Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 241. डिंगल एवं पिंगल भाषा का साहित्यकार जिसे मुगल सम्राट – औरंगजेब ने अपना राजकवि बनाने के साथ – साथ अपने पुत्र मुअज्जम का शिक्षक भी बनाया , वह है ?
(A) कवि बादर
(B) कवि वृन्द
(C) कवि बिहारी
(D) कवि सूदन

उत्तर – (B) कवि वृन्द✅

प्रश्न – 242. राज्यपाल का कार्यकाल लगभग कितने वर्ष के लिये होता है?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष

उत्तर – (D) 5 वर्ष✅

प्रश्न – 243. थार के मरुस्थल का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 233100 वर्गाकिमी.
(B) 272000 वर्गकिमी
(C) 410000 वर्गकिमी
(D) 324400 वर्गकिमी

उत्तर – (A) 233100 वर्गाकिमी .✅

प्रश्न – 244. राजस्थान एकीकरण के समय राजपूताना की सबसे बड़ी रियासत कौनसी थी ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) शाहपुरा

उत्तर – (C) जोधपुर✅

प्रश्न – 245. कौनसा कर्मचारी ग्राम स्तर पर बहुउद्देशीय कर्मचारी होता है ?
(A) पटवारी
(B) ग्राम सेवक
(C) पंचायत सचिव
(D) बी.डी.ओं.

उत्तर – (B) ग्राम सेवक✅

प्रश्न – 246. राज्य की कौनसी मिट्टी है जिसमें नमी रोकने का विशेष गुण होता है –
(A) काली मिट्टी
(B) कांप मिट्टी
(C) भूरी बलुई मिट्टी
(D) लाल – पीली मिट्टी

उत्तर – (A) काली मिट्टी✅

प्रश्न – 247. कालीबंगा किस जिले में स्थित है –
(A) हनुमानगढ़
(B) बीकानेर
(C) गंगानगर
(D) दौसा

उत्तर – (A) हनुमानगढ़✅

प्रश्न – 248. किस संघ के विलय होते ही राजस्थान बी – श्रेणी का राज्य बन गया ?
(A) राजस्थान संघ के
(B) मत्स्य संघ के
(C) वृहद राजस्थान के
(D) संयुक्त राजस्थान के

उत्तर – (A) राजस्थान संघ के✅

प्रश्न – 249. ” चौरासी खम्बों की छतरी ” स्थित है ?
(A) बारां में
(B) बाड़मेर में
(C) बूंदी में
(D) भीलवाड़ा में

उत्तर – (C) बूंदी में✅

प्रश्न – 250. किस शासक को ” मानवों का खण्डहर व सैनिकों का भग्नावेष ” कहा जाता है –
(A) महाराणा रायमल
(B) महाराणा सांगा
(C) महाराणा कुम्भा
(D) मोकल

उत्तर – (B) महाराणा सांगा✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *