Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 201. द्वितीय शताब्दी ईसा पूर्व में भागवत धर्म के प्रचार, संकर्षण तथा वासुदेव की मान्यता और अश्वमेघ यज्ञ प्रचलन की जानकारी मिलती है ?
(A)-बिजोलिया अभिलेख से
(B)-चिरवे के शिलालेख से
(C)-सारणेश्वर प्रशस्ति से
(D)-घोसुंडी के शिलालेख से 

उत्तर – (D)-घोसुंडी के शिलालेख से ✔️

प्रश्न – 202. हल्दीघाटी के युद्ध का वर्णन मिलता है-?
(A)-जहांगीर महल के लेख में
(B)-देलवाड़ा लेख में
(C)-जगन्नाथ प्रशस्ति में 
(D)-चित्तौड़ लेख में

उत्तर – (C)-जगन्नाथ प्रशस्ति में ✔️

प्रश्न – 203. मदनशाही सिक्के पर प्रचलित थे ?
(A)-कोटा और झालावाड़ में 
(B)-बीकानेर में
(C)-मेवाड़ में
(D)-जोधपुर में

उत्तर – (A)-कोटा और झालावाड़ में ✔️

प्रश्न – 204. रावतशाही टका व रुपया किस रियासत में प्रचलित था-?
(A)- झालावाड़
(B)-अलवर 
(C)-किशनगढ़
(D)-करौली

उत्तर – (B)-अलवर ✔️(B)-अलवर ✔️

प्रश्न – 205. सिक्कों पर विशेष चिन्ह “ध्वज”, “त्रिशूल”, “नक्षत्र”, “छत्र” व “चंवर” अंकित था-?
(A)-बीकानेर राज्य मे 
(B)-मेवाड़ राज्य में
(C)-बूंदी राज्य में
(D)-करौली राज्य में

उत्तर – (A)-बीकानेर राज्य मे ✔️

प्रश्न – 206. ”दब्बू शाही” रुपया प्रचलित था-?
(A)-बीकानेर में
(B)-करौली में
(C)-शाहपुरा में
(D)-मारवाड़ में 

उत्तर – (D)-मारवाड़ में ✔️

प्रश्न – 207.“मतीरे की राड़” का उल्लेख मिलता है-?
(A)-नैणसी की ख्यात में
(B)-कर्मचंद्रवंशोत्कीर्तनकम् काव्य में
(C)-जवान रासो में
(D)-छत्रपति रासो में

उत्तर – (D)-छत्रपति रासो में ✔️

प्रश्न – 208. राजस्थान का “गजेटियर” कहा जाता है-?
(A)-दयालदास की ख्यात को
(B)-मारवाड़ रा परगना री विगत को 
(C)-वीर विनोद को
(D)-नैणसी की ख्यात को

उत्तर – (B)-मारवाड़ रा परगना री विगत को ✔️

प्रश्न – 209. मेवाड़ के पहले गुहिल शासक जिन्होंने स्वर्ण सिक्के जारी किए-?
(A)-जैत्रसिंह
(B)-अल्हट
(C)-बापा 
(D)-समरसिंह

उत्तर – (C)-बापा ✔️

प्रश्न – 210. महाराजा रायसिंह का शासनकाल था ?
(A).1574-1612
(B).1560-1618
(C).1440-1520
(D).1652-1680

उत्तर – (A).1574-1612✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *