Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 281. निम्नलिखित में से किस राजस्थानी ग्रन्थ में अलाउदीन खिलजी की जालौर विजय का विवरण मिलता है?
(A). कान्हड़देव प्रबन्ध
(B). खुमाण रासों
(C). अचलदास खींची री वचनिका
(D). विरूद छिहतरी

उत्तर – (A). कान्हड़देव प्रबन्ध✅

प्रश्न – 282. पश्चिमी भारत के क्षेत्र में अपभ्रंश भाषा के तीन रूप जैसे – 1. नागर 2. बाचड़ और 3. उपनगर में से अपभ्रंश से किस भाषा के आधुनिक काल का प्रारम्भ 19वीं सदी के मध्य से होता है ?
(A). डिंगल भाषा
(B). मेवाती भाषा
(C). मालवी भाषा
(D). राजस्थानी भाषा

उत्तर – (D). राजस्थानी भाषा✅

प्रश्न – 283. ढोलामारू प्रेमकथा से संबंधित लोकगीत ‘ ढोलामारू ‘ किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A). जैसलमेर
(B). जयपुर
(C). जोधपुर
(D). सिरोही

उत्तर – (D). सिरोही✅

प्रश्न – 284. “-टॉडगढ़ की पहाडि़यां ” किस जिले में स्थित है ?
(A). नागौर
(B). उदयपुर
(C). अजमेर
(D). बाड़मेर

उत्तर – (C). अजमेर✅

प्रश्न – 285. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है ?
(A). सूरयावली – एक आभूषण
(B). सूसी – ऊँट के चारलामे के नीचे लगाई जाने वाली गद्दी
(C). सूगणी – तिल की डोडी
(D). उपरोक्त सभी

उत्तर – (D). उपरोक्त सभी✅

प्रश्न – 286.  जयपुर घराने की उपशाखा – अतरोली घराने के प्रसिद्ध संगीतज्ञ जिन्हें – ‘ ‘ रूलाने वाले फकीर ‘ ‘ नाम से जाना जाता हे वे है?
(A). करीम खां
(B). भूपत खां
(C). मानतोल खां
(D). फतह खां

उत्तर – (C). मानतोल खां✅

प्रश्न – 287. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है ?
(A). सीलोनी – एक प्रकार की तलवार
(B). सीसढाल – एक वाद्य यंत्र
(C). सीवल – चेचक का रोग
(D). सुरखाब – मृत्यु संदेश

उत्तर – (D). सुरखाब – मृत्यु संदेश✅

प्रश्न – 288. अवाह क्या है?
(A). बर्तन पकाने का कुम्हार का आवां
(B). ईटों का बना बड़ा चूल्हा
(C). भट्टी
(D). उपरोक्त सभी

उत्तर – (D). उपरोक्त सभी✅

प्रश्न – 289. राजस्थान में जैन समाज द्वारा भगवान ऋषभदेव का जन्म दिवस के रूप् में ऋषभ जयंती कब मनायी जाती है
(A). चैत्र शुक्ला त्रयोदशी
(B). चैत्र कृष्णा नवमी
(C). भाद्रपद कृष्णा बारस
(D). आश्विन कृष्णा एकम

उत्तर – (B). चैत्र कृष्णा नवमी✅

प्रश्न – 290. ग्राम पंचायत के कार्य है :1 . गांव की सफाई , रोशनी और पेयजल की व्यवस्था 2 . मेलों , बाजार , हाट , प्राथमिक और प्रोढ़ शिक्षा की व्यवस्था 3 . जन्म मरण का हिसाब रखना , कृषि विकास के प्रयत्न 4 . पंचायत समिति के कार्यो पर निगरानी रखना है .
(A). केवल 3 , 4
(B). केवल 1 , 2
(C). केवल 1 , 2 , 3
(D). केवल 4

उत्तर – (C). केवल 1 , 2 , 3✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *