Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 61 भू संरचना के आधार पर राजस्थान को विभाजित किया जाता है।
(A).दो
(B).तीन
(C).चार
(D).पाच

उत्तर – (C).चार✅

प्रश्न – 62 थार का मरुस्थल राजस्थान के कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर फैला हुआ है।
(A).61%
(B).32%
(C).63%
(D).52%

उत्तर – (A).61%✅

प्रश्न – 63 विश्व का सबसे धनी मरुस्थल कौन सा है।
(A).गोबी मरुस्थल
(B).सहारा मरुस्थल
(C).थार का मरुस्थल
(D).इनमें से कोई नही

उत्तर – (C).थार का मरुस्थल✅

प्रश्न – 64 राजस्थान के 60% प्रतिशत भाग जो थार का मरुस्थल है उस में कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती हैं।
(A).50%
(B).40%
(C).35%
(D).42%

उत्तर – (B).40%✅

प्रश्न – 65 थार के मरुस्थल को किस भाग को महा मरुस्थल कहा जाता है।
(A).बाड़मेर, जैसलमेर व बीकानेर
(B).जोधपुर, जैसलमेर व गंगानगर
(C).बाड़मेर ,बीकानेर व हनुमानगढ़
(D).जोधपुर ,जैसलमेर व चूरू

उत्तर – (A).बाड़मेर, जैसलमेर व बीकानेर✅

प्रश्न – 66 थार के मरुस्थल के बारे में असत्य कथन है
(A).राजस्थान के पश्चिमी भाग में स्थित है
(B). यह राज्य के 12 जिलों एवं 61% भूभाग पर फैला हुआ है
(C).सर्वाधिक जैव विविधता के कारण इसे विश्व का महाधनी मरुस्थल कहा जाता है
(D).यहा राज्य की लगभग 35% जनसंख्या निवास करती है

उत्तर – (D).यहा राज्य की लगभग 35% जनसंख्या निवास करती है✅

प्रश्न – 67 राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत अरावली का भाग है।
(A).8%
(B).9%
(C).7%
(D).10%

उत्तर – (B).9%✅

प्रश्न – 68 राजस्थान में अरावली का विस्तार है।
(A).उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(B).दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
(C).उत्तर-पूर्व से पश्चिम उत्तर
(D).कोई नहीं

उत्तर – (B).दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व✅

प्रश्न – 69 अरावली पर्वतमाला की लंबाई कितनी है।
(A).692km
(B).550km
(C).691km
(D).555km

उत्तर – (A).692km✅

प्रश्न – 70 अरावली पर्वतमाला राजस्थान को कितने भागों में विभाजित करती है।
(A).4
(B).3
(C).2
(D).5

उत्तर – (C).2✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *