प्रश्न – 161. गणेश्वर सभ्यता से संबंधित असत्य कथन है
(A).इसका उत्खनन आरसी अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ
(B).गणेश्वर सभ्यता से अत्यधिक मात्रा में तांबे के आयुध व उपकरण मिले हैं
(C).यहां से प्राप्त उपकरणों में 99% तांबा है
(D).यहां के बर्तन काले और नीले रंग से सजाए हुए हैं
E.गणेश्वर सभ्यता भारत की ताम्र सभ्यताओं की जननी कहलाती है
F.उपर्युक्त सभी सत्य हैं
उत्तर – F.उपर्युक्त सभी सत्य हैं✅
प्रश्न – 162. राजपूतों को वैदिक आर्यों की संतान किसने माना है
(A).जीएच साहनी
(B).सी. वी. वैध
(C).दशरथ शर्मा
(D).ए व बी दोनों
उत्तर – (B).सी. वी. वैध✅
प्रश्न – 163. राजपूतों की अग्निकुंड से उत्पत्ति का मत किसका था
(A).दशरथ शर्मा
(B).चंद्रवरदाई
(C).कनर्ल जेम्स टॉड
(D). C.V वैध
उत्तर – (B).चंद्रवरदाई ✅
प्रश्न – 164. अग्निकुंड सिद्धांत के अनुसार राजपूतों की उत्पत्ति किस मुनि के यज्ञ से हुई
(A).विश्वामित्र
(B).वशिष्ठ
(C).शंकराचार्य
(D).मनु
उत्तर – (B).वशिष्ठ✅
प्रश्न – 165. राजपूतों की ब्राह्मणों से उत्पत्ति किसने बताई
(A).जेम्स टॉड
(B).दशरथ शर्मा
(C).डी आर भंडारकर
(D).गोपीनाथ शर्मा
उत्तर – (C).डी आर भंडारकर✅
प्रश्न – 166. अबुल फजल ने गोहिल वंश को किससे संबंधित माना
(A).ईरान के शासक
(B).वल्लभी के शासक
(C).अफगानिस्तान के शासक
(D).तुर्की के शासक
उत्तर – (A).ईरान के शासक✅
प्रश्न – 167. कर्नल जेम्स टॉड ने गुहिल वंश को किससे संबंधित माना है
(A).ईरान के शासक
(B).वल्लभी के शासक
(C).अफगानिस्तान के शशक
(D).तुर्की के शासक
उत्तर – (B).वल्लभी के शासक✅
प्रश्न – 168. गुहिल वंश को ब्राह्मणों से संबंधित किसने माना है
(A).गोपीनाथ शर्मा व नैणसी
(B).डीआर भंडारकर व दशरथ शर्मा
(C).जीएच ओझा व सी वी वेध
(D).जेम्स टॉड व अबुल फजल
उत्तर – (A).गोपीनाथ शर्मा व नैणसी✅
प्रश्न – 169. किसने राजपूतों को विदेशियों की संतान बताया है
(A).जॉर्ज थॉमस
(B).कर्नल जेम्स टॉड
(C).डॉक्टर कानूनगो
(D).GH ओझा
उत्तर – (B).कर्नल जेम्स टॉड✅
प्रश्न – 170. गोहिल के बाद मेवाड़ का प्रतापी शासक कौन था
(A).मान मोरी
(B).बप्पा रावल
(C).जेत्र सिंह
(D).हमीर
उत्तर – (B).बप्पा रावल✅