Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 151. 16 महाजनपदों की सूची मिलती है
(A).बौद्ध ग्रंथ अंगुत्तर निकाय 
(B).आगम साहित्य
(C).ऋग्वेद
(D).जनवसभसुत

उत्तर – (A).बौद्ध ग्रंथ अंगुत्तर निकाय ✅

प्रश्न – 152. राजस्थान से जुड़े हुए जनपद हैं
(A).मत्स्य जनपद
(B).कुरु जनपद
(C).शूरसेन जनपद
(D).अवंती जनपद
E.उपयुक्त सभी

उत्तर – E.उपयुक्त सभी✅

प्रश्न – 153. निम्न में से किस में मत्स्य जाति का उल्लेख नहीं मिलता
(A).ऋग्वेद
(B).शतपथ ब्राह्मण
(C).कोशीतिकी
(D).रामायण

उत्तर – (D).रामायण✅

प्रश्न – 154. विराट नगर(बैराठ) किसकी राजधानी था
(A).कुरु जनपद
(B).शुरसेन जनपद
(C).अवंती जनपद
(D).मत्स्य जनपद

उत्तर – (D).मत्स्य जनपद✅

प्रश्न – 155. कालीबंगा सभ्यता का उत्खनन कितने स्तरों में हुआ है
(A).3
(B).4
(C).5 
(D).6

उत्तर – (C).5 ✅

प्रश्न – 156. हड़प्पा सभ्यता से प्राप्त हुए अवशेष हैं
(A).खिलौना बैलगाड़ी
(B).हवन कुंड
(C).लकड़ी की नाली
(D).बेलनाकर मोहर
E.उपयुक्त सभी

उत्तर – E.उपयुक्त सभी✅

प्रश्न – 157. आहड़ सभ्यता के उत्खनन से संबंधित नहीं है
(A).अक्षय कृति व्यास
(B).रतन चंद्र अग्रवाल
(C).एचडी सांखलिया
(D).अमलानंद घोष

उत्तर – (D).अमलानंद घोष✅

प्रश्न – 158. गिलूंड सभ्यता जिसे बनास संस्कृति के नाम से भी पुकारा जाता है के उत्खनन से संबंधित नहीं है
(A).डॉ वी एस शिंदे
(B).प्रोफेसर ग्रेगरी पॉशल
(C).अमलानंद घोष
(D).बी बी लाल

उत्तर – (C).अमलानंद घोष✅

प्रश्न – 159. किस स्थल से आग में पकाई हुई ईटों का उपयोग होता था
(A).बागोर सभ्यता
(B).आहड़ सभ्यता
(C).गिलुंड सभ्यता 
(D).गणेश्वर सभ्यता

उत्तर – (C).गिलुंड सभ्यता ✅

प्रश्न – 160. बागोर सभ्यता से संबंधित असत्य कथन है
(A).यह भीलवाड़ा जिले में कोठारी नदी तट पर है
(B).डॉ वीएन मिश्र के निर्देशन में उत्खनन कार्य किया गया
(C).यहां बड़ी संख्या में लघुपाषाण उपकरण मिले हैं जो इस सभ्यता के निवासियों के आखेटक होने को प्रमाणित करते हैं
(D).यहां से तांबे के उपकरण प्राप्त हुए हैं जिनमें छेद वाली सुई सबसे महत्वपूर्ण है
E.कृषि व पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
F.यह मध्य पाषाण कालीन लघु पाषाण उपकरण का प्रमुख केंद्र था
G.सभी सत्य है

उत्तर – G.सभी सत्य है✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *