Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 191. ” वीर भारत समाज ” की स्थापना का उद्देश्य क्रांतिकारियों के लिए हथियार एवं धन जुटाना था , इसकी स्थापना कहां की गई ?
(A) जयपुर में
(B) डुंगरपुर में
(C) बिजोलिया में
(D) अजमेर में

उत्तर – (D) अजमेर में✅

प्रश्न – 192. राजस्थान का कौनसा स्थल जाम्भोजी से संबधित नहीं है
(A) लालासर
(B) जाम्भा
(C) लोदीपुर
(D) रामड़ावास

उत्तर – (C) लोदीपुर✅

प्रश्न – 193. निम्न में से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी अर्जुनलाल सेठी की पुस्तक कौनसी है ?
(A) मदन पराजय
(B) पाश्र्व यज्ञ
(C) महेन्द्र कुमार
(D) सभी

उत्तर – (D) सभी✅

प्रश्न – 194. कर्णमहल का निर्माण किसने करवाया ?
(A) महाराजा अनूप सिंह
(B) महाराजा कर्ण सिंह
(C) महाराजा रामसिंह
(D) महाराजा गंगा सिंह

उत्तर – (A) महाराजा अनूप सिंह✅

प्रश्न – 195. दुर्लभ वनस्पतियों के लिये प्रसिद्ध सीतामाता अभयारण्य निम्न में से किस जिले से संबंधित है ?
(A) भरतपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) सिरोही
(D) चूरू

उत्तर – (B) प्रतापगढ़✅

प्रश्न – 196. राजस्थान में दूसरी बार राष्ट्रपति शासन कब लगा ?
(A) जून , 1967
(B) जून , 1977
(C) जून , 1993
(D) जून , 1980

उत्तर – (B) जून , 1977✅

नोटः – प्रदेश में पहला 1967 मे और दूसरा राष्ट्रपति शासन 29 अगस्त 1973 से लेकर 22 जून 1977 तक रहा। शासन लागू होने से पहले हरिदेव जोशी की सरकार थी। यह 3 साल 10 माह का शासन था। तीसरा राष्ट्रपति शासन 16 मार्च 1980 से 6 जून 1980 तक रहा।

प्रश्न – 197. राजस्थान के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे ?
(A) बलवंतराय मेहता
(B) के.राधाकृष्णन
(C) जगतनारायण
(D) भगवंत सिंह मेहता

उत्तर – (B) के.राधाकृष्णन✅

प्रश्न – 198. पेयजल में फ्लोराइड की मात्रा का सुरक्षित स्तर है ?
(A) 1 .5PPM
(B) 1 .9PPM
(C) 2. 1PPM
(D) 0 .5PPM

उत्तर – (A) 1 .5PPM✅

प्रश्न – 199. मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा कौनसा त्यौहार पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्म दिन की याद में मनाया जाता है ?
(A) मोहर्रम
(B) बारावफात
(C) इदुलजुहा
(D) ईद – उल – फितर

उत्तर – (B) बारावफात✅

प्रश्न – 200.  टॉड ने इंग्लैंड जाते हुए भारी होने के कारण सम्भवतः इसे समुद्र में फेंक दिया,इसका अनुवाद ‛एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान’ में मिलता है, इसमें समुंदर से “अमृत मंथन” का उल्लेख हुआ है, वह शिलालेख है?
(A)-मान मोरी का लेख 
(B)-रसिया की छतरी का लेख
(C)-शाहबाद का लेख
(D)-बुचकला शिलालेख

उत्तर – (A)-मान मोरी का लेख ✔️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *