प्रश्न 301- रामदेव जी ने ‘‘24 बाणियां’’ नामक पुस्तक लिखी थी जो सम्बन्धित थी ?
(अ) सामाजिक बुराईयों पर
(ब) शरीर के रोगों व उनके निदानों से
(स) अचार – विचारो से
(द) धर्म शिक्षा से
उत्तर – (अ) सामाजिक बुराईयों पर ✅
प्रश्न – 302 विश्नोई समाज का जाम्भेश्वर लोक मेला कहां लगता है ?
(A) नोखा – बीकानेर
(B) देशनोक – बीकानेर
(C) कोलायत – बीकानेर
(D) सभी
उत्तर – (A) नोखा – बीकानेर✅
प्रश्न – 303. याचक जातियों की ओर से दाताओं को दिया जाने वाला एक प्रकार का आशीर्वाद है –
(A) सुईयां
(B) सुभराज
(C) सीराफिणी
(D) सुंब
उत्तर – (B) सुभराज✅
प्रश्न – 304. पुष्टि मार्गीय वैष्णवों के आराध्य गोकुल चन्दजी का प्रसिद्ध मंदिर है
(A) कामां
(B) डीग
(C) बयाना
(D) खान वां
उत्तर – (A) कामां✅
प्रश्न – 305. लुणणौ से आशय है ?
(A) काटना
(B) काटा जाना
(C) भेड़ों की ऊन उतारना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी✅
प्रश्न – 306. राजस्थान में पंचायती राज संस्थानों के कर्मचारियों को पंचायती राज की कार्यप्रणाली नियम व कानून की जानकारी हेतु निम्न प्रशिक्षक संस्थानों में से कौन – सी सम्बंधित नहीं हे ?
(A) इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर
(B) ग्रामसेवक प्रशिक्षण केन्द्र , मण्डोर ( जोधपुर )
(C) पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर तथा डुंगरपुर
(D) राजस्थान राजस्व प्रशिक्षण केन्द्र टोंक
उत्तर – (D) राजस्थान राजस्व प्रशिक्षण केन्द्र टोंक✅
प्रश्न – 307. गुरू भाटी की शिष्य एवं राव मल्लीनाथ जी की पत्नी जिनकी समाधि मालाजाल ( बाड़मेर ) में स्थित है
(A) राना बाई
(B) रानी रूपा दे
(C) रानी पार्वती सोलंकी
(D) रानी रत्नावली
उत्तर – (B) रानी रूपा दे✅
प्रश्न – 308. राज्यपाल बनने हेतु कितनी आयु होना अनिवार्य है
(A) 25 वर्ष की आयु पुरी होना
(B) 30 वर्ष की आयु पुरी होना
(C) 35 वर्ष की आयु पुरी होना
(D) 42 वर्ष की आयु पुरी होना
उत्तर – (C) 35 वर्ष की आयु पुरी होना✅
प्रश्न – 309. राठौर कल्ला , ठाकुर जयमल , वीर पत्ता व बाघसिंह की छतरियां किस दुर्ग में बनी हुई है
(A) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(B) चितौड़गढ़ दुर्ग
(C) जैसलमेर दुर्ग
(D) अजमेर दुर्ग
उत्तर – (B) चितौड़गढ़ दुर्ग✅
प्रश्न – 310. राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त या अन्य सूचना आयुक्त अपना इस्तीफ़ा देंगे ?
(A) राज्यपाल को
(B) राष्ट्रपति
(C) मंत्रिमंडल को
(D) मुख्यसचिव को
उत्तर – (A) राज्यपाल को✅