Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 471. निम्न में से कौनसा ग्रन्थ विजयदान देथा द्वारा रचित नहीं है ?
(A) तीडोराव
(B) आलेख
(C) हिटलर एवं रूख
(D) कोई नहीं

उत्तर – (D) कोई नहीं✅

प्रश्न – 472. गागरोन – झालावाड़ का सम्बन्ध किस मुस्लिम संत से है –
(A) हमीमुदीन नागौरी
(B) सैय्यद सैफुदीन अब्दुल वहाब
(C) हमीदुदीन चिश्ती
(D) मलिक शाह पीर

उत्तर – (C) हमीदुदीन चिश्ती✅

प्रश्न – 473. भूरिया बाबा किस जाति के इष्टदेव माने जाते है ?
(A) मीणा
(B) भील
(C) सहरिया
(D) जमोर

उत्तर – (A) मीणा✅

प्रश्न – 474. सारणेश्वर मेला किस जिले में लगता है ?
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) सिरोही
(D) उदयपुर

उत्तर – (C) सिरोही✅

प्रश्न – 475. खिलअत , खळित से क्या आशय है ?
(A) लोहे पर सोने – चांदी की पच्चीकारी का कार्य
(B) राजा द्वारा सम्मानार्थ दिया जाने वाला वस्त्र
(C) मृतक के पीछे द्वादशे का भोज
(D) एक देशी खेल

उत्तर – (B) राजा द्वारा सम्मानार्थ दिया जाने वाला वस्त्र✅

प्रश्न – 476. पर्यटन के विकास हेतु राजस्थान सरकार की ” डेजर्ट ” ट्राईएंगल योजना ” किन जिलों के लिये है ?
(A) जोधपुर , जैसलमेर , बीकानेर
(B) अजमेर , कोटा , बीकानेर
(C) धौलपुर , भरतपुर , सवाई माधोपुर
(D) जयपुर , जोधपुर , उदयपुर

उत्तर – (A) जोधपुर , जैसलमेर , बीकानेर✅

प्रश्न – 477. ब्रिटिश सरकार द्वारा राजपूताना में किस राज्य से खिराज कर नहीं वसूला जाता था क्योकि वह राज्य मराठों को भी खिराज नहीं देता था ?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) किशनगढ़
(D) सभी

उत्तर – (D) सभी✅

प्रश्न – 478. वाटर मैन के नाम से कौन प्रसिद्ध है
(A).रतन सिंह
(B).गजेंद्र सिंह
(C).राजेंद्र सिंह
(D).भूपेंद्र सिंह

उत्तर – (C).राजेंद्र सिंह✅

प्रश्न – 479. जैन समुदाय में शरीर त्याग हेतु स्वेच्छा से किया जाने बाला अन्न – जल का त्याग कहलाता है ?
(A) सकराणौ
(B) सन्थारा
(C) संकराणौ
(D) संदोल

उत्तर – (B) सन्थारा✅

प्रश्न – 480. खाद्यान्न फसल कौन सी नही है।
(A).गेहूं
(B).ज्वार
(C).मक्का
(D).कपास

उत्तर – (D).कपास✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *