प्रश्न – 111. असत्य कथन है।
(A).राजस्थान में पहली रेलगाड़ी जयपुर रियासत में आगरा फोर्ट से बांदीकुई के बीच अप्रैल 1874 में चली
(B).NH 71B का नया नाम 919 हैं
(C).राजस्थान में 5 मंडल- जयपुर, जोधपुर ,अजमेर, बीकानेर व कोटा में है।
(D).सभी कथन सत्य है।
उत्तर – (D).सभी कथन सत्य है।✅
प्रश्न – 112. राजस्थान के भूभाग के लिए सर्वप्रथम राजपूताना शब्द का प्रयोग किसने किया था।
(A).जॉर्ज थॉमस
(B).कर्नल जेम्स टॉड
(C).हेरोडोटर्स
(D).कनिघम
उत्तर – (A).जॉर्ज थॉमस✅
प्रश्न – 113. कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी कृति “द एनालस एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान” में राजस्थान के लिए किस शब्द का प्रयोग किया
(A).रायथान
(B).राजस्थान
(C).राजपुताना
(D).(A),(B) दोनों
उत्तर – (D).(A),(B) दोनों✅
प्रश्न – 114. राजस्थान का नामकरण कब पूर्ण हुआ।
(A).30 मार्च 1948
(B).26 जनवरी 1950
(C).30 नवंबर 1950
(D).30 मार्च 1949
उत्तर – (D).30 मार्च 1949✅
प्रश्न – 115. ऋग्वेद में जोधपुर संभाग के मरुस्थल के लिए किन शब्दों का प्रयोग किया गया
(A).मरू
(B).धन्व
(C).(A),(B) सही है
(D).मारवाड़
उत्तर – (C).(A),(B) सही है ✅
प्रश्न – 116. जोधपुर का प्राचीन नाम है।
(A).मरू
(B).मारवाड़
(C).मरूवार
(D).उक्त सभी सही हैं
उत्तर – (D).उक्त सभी सही हैं✅
प्रश्न – 117. बीकानेर और नागौर के आसपास का क्षेत्र किस नाम से जाना जाता था
(A).जांगल प्रदेश
(B).कंठल प्रदेश
(C).मारवाड़
(D).मेवाड़ प्रदेश
उत्तर – (A).जांगल प्रदेश✅
प्रश्न – 118. भैंसरोडगढ़ से बिजोलिया के मध्य पठारी भाग किस नाम से जाना जाता है।
(A).ऊपर माल
(B).गिरवा
(C).दोनों
(D).मालवा का पठार
उत्तर – (A).ऊपर माल✅
प्रश्न – 119. जैसलमेर का प्राचीन नाम है
(A).मांड
(B).मरू
(C).जैसलसर
(D).जांगल देश
उत्तर – (A).मांड✅
प्रश्न – 120. डूंगरपुर और बांसवाड़ा का मध्य क्षेत्र किस नाम से जाना जाता है
(A).मेवाड़
(B).बागड़
(C).हाड़ौती
(D).शेखावाटी
उत्तर – (B).बागड़✅