल में प्रचलित रामशाही सिक्को का संबंध किस जिले से है ?
(A) जयपुर
(B) बूंदी
(C) कोटा
(D) डूंगरपुर
उत्तर – (B)बूंदी
- स्वरूपशाही, चान्दोड़ी, शाहआलमी सीके मेवाड़ रियासत में पप्रचलित थे
- गाधिया सिक्के उदयपुर से सम्बन्धित थे
राजस्थान का भूगोल
“राजस्थान का भौतिक विभाजन”:-लगभग 60 करोड़ वर्ष पूर्व पृथ्वी पर एक विशाल भू- खण्ड पैंजिया था, इस भू-खण्ड के चारों और विशाल जलराशि थी जिसे पेंथालासा नाम से जाना जाता हैं। – कालांतर में यह खंड दो भागों में विभाजित हो गया- गौंडवाना लेंड, अंगरा लेंड। – राजस्थान को भौतिक दृष्टिकोण से चार भागो में […]
राजस्थान “सामान्य परिचय”
“सामान्य परिचय” राजस्थान नामकरण 👉🏻 प्राचीन समय में रामायण,महाभारत काल में इस भू-भाग के लिए मरुकान्तर शब्द का प्रयोग किया गया हैं। 👉🏻 वैदिक काल मे आर्यो के समय में यह क्षेत्र ब्रहम ऋषि प्रदेश का हिस्सा था। 👉🏻सर्वप्रथम 1800 ई. में आयरलैंड निवासि जॉर्ज थॉमस ने इस भू – भाग के लिए राजपूताना शब्द […]
Animal Attendant Test -4
Animal Attendant Test -4 | पशु परिचर टेस्ट -4 Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and other states civil services / government job recruitment […]
Animal Attendant Test -3
Animal Attendant Test -3 | पशु परिचर टेस्ट -3 Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and other states civil services / government job recruitment […]
Animal Attendant Test -2
Animal Attendant Test -2 | पशु परिचर टेस्ट -2 Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and other states civil services / government job recruitment […]
Animal Attendant Test -1
Animal Attendant Test -1 | पशु परिचर टेस्ट -1 Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and other states civil services / government job recruitment […]
Rajasthan ke itihas ke Pramukh strot | Rajasthan GK Quiz-6
राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत | Rajasthan ke itihas ke Pramukh strot | Rajasthan GK Quiz Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and […]
Rajasthan ke itihas ke Pramukh strot | Rajasthan GK Quiz-5
राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत | Rajasthan ke itihas ke Pramukh strot | Rajasthan GK Quiz Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and […]
Rajasthan ke itihas ke Pramukh strot | Rajasthan GK Quiz-4
राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत | Rajasthan ke itihas ke Pramukh strot | Rajasthan GK Quiz Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and […]
Rajasthan ke itihas ke Pramukh strot | Rajasthan GK Quiz-3
राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत | Rajasthan ke itihas ke Pramukh strot | Rajasthan GK Quiz Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and […]
राजस्थान “सामान्य परिचय”
“सामान्य परिचय” राजस्थान नामकरण 👉🏻 प्राचीन समय में रामायण,महाभारत काल में इस भू-भाग के लिए मरुकान्तर शब्द का प्रयोग किया गया हैं। 👉🏻 वैदिक काल मे आर्यो के समय में यह क्षेत्र ब्रहम ऋषि प्रदेश का हिस्सा था। 👉🏻सर्वप्रथम 1800 ई. में आयरलैंड निवासि जॉर्ज थॉमस ने इस भू – भाग के लिए राजपूताना शब्द […]
History Quiz-3
History Quiz-2 |इतिहास टेस्ट-2 Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and other states civil services / government job recruitment examinations of India. History Quiz […]
History Quiz-2
History Quiz-2 |इतिहास टेस्ट-2 Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and other states civil services / government job recruitment examinations of India. History Quiz […]
History Quiz-1 |इतिहास टेस्ट-1
History Quiz-1 |इतिहास टेस्ट-1 Welcome to Crazy Study, CrazyStudy.in is India’s top website for GK (General Knowledge), General Studies, Current Affairs and Aptitude for UPSC, SSC, Banking / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, Railways, NDA, CDS, Judiciary, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC, MPPSC and other states civil services / government job recruitment examinations of India. History Quiz […]
जैन धर्म प्रश्न – उत्तर | Jain Dharm Question Answer in Hindi
जैन धर्म से सम्बन्धित ऑब्जेक्टिव MCQ ( jain dharm question answer in hindi ) धार्मिक प्रश्नोत्तरी, जैन प्रश्न उत्तर , जैन अंताक्षरी, जैन धर्म ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, जैन प्रश्नावली, जैन धर्म GK प्रश्न – 1. महावीर स्वामी के बचपन का नाम था- (A)सिद्धार्थ (B)वर्द्धमान (C)जामाली (D)इनमें से कोई उत्तर – (B)वर्द्धमान✔️ प्रश्न – 2. महावीर स्वामी […]
वैदिक सभ्यता प्रश्नोत्तरी भाग -2
भारतीय इतिहास टॉपिकवाइज प्रश्नोत्तरी टॉपिक- वैदिक सभ्यता वैदिक सभ्यता | वैदिक सभ्यता प्रश्नोत्तर | वैदिक सभ्यता प्रश्नोत्तरी | वैदिक सभ्यता प्रश्नोत्तरी PDF भाग – 2 प्रश्न – 1 निम्न में से कौन सी भाषा को भारतीय आर्य भाषा नहीं माना जाता है ? A.अवेस्ता B.अंग्रेजी C.अरबी D.फारसी प्रश्न – 2 आर्यो या भारतीय आर्यों के […]
वैदिक सभ्यता प्रश्नोत्तरी
टॉपिक- वैदिक सभ्यता प्रश्न – वेदों की संख्या है – (A)1 (B)2 (C)3 (D)4 उत्तर – 4✔️ प्रश्न – वेदांग की संख्या है – (A)4 (B)6 (C)8 (D)10 उत्तर – 6✔️ प्रश्न – उपनिषदों की कुल संख्या है- (A)108 (B)1008 (C)1017 (D)4 उत्तर – 108✔️ प्रश्न – कौन सा वेद भारतीय संगीत में स्वर […]
सिंधु घाटी सभ्यता भाग – 2
सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोतरी भाग – 2 सिंधु घाटी सभ्यता बहुविकल्पीय प्रश्न PDF | सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी PDF Download | सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी UPSC | सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी REET | सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी Class 8 | सिंधु घाटी सभ्यता का आर्थिक जीवन | सिंधु घाटी सभ्यता UPSC Notes | सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी पीडीऍफ़ प्रश्न – 1. सुनारी सभ्यता […]
सिंधु घाटी सभ्यता महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्न 1- निम्न में से असुमेलित हैं ? स्थल – खोजकर्ता – नदी (A) हड़प्पा – दयाराम साहनी – परूष्णी नदी (B) मोहनजोदड़ो – राखालदास बनर्जी – इंडस नदी (C) लोथल – एस.आर.राव – वितस्ता नदी (D) कालीबंगा – ए.घोष – सरस्वती नदी प्रश्न 2 – हड़प्पा संस्कृति (सिंधु घाटी सभ्यता) के […]
विजयनगर साम्राज्य महत्वपूर्ण प्रश्न
विजयनगर साम्राज्य महत्वपूर्ण प्रश्न Q.1 ‘विजयनगर’ राज्य की स्थापना किसने की? उत्तर- हरिहर व बुक्का Q.2 विजयनगर की स्थापना से पूर्व हरिहर व बुक्का कहा के मंत्री थे? उत्तर- कम्पिली (आधुनिक कर्नाटक) Q.3 कम्पिली पर हरिहर व बुक्का के मंत्री पद पर रहते समय किसका आक्रमण हुआ? उत्तर- मोहम्मद बिन तुगलक Q.4 किस के आक्रमण […]
विटामिन || Vitamins)
विटामिन (Vitamins) ★ विटामिन ★ विटामिन लैटिन भाषा एक शब्द है। Vita- जीवन Amine- जीवन के लिए आवश्यक ये कार्बनिक पदार्थ है जिनकी हमारे शरीर को सुक्ष्म मात्रा में आवश्यकता होती है,लेकिन ये शरीर की समस्त उपापचयी क्रियाओ को नियंत्रित करते है, इनकी कमी से शरीर मे रोग उत्पन्न हो जाते है। विटामिन की खोज- लयूनीन(1881) और होपकिन्स(1912) विटामिन […]
कोशिका संरचना और कोशिका के अंग
कोशिका संरचना और कोशिका के अंग (Cell Structure And Organ Of The Cell ) Cell Structure | Organ Of The Cell | प्लाज्मा झिल्ली (Plasma membrane) | कोशिका द्रव्य (Cytoplasm) | केन्द्रक (Nucleus) | नाभिकीय अम्ल (Nucleic acid) | अंतर्पद्रव्य जालिका (Endoplasmic reticulum) | माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) | हरित लवक (Chloroplast) | रिक्तिकाएं (Vacuoles) | कोशिका […]
कोशिका : संरचना एवं कार्य
कोशिका : संरचना एवं कार्य (Cell: structure and function) कोशिका (Cell) | कोशिका की खोज | कोशिकाओं की आकृति एवं आकार | कोशिका सिद्धांत | कोशिका संरचना | कोशिकाओं की आकृति एवं आकार कोशिका (Cell) ‘कोशिका'(Cell) शब्द लैटिन भाषा के ‘शेलुला’ शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ ‘एक छोटा कमरा’ कोशिका (Cell) समस्त सजीवों (जन्तुओं […]
Top 30 General Science GK Questions
Top 30 General Science GK Questions प्रश्न-1 निम्न में से कौन सा रोग फफूँद/कवक के कारण होता है? (अ) दमा/अस्थमा (ब) एथलीट फुट (स) खाज/खुजली (द)उपर्युक्त सभी उत्तर (द) उपर्युक्त सभी प्रश्न- 2 निम्न में से किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम यह बताया कि मलेरिया का वाहक मच्छर होता है ? (अ) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (ब) लेवरन (स) लुई […]
Most Important Questions – NTPC 2020-21
वर्नाकुलर प्रेस एक्ट किस वायसराय द्वारा पास किया गया? उत्तर- लॉर्ड लिटन ब्रिटिश भारत में वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को 1878 में भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने और ब्रिटिश नीतियों के प्रति आलोचना की अभिव्यक्ति को रोकने के लिए लागू किया गया था। किस गवर्नर ने विदेशी आक्रमण या आंतरिक विद्रोह से […]
परमाणु संरचना महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 2
परमाणु संख्या-17 एवं द्रव्यमान संख्या-35 के एक क्लोरीन परमाणु के नाभिक में होते है? (ITI 2010) (A) 18 प्रोटॉन (B) 18 न्यूट्रॉन (C) 35 प्रोटॉन (D) 35 न्यूट्रॉन Ans. 18 न्यूट्रॉन एक ही तत्त्व के दो समस्थानिकों के विद्युत् उदासीन परमाणुओं के लिए निम्नलिखित गुणों में से कौन-सा गुण भिन्न होगा? (SSC 10+2 2013) […]
परमाणु संरचना महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 1
परमाणु संरचना महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 1 . अंतरिक्ष में स्थापित किया जाने वाला पहला भारतीय उपग्रह था? (RPSC LDC 2016) (A) रोहिणी (B) ‘भास्कर – । (C) कोहिमा (D) आर्यभट्ट Ans. – (D) आर्यभट्ट निम्नलिखित में से कहाँ इसरो केन्द्र है? (RPSC LDC 2016) (A) शिलांग (B) कोटा (C) कोहिमा (D) जैसलमेर Ans. (A) […]
RRB Railway Group-D Pre. Year General Science Questions 2018
Q.1 शक्ति की अंतरराष्ट्रीय इकाई क्या है? वाट अर्ग किलोवाट जुल उतर- A शक्ति:- कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं। यदि कोई कर्ता द्वारा W कार्य t समय में किया जाता है तो कर्ता की शक्ति w/t होगी। शक्ति का SI मात्रक वाट(W) होता है। जिसे जेम्स वाट के सम्मान में रखा। शक्ति= […]
NTPC-2021,Group-D,Indian Navy Trademan Previous Year Questions
NTPC-2021,Group-D,Indian Navy Trademan Previous Year Questions Q.1 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का गठन किसने किया था? उत्तर- अलेक्जेंडर कनिंघम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का गठन 1861 में अलेक्जेंडर कनिंघम द्वारा वायसराय लॉर्ड कैनिंग की सहायता से किया गया था। वर्तमान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग भारत सरकार के संस्कृति विभाग के अंतर्गत एक सरकारी एजेंसी है। […]
धातुओं से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
धातुएँ Q.1 तत्व जो इलेक्ट्रॉन त्याग कर धनायन बनाने की प्रवृत्ति रखते हैं उन्हें क्या कहा जाता है? उत्तर- धातु Q.2 कक्ष ताप पर किस धातु को छोड़कर अन्य सभी धातुएं ठोस अवस्था में पाई जाती है? उत्तर- पारा/मर्करी/Hg Q.3 कौन सी धातु अपवाद स्वरूप ठोस न होकर मुलायम होती है? उत्तर- सोडियम और पोटेशियम […]