Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 91 राजस्थान में ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली अत्यधिक गर्म धूल भरी हवा कहलाती है
(A).लू
(B).चक्रवात
(C).भभूल्या
(D).चिनूक

उत्तर – (A).लू✅

प्रश्न – 92 भारत में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा कहलाती है
(A).मावठ
(B).शरद
(C).पर्वतीय वर्षा
(D).संवहनीय वर्षा

उत्तर – (A).मावठ✅

प्रश्न – 93 शीत ऋतु में होने वाली वर्षा किस से होती है।
(A).उतरी विक्षोभ
(B).पश्चिमी विक्षोभ
(C).पूर्वी विक्षोभ
(D).दक्षिणी विक्षोभ

उत्तर – (B).पश्चिमी विक्षोभ✅

प्रश्न – 94 अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी हैं
(A).कंचनजंगा
(B).गुरु शिखर
(C).जरगा
(D).शेर

उत्तर – (B).गुरु शिखर✅

प्रश्न – 95 राजस्थान की कुल साक्षरता है।
(A).67.21%
(B).66.11%
(C).65.30%
(D).79.19%

उत्तर – (B).66.11%✅

प्रश्न – 96 राजस्थान में पुरुष साक्षरता है।
(A).66.11%
(B).67.91%
(C).79.19%
(D).52.12%

उत्तर – (C).79.19%✅

प्रश्न – 97 राजस्थान में महिला साक्षरता है।
(A).52.12%
(B).66.11%
(C).66.31%
(D).79.19%

उत्तर – (A).52.12%✅

प्रश्न – 98 राजस्थान में उप स्वास्थ्य केंद्र कितनी आबादी पर स्थापित किए गए हैं।
(A).पांच हजार
(B).एक हजार
(C).चार हजार
(D).सात हजार

उत्तर – (B).एक हजार✅

प्रश्न – 99 राजस्थान के 33 जिलों में कितने मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
(A).36
(B).35
(C).34
(D).30

उत्तर – (D).30✅

प्रश्न – 100 राजस्थान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कितनी आबादी वाले क्षेत्र पर की गई।
(A).बीस हजार
(B).तीस हजार
(C).चालिस हजार
(D).पचास हजार

उत्तर – (B).तीस हजार✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *