Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 81 निम्न में से असत्य कथन है
(A).उड़िया पठार=सिरोही में
(B).मेंसा पठार=चित्तौड़गढ़ में
(C).भोराठ का पठार=उदयपुर एवं राजसमंद
(D).सभी सही है

उत्तर – (D).सभी सही है✅

प्रश्न – 82 राजस्थान की जलवायु में कितने प्रकार की परिस्थितियां उपलब्ध है।
(A).7
(B).5
(C).6
(D).4

उत्तर – (B).5✅

प्रश्न – 83 राजस्थान में लगभग कितने प्रतिशत भाग में शुष्क और अर्ध शुष्क मरुस्थल की जलवायु है।
(A).63%
(B).62%
(C).61%
(D).65%

उत्तर – (C).61%✅

प्रश्न – 84 निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक प्रदेश राजस्थान में स्थित नहीं है
(A).अरावली पर्वत
(B).थार मरुस्थल
(C).हिमालय पर्वत
(D).पूर्वी मैदान

उत्तर – (C).हिमालय पर्वत✅

प्रश्न – 85 दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग में राजस्थान की कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
(A).11%
(B).12%
(C).15%
(D).14%

उत्तर – (A).11%✅

प्रश्न – 86 अरावली से पूर्व में जयपुर एवं उत्तरी पूर्वी जिलों में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है।
(A).उपआद्र जलवायु
(B).आद्र्जलवायु
(C).अति आद्र जलवायु
(D).उपोष्ण जलवायु

उत्तर – (A).उपआद्र जलवायु✅

प्रश्न – 87 सवाई माधोपुर से लेकर उदयपुर तक किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है।
(A).आद्र जलवायु
(B).उप आद्र जलवायु
(C).अति आद्र जलवायु
(D).उपोष्ण जलवायु

उत्तर – (A).आद्र जलवायु✅

प्रश्न – 88 राजस्थान का सर्वाधिक आद्र जिला है।
(A).झालावाड़
(B).बांसवाड़ा
(C).उदयपुर
(D).डूंगरपुर

उत्तर – (A).झालावाड़✅

प्रश्न – 89 किस मानसून से राजस्थान में अधिक वर्षा होती है।
(A).अरब सागरीय मानसून
(B).बंगाल की खाड़ी
(C).हिंद महासागर से
(D).उक्त सभी से

उत्तर – (B).बंगाल की खाड़ी✅

प्रश्न – 90 राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला जिला है।
(A).बाड़मेर
(B).जैसलमेर
(C).बीकानेर
(D).फलोदी

उत्तर – (B).जैसलमेर✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *