प्रश्न – 171. किसने लिखा है कि राजपूत शक अथवा सीथियन जाति के वंशज हैं
(A).कर्नल जेम्स टॉड
(B).वी ए स्मिथ
(C).डॉ गौरीशंकर हीराचंद ओझा
(D).अबुल फजल
उत्तर – (A).कर्नल जेम्स टॉड ✅
प्रश्न – 172. किस प्रशस्ति के अनुसार बप्पा रावल ने मान मोरी को हराकर चित्तौड़ पर अधिकार किया
(A).कुम्भलगढ़ प्रशस्ति
(B).चितोड़ प्रशस्ति
(C).राज प्रशस्ति
(D).उदयपुर प्रशस्ति
उत्तर – (C).राज प्रशस्ति✅
प्रश्न – 173. बप्पा रावल ने एकलिंग जी का मंदिर कहां बनवाया
(A).कैलाशपुरी
(B).बैराठ
(C).नागदा
(D).उपर्युक्त सभी
उत्तर – (A).कैलाशपुरी✅
प्रश्न – 174. बप्पा रावल ने अपनी राजधानी किसे बनाया
(A).चित्तौड़
(B).आहड
(C).नागदा
(D).कैलाशपुरी
उत्तर – (C).नागदा✅
प्रश्न – 175. भुताला का युद्ध 1227 ई. किनके बीच हुआ था
(A).बप्पा रावल इल्तुतमिश
(B).जेत्र सिंह व इल्तुतमिश
(C).हमीर व इल्तुतमिश
(D).रतन सिंह व इल्तुतमिश
उत्तर – (B).जेत्र सिंह व इल्तुतमिश✅
प्रश्न – 176. भूताला के युद्ध का वर्णन किस ऐतिहासिक ग्रंथ में मिलता है
(A).हम्मीर मदमर्दन
(B).एकलिंग महात्म्य
(C).कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति
(D).राज प्रशस्ति
उत्तर – (A).हम्मीर मदमर्दन ✅
प्रश्न – 177. जयसिंह सूरी के हमीर मदमर्दन में “हमीर” किसे कहा गया है
(A).राणा हमीर को
(B).बप्पा रावल को
(C).इल्तुतमिश को
(D).जेत्र सिंह को
उत्तर – (C).इल्तुतमिश को✅
प्रश्न – 178. किसके अनुसार इतिहास में राजपूतो ने महाकाव्य काल के क्षत्रियों की परंपराओं को बनाए रखा है
(A).डॉक्टर कानूनगो
(B).गौरीशंकर हीराचंद ओझा
(C).वी ए स्मिथ
(D).कर्नल जेम्स टॉड
उत्तर – (A).डॉक्टर कानूनगो ✅
प्रश्न – 179. किस इतिहासकार ने बप्पा रावल की तुलना चार्ल्स मार्टेल से की है
(A).V.A स्मिथ
(B).कनर्ल टॉड
(C).(C).V वैद्य
(D).हीराचंद ओझा
उत्तर – (C).(C).V वैद्य✅
प्रश्न – 180. रावल रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी के मध्य युद्ध का मुख्य कारण था
(A).अलाउद्दीन के साम्राज्यवादी नीति
(B).अलाउद्दीन द्वारा रतन सिंह की रानी पद्मिनी को प्राप्त करना
(C).चितौड़ की सैनिक व व्यापारिक उपयोगिता
(D).उपयुक्त सभी
उत्तर – (A).अलाउद्दीन के साम्राज्यवादी नीति ✅