प्रश्न – 231. असत्य कथन है।
(A).सवाई जयसिंह द्वारा जयपुर, दिल्ली, आगरा ,बनारस और उज्जैन मैं वेधशालाएं बनवाई।
(B).कविवर सुदन , अखेरामगर्ग जैसे विद्वान महाराजा सूरजमल के दरबार में थे
(C).सूरजमल का शासन काल 1755 से 1763 ई.तक था
(D).सूरजमल ने पानीपत के तृतीय युद्ध के बाद मराठा परिवारों को संरक्षण दिया था
E.सभी कथन सत्य हैं
उत्तर – (A).सवाई जयसिंह द्वारा जयपुर, दिल्ली, आगरा ,बनारस और उज्जैन मैं वेधशालाएं बनवाई।✅
प्रश्न – 232. बूंदी में स्थित ” रंगमहल ” जो अपने अत्यन्त मनमोहक एवं आकर्षक भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध है , का निर्माण किस शासक ने करवाया?
(A) महाराव उम्मेदसिंह ने
(B) राव छत्रसाल ने
(C) महाराव भीमसिंह ने
(D) महाराजा रामसिंह ने
उत्तर – (B) राव छत्रसाल ने✅
प्रश्न – 233. सर्वप्रथम कहां पर अंग्रेजों ने भारत में नगर निगम की स्थापना 1687 ई में की थी?
(A) चैन्नई एवं कलकत्ता में
(B) सूरत में
(C) माउन्ट आबू में
(D) मद्रास में
उत्तर – (D) मद्रास में✅
प्रश्न – 234. राठौड़ वंश का शासन राजस्थान के जिस भाग में था , उसे जाना जाता है?
(A) बांगड़
(B) अर्बुद
(C) मारवाड़
(D) कांठल
उत्तर – (C) मारवाड़✅
प्रश्न – 235. निम्नलिखित में से कौनसा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) नीमच
(D) आउवा
उत्तर –(B) जयपुर✅
प्रश्न – 236. राजस्थान के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1 . राजस्थान एक स्थल – रूद्ध राज्य है .
2 . राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा ” रेडक्लिफ सीमा रेखा ” के नाम से जानी जाती है .
3 . राजस्थान कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है .
4 . राजस्थान में भारत का प्रथम परमाणु विस्फोट सन 1974में पोकरण में किया गया था .
उपरोक्त में से सही कथन हैः
(A) 3 और 4
(B) 1 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) सभी
उत्तर – (D) सभी✅
प्रश्न – 237. राजस्थान की वह जनजाति जो वर्तमान में सर्वाधिक सम्पन्न शिक्षित मानी जाती है?
(A) भील
(B) मीणा
(C) सहरिया
(D) गरासिया
उत्तर – (B) मीणा✅
प्रश्न – 238. किस लोक देवता की घोड़ी का नाम – ” लीलण ” था
(A) गोगाजी
(B) तेजाजी
(C) रामदेव जी
(D) बिग्गाजी
उत्तर – (B) तेजाजी✅
प्रश्न – 239. उदयपुर की गोगुंदा की पहाडि़यों से निकलने वाली नदी है –
(A) बनास
(B) साबरमती
(C) बेड़च
(D) जाखम
उत्तर – (C) बेड़च✅
प्रश्न – 240. मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरबी – फारसी शोध संस्थान कहां है?
(A) जयपुर
(B) टोंक
(C) अजमेर
(D) जैसलमेर
उत्तर – (B) टोंक✅