मनोविज्ञान

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 8

Motivation Multiple Choice Questions

शिक्षा मनोविज्ञान – अभिप्रेरणा

 

प्रश्न – 1. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार के लक्षण है?
(A) दिवास्वप्नन
(B) भग्नाशाए
(C) कूसमायोजन
(D) उत्सुकता

उत्तर – (D) उत्सुकता✅

प्रश्न – 2. अभिप्रेरणा का वह सिद्धांत जो कि संकल्प शक्ति पर बल देता है
(A) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
(B) एच्छिक सिद्धांत
(C) शारीरिक सिद्धांत
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (B) एच्छिक सिद्धांत✅

प्रश्न – 3. किस वैज्ञानिकों ने अधिगम विधि के रूप में बाहृय प्रेरणा की तुलना में आंतरिक प्रेरणा को निमंन्तर बताया है?
(A) प्रेक्षा, रॉबिंस, हारक्स
(B) ब्लेयर, जॉन्स और सिंपसन
(C) कोहलर, वरदीमर
(D) क्रो एंड क्रो

उत्तर – (A) प्रेक्षा, रॉबिंस, हारक्स✅

प्रश्न – 4. प्यास एक तरह की—-
(A) चक्रीय आवश्यकता हे
(B) अचक्रीय आवश्यकता है
(C) विशिष्ट आवश्यकता है
(D) अर्जित आवश्यकता है

उत्तर – (A) चक्रीय आवश्यकता हे✅

प्रश्न – 5. कक्षा में अभीप्रेरणात्मक सिद्धांतों का प्रयोग किया जा सकता है?
(A) उपलब्धि प्रेरणा वृद्धि हेतु
(B) तनाव कम करने हेतु
(C) उच्च स्तरीय स्पर्धा डालने हेतु
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी✅

प्रश्न – 6. राजेश गणित की समस्या को हल करने के लिए पूरी तरह से संघर्ष कर रहा है उसका आंतरिक बल जो, उसे उस समस्या को पूरी तरह से हल करने के लिए विवश करता है,……….. के रूप में जाना जाता है?
(A) प्रेरक
(B) व्यक्तित्व विशेषक
(C) संवेग
(D) प्रत्यक्षण

उत्तर – (A) प्रेरक✅

प्रश्न – 7. अभिप्रेरणा से तात्पर्य छात्र की आंतरिक शक्ति को जागृत करना है,यह कथन है-
(A) गिलफोर्ड
(B) पियाजे
(C) वैलेंटाइन
(D) स्किनर

उत्तर – (A) गिलफोर्ड✅

प्रश्न – 8. हम किसी मिठाई की दुकान पर जाते हैं तो वहां पर रखी हुई तरह-तरह की मिठाइयों में से कोई एक मिठाई जो हमारे व्यवहार या ध्यान को ज्यादा आकर्षित करती हैं तो वह……… कहलाता है?
(A) उद्दीपक
(B) प्रेरक
(C) आवश्यकता
(D) कोई नहीं

उत्तर – (A) उद्दीपक✅

प्रश्न – 9. अभिप्रेरणा, कार्य को आरंभ करने, जारी रखने और नियंत्रित करने की प्रक्रिया है ।यह परिभाषा दी है
(A) यूंग
(B) स्किनर
(C) सिंपसन
(D) गुड्

उत्तर – (D) गुड्✅

प्रश्न – 10. अधिगम तक पहुंचाने के राजमार्ग को कहते हैं?
(A) उद्दीपन
(B) प्रेरक
(C) प्रवाहिता
(D) अभिप्रेरणा

उत्तर – (D) अभिप्रेरणा✅

प्रश्न – 11. अभिप्रेरणा के सिद्धांतों से संबंधित कौन सा युग्म असंगत है?
(A) उपलब्धि अभिप्रेरणा=डेवीस सी मैक्लिलैंड
(B) आवश्यकता सिद्धांत=मैस्लो
(C) उत्तेजना सिद्धांत=बर्लिन व हब्ब
(D) विरोधी प्रक्रिया सिद्धांत=एटकिंस

उत्तर – (D) विरोधी प्रक्रिया सिद्धांत=एटकिंस✅

प्रश्न – 12. अभिप्रेरणा के अनुवांशिकी पैटर्न सिद्धांत के प्रतिपादक हैं?
(A) शेल्डन
(B) एडलर
(C) लोरेंज✅
(D) मैस्लो

उत्तर –

प्रश्न – 13. मैस्लो के अभिप्रेरणा सिद्धांत को कहा जाता है?
(A) आवश्यकता पदानुक्रम का सिद्धांत
(B) शारीरिक सिद्धांत
(C) दृढ़ इच्छाशक्ति सिद्धांत
(D) अंतरनोद का सिद्धांत

उत्तर – (A) आवश्यकता पदानुक्रम का सिद्धांत✅

प्रश्न – 14. प्रेरणा का वही संबंध उपलब्धि से हैं जो अधिगम का ………से है?
(A) तर्क
(B) चिंतन
(C) बोध
(D) विवेक

उत्तर – (C) बोध✅

प्रश्न – 15. अभिप्रेरणा को अधिगम का आधार कहां है
(A) किलपैट्रिक
(B) सोरेन्सन
(C) वैलेंटाइन
(D) वाटसन

उत्तर – (B) सोरेन्सन✅

 

प्रश्न – 16. motivation नामक अंग्रेजी शब्द movere नामक शब्द से बना है
Movere का मतलब है
(A) तनाव
(B) चालक
(C) चलन
(D) प्रेरणा

उत्तर – (C) चलन✅

प्रश्न – 17. अभीप्रेरणा वर्णित होती है?
(A) ज्ञानात्मक जागृति द्वारा
(B) भावात्मक जागृति द्वारा
(C) दोनों
(D) कोई नहीं

उत्तर – (B) भावात्मक जागृति द्वारा✅

प्रश्न – 18. स्नेह प्राप्त करने की इच्छा अभिप्रेरणा के संदर्भ में क्या है-
(A) स्वाभाविक अभिप्रेरणा
(B) नकारात्मक अभिप्रेरणा
(C) कृत्रिम अभिप्रेरणा
(D) अर्जित अभिप्रेरणा

उत्तर – (A) स्वाभाविक अभिप्रेरणा✅

प्रश्न – 19. हेरी को हर दिन पहेलियों को हल करना बहुत पसंद है क्योंकि उसे पहेली को सुलझाना आनंददायक और रोमांचक लगता है यह………. प्रेरणा का उदाहरण है?
(A) अंतर भूत
(B) बाहय
(C) भय आधारित
(D) शक्ति आधारित

उत्तर – (A) अंतर भूत✅

प्रश्न – 20. बाहुबली की नवीनतम चित्र कथा की पुस्तक पढ़ रहा है, क्योंकि वह यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि बाहुबली और उसके परिवार के साथ क्या घटित हुआ यह सर्वोत्तम उदाहरण है_
(A) आंतरिक अभिप्रेरणा
(B) बाहय अभिप्रेरणा
(C) आंतरिक और बाहय दोनों प्रकार की अभिप्रेरणा
(D) कोई नहीं

उत्तर – (A) आंतरिक अभिप्रेरणा✅

प्रश्न – 21.  सम्मान और प्रतिष्ठा व्यक्ति के लिए अभीप्रेरणा कितरह कार्य करते हैं। यह प्रेरक निम्नलिखित में से किस श्रेणी से संबंधित है
(A) व्यक्तिगत
(B) राजनीतिक
(C) सामाजिक
(D) कोई नहीं

उत्तर – (C) सामाजिक✅

प्रश्न – 22.  एक छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है, क्योंकि उसके पिता ने उसे अच्छे अंक आने पर मोटरसाइकिल देने का वादा किया है। इसका अर्थ है-
(A) आंतरिक प्रेरणा
(B) बाहय प्रेरणा
(C) गणितीय प्रेरणा
(D) आंतरिक तथा बाहय प्रेरणा

उत्तर – (B) बाहय प्रेरणा✅

प्रश्न – 23.  अभिप्रेरणा सामान्य क्रियाकलापों का प्रभाव है जो प्राणी के व्यवहार को इंगित और निर्देशित करता है। यह परिभाषा दी?
(A) जॉनसन
(B) गुड
(C) बनार्
(D) स्किनर

उत्तर – (A) जॉनसन✅

प्रश्न – 24.  सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है इससे बालक-
(A) स्वस्थ रहता है
(B) शीघ्र सीखता है
(C) जान करता है
(D) प्रसन्न रहता है

उत्तर – (B) शीघ्र सीखता है✅

प्रश्न – 25.  एक आंतरिक बल,जो प्रोत्साहित करता है और व्यवहारपरक प्रतिक्रिया के लिए बाध्य करता है एवं उस प्रतिक्रिया को विशिष्ट दिशा उपलब्ध कराता है?
(A) अभिप्रेरणा
(B) अध्यवसाय
(C) वचनबद्धता
(D) संवेग

उत्तर – (A) अभिप्रेरणा✅

प्रश्न – 26.  निम्न में से कौन सी शब्दावली प्राय:अभिप्रेरणा के साथ अंत: बदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है?
(A) पुरस्कार
(B) संवेग
(C) आवश्यकता
(D) उत्त् प्रेरणा

उत्तर – (C) आवश्यकता✅

प्रश्न – 27.  बालक को कक्षा में नियमित आने के लिए प्रेरित करने का उपयुक्त सुझाव है?
(A) डांटना
(B) आलोचना
(C) जुर्माना
(D) प्रोत्साहन

उत्तर – (D) प्रोत्साहन✅

प्रश्न – 28.  निम्नलिखित में से कौन-सी प्रेरणा की विधि है?
(A) रुचि उत्पन्न करना
(B) प्रशंसा करना
(C) प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न करना
(D) सभी

उत्तर – (D) सभी✅

प्रश्न – 29.  मनोवैज्ञानिक क्रेच व क्रैचफील्ड के अनुसार अभिप्रेरणा उत्तर देती है?
(A) क्यों
(B) कैसे
(C) कब
(D) कहां

उत्तर – (A) क्यों✅

प्रश्न – 30. अभिप्रेरणा से संबंधित सही क्रम कीजिए-
(A) प्रणोद -प्रोत्साहन -आवश्यकता
(B) आवश्यकता- प्रणोद -प्रोत्साहन
(C) प्रोत्साहन- प्रणोद -आवश्यकता
(D) आवश्यकता- प्रोत्साहन -प्रणोद

उत्तर – (B) आवश्यकता- प्रणोद -प्रोत्साहन✅

प्रश्न – 31. ……..के अनुसार, अभिप्रेरणा से तात्पर्य एक प्रेरक तथा कर्षण बल से होता है ,जो खास लक्ष्य की ओर व्यवहार को निरंतर ले जाता है?
(A) गुड
(B) स्किनर
(C) ब्लेयर ,जॉनसन एवं सिम्सन
(D) मोरगन, किंग ,विस्ज तथा स्कोपर

उत्तर – (D) मोरगन, किंग ,विस्ज तथा स्कोपर✅

प्रश्न – 32. हमें प्यास लगती है और हमें पानी दिख जाए तो वह,,……… कहलाता है
(A) स्वाभाविक उद्दीपक
(B) प्रेरक
(C) अस्वाभाविक उद्दीपक
(D) कोई नहीं

उत्तर – (A) स्वाभाविक उद्दीपक✅

प्रश्न – 33. अभिप्रेरक के निम्न कार्य है।
(A) यहकार्य का प्रारंभ करते हैं।
(B) क्रियाओं को गतिशीलता देते हैं।
(C)जब तक उद्देश्य की प्राप्ति नहीं होती ,क्रियाओं को एक निश्चित दिशा की ओर प्रेरित करते हैं।
(D) उपयुक्त सभी

उत्तर – (D) उपयुक्त सभी✅

प्रश्न – 34. एक लड़का साइकिल चलाना सीखता,है वह बार-बार गिरता है, चोट खाता है लेकिन फिर भी वह साइकिल चलाना नहीं छोड़ता क्योंकि उसे यह कार्य के लिए……… प्रेरित कर रही है?
(A) उद्दीपक
(B) प्रेरक
(C) अनुबंधन
(D) अभिप्रेरणा

उत्तर – (D) अभिप्रेरणा✅

प्रश्न – 35. जॉन पी डिसेको अभिप्रेरणा के घटक बताए हैं
(A) दो
(B)तीन
(C) चार
(D) सात

उत्तर – (C) चार✅

प्रश्न – 36. सामुदायिकता है-
(A) अर्जित सामाजिक अभिप्रेरक
(B) अर्जित व्यक्तिगत अभी प्रेरक
(C) जन्मजात अभिप्रेरक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) अर्जित सामाजिक अभिप्रेरक✅

प्रश्न – 37. एक व्यक्ति अफीम का सेवन करता है इस क्रिया में अभिप्रेरक है-
(A) सामाजिक
(B) व्यक्तिगत
(C) अर्जित
(D) कोई नहीं

उत्तर – (C) अर्जित✅

प्रश्न – 38. एक पशु अपने बच्चे को मारकर खा जाता है इस क्रिया में अभिप्रेरक हैं-
(A) जन्मजात
(B) अर्जित
(C) सामाजिक
(D) समस्यात्मक

उत्तर – (B) अर्जित✅

प्रश्न – 39. आंतरिक अभिप्रेरणा के साधन है?
(A) स्वयं की इच्छा
(B) पुरस्कार
(C) नींदा
(D) प्रशंसा

उत्तर – (A) स्वयं की इच्छा✅

प्रश्न – 40. अभिप्रेरित व्यवहार बालक को पहुंचाता है?
(A) अधिगम के मार्ग पर
(B) विद्यालय तक
(C) लक्ष्य तक
(D) उपर्युक्त सभी सही है

उत्तर – (C) लक्ष्य तक✅

प्रश्न – 41. निम्न में से कौन सी शब्दावली प्राय:अभिप्रेरणा के साथ अन्त: बदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है–
(A) प्रेरक
(B) संवेग
(C) आवश्यकता
(D) चालक

उत्तर – (C) आवश्यकता ✅

प्रश्न – 42. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता आंतरिक रूप से अभिप्रेरित बच्चों के लिए सही नहीं है—
(A) वे हमेशा सफल होते हैं
(B) उन्हें कार्य करने में आनंद आता है
(C) वे कार्य करते समय उच्च स्तर की ऊर्जा प्रदर्शित करते हैं
(D) वे चुनौती भरे कार्य को पसंद करते हैं

उत्तर – (A) वे हमेशा सफल होते हैं✅

प्रश्न – 43. मैंने एक बच्चे को एक अवधारणा समझाने का प्रयास किया पर वह इसे नहीं समंझ पाया कुछ समय बाद जब मैं उसी बच्चे को इस अवधारणा को समझाने का प्रयास किया तो बच्चा तुरंत समंझ गया ऐसा होने का कारण है—
(A) अभ्यास
(B) संयोग
(C) अधिक प्रयास
(D) परिपक्वता

उत्तर – (D) परिपक्वता✅

प्रश्न – 44. एक अध्यापक को निम्न में से किस कथन से सहमत होना चाहिए —
(A)आंतरिक अभिप्रेरणा तब होती है जब अधिगमकर्ता बाह्य संतोषजनक परिणाम का अनुभव करने के लिए कार्य करते हैं
(B) बाह्य अभिप्रेरणा तब होती है जब अधिगमकर्ता बाह्य पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कार्य करते हैं
(C) बाह्य पुरुस्कार से स्थाई व्यवहार परिवर्तन होता है
(D) बाह्य पुरुस्कार आंतरिक अभिप्रेरणा प्रदान करता है

उत्तर – (B) बाह्य अभिप्रेरणा तब होती है जब अधिगमकर्ता बाह्य पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कार्य करते हैं ✅

प्रश्न – 45. अभीप्रेरणा के सिद्धांतों के अनुसार एक शिक्षक——- के द्वारा सीखने को संबोधित कर सकता है
(A) विद्यार्थियों से वास्तविक अपेक्षाएं रखने
(B) अपेक्षाओं का एकरूप स्तर रखने
(C) विद्यार्थियों से किसी प्रकार की अपेक्षाएं न रखने
(D) विद्यार्थी से बहुत अपेक्षाएं रखने

उत्तर – (A) विद्यार्थियों से वास्तविक अपेक्षाएं रखने ✅

प्रश्न – 46. निम्नलिखित में से अभिप्रेरणा से संबंधित नहीं है—
(A) अभिप्रेरणा व्यक्ति के शरीर की आंतरिक शक्ति है जो उसे एक निश्चित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है
(B) अभिप्रेरणा को सीखने का स्वर्णिम पथ जीवन की सफलता का आधार और अधिगम का सर्वोत्कृष्ट राजमार्ग कहते हैं
(C) अभिप्रेरणा साध्य नही साधन है यह साध्य तक पहुंचाने का मार्ग प्रस्तुत करता है
(D) अभिप्रेरणा साधन नहीं साध्य है यह साधन तक पहुंचाने का मार्ग प्रस्तुत करता है

उत्तर – (D) अभिप्रेरणा साधन नहीं साध्य है यह साधन तक पहुंचाने का मार्ग प्रस्तुत करता है✅

प्रश्न – 47. किस प्रेरक की आवश्यकताओं की पूर्ति होना जरूरी है —
(A) जन्मजात प्रेरक
(B) अर्जित प्रेरक
(C) सामाजिक प्रेरक
(D) कृत्रिम प्रेरक

उत्तर – (A) जन्मजात प्रेरक✅

प्रश्न – 48. किस प्रेरक में उद्दीपक का होना आवश्यक है–
(A) जन्मजात प्रेरक
(B) अर्जित प्रेरक
(C) जन्मजात व अर्जित प्रेरक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (B) अर्जित प्रेरक ✅

प्रश्न – 49. जब प्राणी को कोई आवश्यकता महसूस होती है तो उसे एक विशेष प्रकार का तनाव पैदा होता है तो वह अभीप्रेरणा का सोपान होगा–
(A) आवश्यकता
(B) चालक
(C) प्रोत्साहन
(D) दवाब

उत्तर – (B) चालक ✅

प्रश्न – 50. जब प्राणी को किसी प्रकार की कमी या अधिकता महसूस होती है तो यह उसकी ————-कहलाती है
(A) आवश्यकता
(B) चालक
(C) प्रोत्साहन
(D) दवाब

उत्तर – (A) आवश्यकता ✅

प्रश्न – 51. यदि किसी विद्यार्थी को विश्वास है कि किसी पुस्तक से आने वाले प्रश्न पत्र में उस पुस्तक से, 4 प्रश्न मिलने की संभावना है तो वह उस पुस्तक को पूरी पढ़ना चाहेगा उदाहरण है 
(A) आकांक्षा
(B) उत्तेजना
(C) प्रोत्साहन
(D) दंड

उत्तर – (C) प्रोत्साहन✅

प्रश्न – 52. किसी प्राणी के उत्तेजित होने की सामान्य अवस्था कहलाती है?
(A) उत्तेजना
(B) प्रोत्साहन
(C) आवश्यकता
(D) कोई नहीं

उत्तर – (A) उत्तेजना✅

प्रश्न – 53. …….. लक्ष्य तक पहुंचने का एकमात्र पूर्ण साधन होता है। आवश्यकता की पूर्ति होते ही व्यक्ति को……… की प्राप्ति हो जाती है?
(A) आवश्यकता
(B) चालक
(C) स्वाभाविक उद्दीपक
(D) प्रोत्साहन

उत्तर – (D) प्रोत्साहन✅

प्रश्न – 54. ऐसा अभीप्रेरणात्मक चक्र जो स्वयं नहीं चलता बल्कि संज्ञान के द्वारा चलाया जाता है….. कहलाता है।
(A) चक्रीय अभीप्रेरणात्मक चक्र
(B) अभी प्रेरणात्मक चक्र
(C) संज्ञानात्मक अभी प्रेरणात्मक चक्र
(D) कोई नहीं

उत्तर – (C) संज्ञानात्मक अभी प्रेरणात्मक चक्र✅

प्रश्न – 55. निम्न में से कौन सा एक अभिप्रेरित शिक्षण का संकेत होता है?
(A) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
(B) बच्चों द्वारा प्रश्न पूछना
(C) कक्षा में एकदम खामोशी
(D) गृह कार्य पूर्ण करना

उत्तर – (B) बच्चों द्वारा प्रश्न पूछना✅

प्रश्न – 56. निम्न में से मनोवैज्ञानिक अभिप्रेरक है?
(A) क्रोध
(B) दुख
(C) भय, प्रेम
(D) उक्त सभी

उत्तर – (D) उक्त सभी✅

प्रश्न – 57. निम्न में से कौन सी विधि अभिप्रेरणा की उचित विधि नहीं है?
(A) दंड का प्रयोग
(B) प्रशंसा या निंदा
(C) प्रगति तथा परिणाम की जानकारी
(D) प्रतिस्पर्धा एवं सहयोग की भावना

उत्तर – (A) दंड का प्रयोग✅

प्रश्न – 58. अभिप्रेरणा के संज्ञानवादी व्यवहार सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(A) एडलर
(B) थांडायक व स्किनर
(C) शेल्डन
(D) लेविन न्यूकाम्ब एवं वर्दीमर

उत्तर – (D) लेविन न्यूकाम्ब एवं वर्दीमर✅

प्रश्न – 59. निम्न में से जो बालक को अभिप्रेरित नहीं करता वह है?
(A) पुरस्कार
(B) प्रतियोगिता
(C) अरुचि
(D) रुची

उत्तर – (C) अरुचि✅

प्रश्न – 60. जो प्रेरक वातावरण के संपर्क में जाने से विकसित होता है-
(A) जन्मजात प्रेरक
(B) वातावरण प्रेरक
(C) अर्जित प्रेरक
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (C) अर्जित प्रेरक✅

प्रश्न – 61. अभिप्रेरणा चक्र के सम्बंध में कौनसा क्रम सही है?
A. आवश्यकता-प्रबल प्रेरणा-उत्तेजना-लक्ष्योन्मुखी व्यवहार-उपलब्धि-उत्तेजना में कमी
B.आवश्यकता-उत्तेजना-प्रबल प्रेरणा-लक्ष्योन्मुखी व्यवहार-उपलब्धि-उत्तेजना में कमी
C.आवश्यकता-लक्ष्योन्मुखी व्यवहार-उत्तेजना-प्रबल प्रेरणा-उपलब्धि-उत्तेजना में कमी
D.आवश्यकता-प्रबल प्रेरणा-उत्तेजना-लक्ष्योन्मुखी व्यवहार-उत्तेजना में कमी-उपलब्धि

उत्तर – A. आवश्यकता-प्रबल प्रेरणा-उत्तेजना-लक्ष्योन्मुखी व्यवहार-उपलब्धि-उत्तेजना में कमी✅

प्रश्न – 62. स्वधारणा अभिप्रेरक है-
A.सामाजिक
B. बाह्म
C. व्यक्तिगत
D. चेतावनीपुर्ण आंतरिक धारणा

उत्तर – D. चेतावनीपुर्ण आंतरिक धारणा✅

प्रश्न – 63. एक बालक राजस्थान सरकार की नीतियों की आलोचनात्मक व्याख्या प्रस्तुत करता है। यह ‘अधिगम व्यवहार’ किस अनुक्षेत्र में रखा जा सकता है?
A. संज्ञानात्मक
B. भावात्मक एवं मनोगतिकी
C. क्रियात्मक
D. संज्ञानात्मक एवं मनोगतिकी

उत्तर – A. संज्ञानात्मक✅

प्रश्न – 64. मैस्लो ने अभिप्रेरणा सिद्धान्त में कितने कारक बताये हैं?
A. (B)
B. (C)
C. 6
D. 7

उत्तर – A. (B)✅

प्रश्न – 65.अधिगम में अभिप्रेरणा का महत्व होता है क्योंकि यह….
A. सीखने वाले की स्मरण शक्ति को बढ़ाती है
B. पूर्व ज्ञान से नए ज्ञान में विभेदन करती है
C. एक दिशीय रूप में सोचने की क्षमता को विकसित करती है
D. नया सीखने वालों में अधिगम के लिए रुचि का सर्जन करती है

उत्तर – D. नया सीखने वालों में अधिगम के लिए रुचि का सर्जन करती है✅

प्रश्न – 66. यदि किसी क्रिया को स्वाभाविक उद्दीपक या सामने रखी वस्तु से जोड़ा जाता है इसे…………… कहते हैं।
(A) अनुबंधन
(B), समबंधन
(C) पुनर्बलन
(D) कोई नहीं

उत्तर – (B), समबंधन✅

प्रश्न – 67. ऐसी आवश्यकता जिसकी पूर्ति होना ज्यादा आवश्यक नहीं हो ,लेकिन यह व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन के लिए आवश्यक मानी जाती हैं।
(A) आवश्यकता
(B) अनिवार्य आवश्यकता
(C) गैर- अनिवार्य आवश्यकताएं
(D) प्रोत्साहन

उत्तर – (C) गैर- अनिवार्य आवश्यकताएं✅

प्रश्न – 68. चालक शब्द का प्रथम बार प्रयोग किसने किया था?
(A) मेक्डूगल
(B) स्किनर
(C) वुडवर्थ
(D) मोरगन

उत्तर – (C) वुडवर्थ✅

प्रश्न – 69. जॉन पी.डिसेको ने अभिप्रेरणा के चार घटक बताएं हैं उनमें से कौन सा नहीं है?
(A) आकांक्षा
(B) उत्तेजना
(C) प्रोत्साहन
(D) चालक

उत्तर – (D) चालक✅

प्रश्न – 70. एक बच्चा गणित के प्रश्न इसलिए हल करता है ,कि उसे दंड नहीं मिले। उदाहरण है-
(A) आंतरिक अभिप्रेरणा
(B) नकारात्मक अभिप्रेरणा
(C) संज्ञानात्मक अभिप्रेरणा
(D) चक्रीय अभिप्रेरणा

उत्तर – (B) नकारात्मक अभिप्रेरणा ✅

प्रश्न – 71. प्रक्षेपण विधि द्वारा किसका अध्ययन किया जाता है—
(A) चेतन मन का
(B) अचेतन मन का ✅
(C) बुद्धि का
(D) सृजनात्मकता का

उत्तर – (B) अचेतन मन का ✅

प्रश्न – 72. निम्नलिखित में से प्राथमिक आवश्यकता कौन सी है—-
(A) दैहिक आवश्यकता ✅
(B) आत्मसिद्धि की आवश्यकता
(C) स्नेह की आवश्यकता
(D) सम्मान की आवश्यकता

उत्तर – (A) दैहिक आवश्यकता ✅

प्रश्न – 73. मूल प्रवृत्ति के प्रत्यय का सर्वप्रथम प्रयोग——– ने किया
(A) विलियम जेम्स ✅
(B) विलियम मैगडुगल
(C) विलियम स्टर्न
(D) गिल्फोर्ड

उत्तर – (A) विलियम जेम्स ✅

प्रश्न – 74. किस सिद्धांत के अनुसार व्यक्ति जब भी किसी उद्दीपक को देखता है तो वह उस उद्दीपक के प्रभाव से किसी अनुक्रिया को करता है ?
(A) प्रोत्साहन का सिद्धांत
(B) चालक का सिद्धांत
(C) उद्दीपन अनुक्रिया का सिद्धांत ✅
(D) आवश्यकता अनुक्रम का सिद्धांत

उत्तर – (C) उद्दीपन अनुक्रिया का सिद्धांत ✅

प्रश्न – 75. लक्ष्य तक पहुंचने का एकमात्र साधन है–
(A)दंड
(B) प्रोत्साहन ✅
(C) चालक
(D) आकांक्षा

उत्तर – (B) प्रोत्साहन ✅ 

प्रश्न – 76. अभिप्रेरणा व्यक्तियों की दशा का वह समूह है ,जो किसी निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार को स्पष्ट करती हैं।
(A) वुडवर्थ✅
(B) एविरल
(C) गुड
(D) स्किनर

उत्तर – (A) वुडवर्थ✅

प्रश्न – 77. हम किसी मिठाई की दुकान पर जाते हैं ,तो वहां पर रखी हुई तरह तरह की मिठाईयां जो हमारे व्यवहार या ध्यान को आकर्षित करती हैं, तो वह……… है।
(A) प्रेरक
(B) उद्दीपक
(C) आवश्यकता
(D) स्वाभाविक उद्दीपक

उत्तर – (A) प्रेरक✅

प्रश्न – 78. हमें प्यास लगती है और हमें पता है की मटकी में पानी होता है और दूर से हमें कोई मटकी दिखाई देती है तो वह मटकी देखकर हमें पानी की संतुष्टि मिलती है कि वहां उसमें पानी होगा, तो वह मटकी………….. कहलाती है।
(A) स्वाभाविक उद्दीपक
(B) अस्वाभाविक उद्धीपक
(C) प्रेरक
(D) प्रोत्साहन

उत्तर – (B) अस्वाभाविक उद्धीपक✅

प्रश्न – 79. यदि किसी क्रिया को अस्वाभाविक उद्दीपक के साथ जोड़ा जाता है, तो इसे…………….. कहते हैं
(A) अनुबंधन
(B) संबंधन
(C) आवश्यकता
(D) प्रेरक

उत्तर – (A) अनुबंधन✅

प्रश्न – 80. ऐसा उद्दीपक जो क्रिया के दौरान या क्रिया समाप्ति पर दिया जाता है , कहलाता है।
(A) प्रोत्साहन
(B) उद्दीपक
(C) प्रेरक
(D) पुनर्बलन

उत्तर – (D) पुनर्बलन✅

प्रश्न – 81. MOTIVATION शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के……….शब्द से हुई है
A. Motive
B. Movere
C. Motum
D. B व C दोनों ही सही है

उत्तर – A. Motive✅

प्रश्न – 82. अधिगम में अभिप्रेरणा को बढ़ाने के लिए अध्यापक को यह प्रयास नहीं करना चाहिए
A. प्रत्येक बालक के व्यक्तित्व का आदर
B. अहम को असन्तुष्ट
C. सीखने में रुचि का विकास
D. स्वाभाविक प्रवृतियों के माध्यम से विषय वस्तु का अध्यापन

उत्तर – B. अहम को असन्तुष्ट✅

प्रश्न – 83. आंतरिक या स्वाभाविक अभिप्रेरक का उदाहरण है
A. अनुकरण
B. आदत
C. भय
D. प्रशंसा

उत्तर – A. अनुकरण✅

प्रश्न – 84. हिलगार्ड ने कहा है कि “आवश्यकता से चालक की उत्पत्ति होती है तथा चालकों की……द्वारा सन्तुष्टि होती है। यह कथन…….से सम्बंधित है।
A. प्रोत्साहन, अधिगम सिद्धान्त
B. प्रोत्साहन, अधिगमकर्ता
C. प्रोत्साहन, अभिप्रेरणा
D. पुनर्बलन, क्रिया प्रसूत अनुबंध

उत्तर – C. प्रोत्साहन, अभिप्रेरणा✅

प्रश्न – 85. उपलब्धि प्रेरणा एक…..है
A. संज्ञानात्मक प्रेरक
B. जन्मजात प्रेरक
C. सामाजिक प्रेरक
D. मनोशारीरिक प्रेरक

उत्तर – C. सामाजिक प्रेरक✅

प्रश्न – 86. मानवतावादी मनोविज्ञान के आध्यात्मिक जनक किसे कहा जाता है?
A. हजबर्ग मैस्लो
B. कार्ल रोजर्स
C. कार्ल मार्क्स
D. एडगर डेल

उत्तर – A. हजबर्ग मैस्लो✅

प्रश्न – 87. उपलब्धि अभिप्रेरणा का सिद्धांत किसने दिया?
A. डेविड एटकिंसन 1963
B. मेक्लिलेंड 1966
C. मेक्लिलेंड व डेविड एटकिंसन 1962
D. डेविड मेक्लिलेंड व एटकिंसन 1961

उत्तर – D. डेविड मेक्लिलेंड व एटकिंसन 1961✅

प्रश्न – 88. अधिगम के विभिन्न सिद्धांत किसकी व्याख्या करते हैं?
A. अधिगम में बुद्धि के महत्व की
B. अधिगम में व्यक्तित्व की भूमिका की
C. अधिगम में अभिप्रेरणा के महत्व की
D. अधिगम के उत्पन्न एवं व्यक्त होने की

उत्तर – D. अधिगम के उत्पन्न एवं व्यक्त होने की✅

प्रश्न – 89. अभिप्रेरणा मूल्यांकन का………उद्देश्य है।
A. प्राथमिक
B. गौण
C. वैयक्तिक
D. मौलिक

उत्तर – D. मौलिक✅

प्रश्न – 90. एक अध्यापक अपने छात्रों से क्या कहे कि वे आंतरिक अभिप्रेरणा के साथ कार्य करने लग जाये।
A. तुम प्रदीप की तरह क्यों नहीं कर सकते। देखो उसने एकदम ठीक कर दिया।
B. जो कल कविता याद करके सुनाएगा उसे मैं घूमने के लिए ले जाऊंगा।
C. तुम सीखने का प्रयास तो करो । मुझे विश्वास है कि तुम यह सीख जावोगे।
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – C. तुम सीखने का प्रयास तो करो । मुझे विश्वास है कि तुम यह सीख जावोगे।✅

विशिष्ट बालक का अर्थ और प्रकार प्रश्न – उत्तर | Meaning and Definition of Exceptional Children in Hindi

विशिष्ट बालक का अर्थ और प्रकार प्रश्न – उत्तर विशिष्ट बालक के प्रकार pdf | विशिष्ट बालक की शिक्षा व्यवस्था | विशिष्ट बालक की प्रकृति | विशिष्ट बालकों की शिक्षा  | विशिष्ट बालकों की शिक्षा से संबंधित संवैधानिक प्रावधान |विशिष्ट बालक किसे कहते हैं?  | विशिष्ट बालक in english | विशिष्ट बालकों के लिए सरकारी नीतियां विशिष्ट बालक की प्रस्तावना | विशेष […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 10

शिक्षा मनोविज्ञान और बाल विकास के 1500 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर सीरिज – मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – बुद्धि (Intelligence) से संबंधित 50 + प्रश्न – उत्तर  टॉपिक- बुद्धि इस में  बुद्धि लब्धि प्रश्न, बुद्धि के सिद्धांत in Hindi, बुद्धि लब्धि के प्रश्न उत्तर, मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर. बुद्धि परीक्षण सवाल और जवाब. बुद्धि परीक्षण के प्रकार, बुद्धि लब्धि की अवधारणा किसने दी के बारे में […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 9

शिक्षा मनोविज्ञान एवं बाल विकास प्रश्नोत्तर Personality Question – व्यक्तित्व से सम्बन्धित top 100+ प्रश्न उत्तर  1. रोर्शा परीक्षण में व्यक्तियों व पशुओं की आकृति बताने वाला होता है- A. संवेदनशील B. अंतर्मुखी C. तीव्र बुद्धि D. अस्थिर उत्तर – B. अंतर्मुखी✅ 2. व्यक्तित्व के कारकों पर आधारित 32 पी.एफ. प्रश्नावली किसने बनाई ? A. […]

0 comments

Psychology Test – 1

By the participating in this test series you will improved your knowledge and get good score in Rajasthan REET/RTET exam 2020. In this Online  मनोविज्ञान टेस्ट 1, we have included important Psychology Questions with answers. इस टेस्ट सीरीज़ में भाग लेने से आप अपने ज्ञान में सुधार करेंगे और राजस्थान REET/RTET परीक्षा 2020 में अच्छे […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 8

Motivation Multiple Choice Questions शिक्षा मनोविज्ञान – अभिप्रेरणा   प्रश्न – 1. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार के लक्षण है? (A) दिवास्वप्नन (B) भग्नाशाए (C) कूसमायोजन (D) उत्सुकता उत्तर – (D) उत्सुकता✅ प्रश्न – 2. अभिप्रेरणा का वह सिद्धांत जो कि संकल्प शक्ति पर बल देता है (A) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत (B) एच्छिक सिद्धांत (C) शारीरिक सिद्धांत […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 7 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 7  Topic – संवेगात्मक सिद्धांत -मैगडुगल प्रश्न – 1. निम्नलिखित में से संवेग से संबंधित कौन सा तत्व सम्मिलित नहीं है– (A) संवेग में तीव्रता पाई जाती है लेकिन तीव्रता की मात्रा में अंतर होता है (B) संवेग के साथ कोई ना कोई मूल प्रवृत्ति अथवा मूलभूत आवश्यकता जुड़ी रहती है (C) […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 6 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 6 Part – 1. इरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत Part – 2. सम्पूर्ण अधिगम Part – 3. सिग्मंड फ्रायड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत प्रश्न – 1. किस अवस्था में बालक में सामर्थ्यता नामक मनोसामाजिक गुण विकसित होता है– (A) जननात्मकता बनाव स्थिरता (B) परिश्रम बनाव हीनता (C) पहचान बनाव संभ्रम (D) पहल बनाव ग्लानि […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 5

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर – 5  Part – 1. अधिगम परिभाषा और विशेषताए Part – 3. अधिगम के प्रकार और सोपान Part – 2. अधिगम स्थानांतरण प्रश्न – 1. अनुभवों के कारण व्यवहार में होने वाले अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन को कहा जाता है? 1 संवेग 2 अधिगम 3 स्मृति 4 अभिप्रेरणा उत्तर – 2 अधिगम✅ प्रश्न – […]

0 comments

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 4 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 4  Part – 1. कर्ट लेविन और टालमैन अधिगम का सिद्धांत Part – 2. अधिगम विशेष Part – 3. अधिगम का पठार और वक्र   प्रश्न – 1. टोलमैंन ने प्रयोग किया? (A) चूहे व बंदर पर (B) बिल्ली (C) कुत्ता (D) कबूतर प्रश्न – 2. टोलमैन का सिद्धांत बल देता है? […]

0 comments

 मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 3 

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी – 3 Part – 1. पुनर्बलन का सिद्धांत -क्लार्क हल- Part – 2. रॉबर्ट गैने का अधिगम सिद्धांत- Part – 3. अल्बर्ट वॉन्डूरा और एडविन गुथरी का सिद्धांत प्रश्न – 1. इनमें से कौन सा सिद्धांत हल द्वारा नहीं दिया ? (A) सबलीकरण का सिद्धांत (B) यथार्थ अधिगम का सिद्धांत (C) सतत अधिगम का […]

0 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *