Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 261. राजस्थान में ” एकी आन्दोलन ” को किसने नेतृत्व प्रदान किया ?
(A) दामोदर दास राठी
(B) बलवंत से मेहता
(C) मोतीलाल तेजावत
(D) सागरमल गोपा

उत्तर – (C) मोतीलाल तेजावत✅

प्रश्न – 262 निम्न में से किस जाति के लोगों में जसनाथी सम्प्रदाय के प्रति अधिक मान्यता है ?
(A) चारण जाति
(B) जाखड़ समाज
(C) गुर्जर जाति
(D) जाट जाति

उत्तर – (D) जाट जाति✅

प्रश्न – 263. राजस्थान का कौनसा स्थल जाम्भोजी से संबधित नहीं है
(A) लालासर
(B) जाम्भा
(C) लोदीपुर
(D) रामड़ावास

उत्तर – (C) लोदीपुर✅

प्रश्न – 264. सुरतगढ़ , हनुमानगढ़ आदि किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(A) बनास
(B) लूनी
(C) घग्घर
(D) कोई नहीं

उत्तर – (C) घग्घर✅

प्रश्न – 265. राजस्थान में भील आन्दोलन के प्रणेता थे?
(A) मोतीलाल तेजावत
(B) गुरू गोविन्द गिरी
(C) मामा बालेश्वर
(D) भोगीलाल पाण्ड्या

उत्तर – (B) गुरू गोविन्द गिरी✅

प्रश्न – 266. जैसलमेर जिले में सर्वाधिक काम में आने वाला सिंचाई का तरीका है ?
(A) खड़ीन
(B) तालाब
(C) नदियां
(D) नलकूप

उत्तर – (B) तालाब✅

प्रश्न – 267. ” भीलों के चितेरे ” के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) गोवर्धन सिंह
(B) कुपाल सिंह
(C) शालिम सिंह
(D) परमानन्द चोयल

उत्तर – (A) गोवर्धन सिंह✅

प्रश्न – 268. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है?
(A) हाली – हल चलाने वाला व्यक्ति
(B) हाली – बूंदी राज्य का एक प्राचीन सिक्का
(C) हाली बालदी – नौकर चाकर
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी✅

प्रश्न – 269. डॉ . ब्लादिमिर कोपेन के जलवायु वर्गीकरण में कौनसा असंगत है ?
(A) Aw – उष्ण कटिबंधीय आर्द्र जलवायु प्रदेश
(B) Bshw – अर्द्धशुष्क प्रदेश
(C) BWhw -शुष्क उष्ण मरूस्थलीय प्रदेश
(D) Cwg – शुष्क प्रदेश

उत्तर – (D) Cwg – शुष्क प्रदेश✅

प्रश्न – 270. उदयपुर जिले के बीछामेड़ा नामक स्थान से निकलने वाली नदी है –
(A) सोम
(B) जाखम
(C) लूनी
(D) बनास

उत्तर – (A) सोम✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *