Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 491. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहां स्थित है
(A).श्रीगंगानगर
(B).श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में
(C).बाड़मेर
(D).जैसलमेर

उत्तर – (B).श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में✅

प्रश्न – 492. कौन सी वस्तु राजस्थान से निर्यात नहीं की जाती है
(A).उन
(B).जवाहरात
(C).पेट्रोल
(D).संगमरमर पत्थर

उत्तर – (C).पेट्रोल✅

प्रश्न – 493. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना कब की गई
(A).1974
(B).1968
(C).1953
(D).1973

उत्तर – (A).1974✅

प्रश्न – 494. राजस्थान में जीरे की सर्वाधिक प्रसिद्ध मंडी कहां स्थित है
(A).जयपुर
(B).कोटा
(C).जोधपुर
(D).बीकानेर

उत्तर – (C).जोधपुर✅

प्रश्न – 495. राजस्थान में धनिया तथा मेथी के लिए प्रसिद्ध मंडी स्थित है
(A).रावतभाटा
(B).कोटा की रामगंज मंडी
(C).जोधपुर
(D).किशनगढ़ अजमेर

उत्तर – (B).कोटा की रामगंज मंडी✅

प्रश्न – 496. असत्य कथन है
(A).राजस्थान सरकार द्वारा उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीद लिया जाता है
(B).प्रसंस्करण-वह प्रक्रिया जिसके द्वारा कृषि उत्पादों विशेषकर में उत्पादन जो शीघ्र ही नष्ट हो जाते हैं को खाद्य पदार्थ के रूप में रूपांतरित किया जाता है
(C).राजस्थान में कृषि आधारित बड़े उद्योगों में मुख्यतया सूती वस्त्र उद्योग तथा चीनी या शक्कर उद्योग सम्मिलित है
(D).सभी सही है

उत्तर – (D).सभी सही है✅

प्रश्न – 497. राजस्थान में पहली सूती वस्त्र मिल “द कृष्णा मिल्स लिमिटेड” की स्थापना ब्यावर में किस वर्ष में की गई थी।
(A).1886
(B).1889
(C).1774
(D).1819

उत्तर – (B).1889✅

राजस्थान की सभ्यता

प्रश्न – 498. निम्नलिखित में से किस स्थल से ‘जाखबाबा’ प्रतिमा प्राप्त हुई है?
(अ)-आभानेरी
(ब)-किराडु
(स)-नोह
(द)-बैराठ

उत्तर – (स)-नोह✔️ 

प्रश्न – 499. बीजक डूंगरी पर सर्वप्रथम अशोक के शिलालेखों को किसने और कब खोजा-?
(अ)-कैप्टन बर्ट,1837
(ब)-दयाराम साहनी,1950
(स)-डॉ. लैशनी,1953
(द)-नीलरत्न बनर्जी,1977

उत्तर – (अ)-कैप्टन बर्ट,1837✔️

प्रश्न – 500. शिवि जनपद सिक्के राजस्थान के किस शहर से प्राप्त हुए?
(अ)-नगर
(ब)-नगरी
(स)-जोधपुरा
(द)-तिलवाडा

उत्तर – (ब)-नगरी✔️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *