Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi 

Rajasthan GK In Hindi इस पोस्ट में राजस्थान से संबंधित Top 555+ सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी है।, का संकलन किया गया है। राजस्थान जीके (Rajasthan GK Question)के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो या आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हो।

राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge


 प्रश्न – 1 भारत एशिया महाद्वीप के कौन से भाग में स्थित है
(A).उत्तरी भाग
(B).दक्षिण भाग
(C).पश्चिम भाग
(D).उत्तरी पूर्वी भाग

उत्तर – (B).दक्षिण भाग✅

प्रश्न – 2 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है?
(A).एशिया
(B).अफ्रीका
(C).उत्तरी अमेरिका
(D).दक्षिण अमेरिका

उत्तर – (A).एशिया✅

प्रश्न – 3 असत्य कथन है?
(A).क्षेत्रफल की दृष्टि सेभारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है
(B).राजस्थान राज्य भारत के लगभग 10. 41प्रतिशत भाग पर फैला हुआ है
(C).वर्तमान राजस्थान का स्वरूप सन1948 से 1956 तक चली राज्य के एकीकरण की प्रक्रिया है
(D).उपयुक्त सभी सत्य हैं

उत्तर – (D).उपयुक्त सभी सत्य हैं✅

प्रश्न – 4 भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है?
(A).उत्तरी-पश्चिमी भाग
(B).पूर्व-पश्चिम
(C).उत्तरी-पूर्वी
(D).दक्षिणी-पश्चिमी

उत्तर – (A).उत्तरी-पश्चिमी भाग✅

प्रश्न – 5 क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
(A).जैसलमेर
(B).बीकानेर
(C).जोधपुर
(D).प्रतापगढ़

उत्तर – (A).जैसलमेर✅

प्रश्न – 6 राजस्थान राज्य के पड़ोसी राज्यों में से कौन सा नहीं है?
(A).उत्तर प्रदेश
(B).मध्य प्रदेश
(C).गुजरात
(D).पाकिस्तान

उत्तर – (D).पाकिस्तान✅

प्रश्न – 7 राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार है?
(A).23 डिग्री 3’से 30डिग्री 12′ उत्तरी अक्षांश 
(B).23 डिग्री 3’से30 डिग्री पूर्वी अक्षांश
(C).23 डिग्री 3’से30 डिग्री 14′ उत्तरी अक्षांश
(D).उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (A).23 डिग्री 3’से 30डिग्री 12′ उत्तरी अक्षांश ✅

प्रश्न – 8 राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग है?
(A).3 लाख 42 हजार 239 वर्ग किलोमीटर
(B).3 लाख 41 हजार वर्ग किलोमीटर
(C).4 लाख24 हजार वर्ग किलोमीटर
(D).2 लाख 40 हजार वर्ग किलोमीटर

उत्तर – (A).3 लाख 42 हजार 239 वर्ग किलोमीटर✅

प्रश्न – 9 क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला हैं
(A).धौलपुर
(B).भरतपुर
(C).अलवर
(D).सिरोही

उत्तर – (A).धौलपुर✅(A).धौलपुर✅

प्रश्न – 10 राजस्थान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है?
(A).धौलपुर राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है
(B).राजस्थान में 33 जिले हैं
(C).राजस्थान को सात संभागों में विभाजित किया गया है
(D).राजस्थान का सबसे पश्चिमी जिला बाड़मेर है

उत्तर –(D).राजस्थान का सबसे पश्चिमी जिला बाड़मेर है✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *