Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 311. छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए क्या अपनाया गया ?
(A) मानक व्यक्ति दिन
(B) मानक व्यक्ति माह
(C) मानक व्यक्ति वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) मानक व्यक्ति वर्ष✅

प्रश्न – 312. मेवाड़ में उतराधिकार कर को कहा जाता था ?
(A) अमरशाही
(B) विक्रमशाही
(C) सुल्तानशाही
(D) कैद खालसा

उत्तर – (D) कैद खालसा✅

प्रश्न – 313. गौर , मांदल , जवारा और मोरिया नृत्य किस जनजाति के हैं –
(A) कालबेलिया
(B) कंजर
(C) भील
(D) गरासिया

उत्तर – (D) गरासिया✅

प्रश्न – 314. राजस्थान का अकेले 96 प्रतिशत फेल्सपार किस जिले में प्राप्त होता है ?
(A) उदयपुर
(B) अजमेर✅
(C) बांसवाड़ा
(D) जयपुर

उत्तर – (B) अजमेर✅

प्रश्न – 315. किसान आंदोलन हेतु चर्चित स्थल – ” ड़ाबड़ा ” का संबंध किस जिले से थ ?
(A) कोटा से
(B) पाली से
(C) नागौर से
(D) उदयपुर से

उत्तर – (C) नागौर से✅

प्रश्न – 316. भारत में पाये जाने वाले कुल ऊँटों की संख्या का पचास प्रतिशत किस नस्ल के ऊँट होते है ?
(A) जोधपुरी
(B) बीकानेरी
(C) जैसलमेरी
(D) गोमठ

उत्तर – (B) बीकानेरी✅

प्रश्न – 317. मेवाड़ के गुहिल वंशी बप्पा रावल द्वारा 728 – 734 ई . में किसे हराकर चितौड़ विजय की तथा गुहिल वंश की स्थापना की ?
(A) मौर्य राजा सम्प्रति
(B) मौर्य राजा मान मोरी
(C) वृद्धथ मौर्य
(D) राजा धवल

उत्तर – (B) मौर्य राजा मान मोरी✅

प्रश्न – 318. पड़त – रा – खालड़ा से आशय है ?
(A) राजा या सामंतों की उपपत्नी
(B) पेड़ियों वाली तापिका
(C) जागीरदारों द्वारा किसानों से लिया जाने वाला कर विशेष
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (C) जागीरदारों द्वारा किसानों से लिया जाने वाला कर विशेष✅

प्रश्न – 319. ब्यावर से श्री ऋषिदत मेहता द्वारा 1923 ई . में प्रकाशित किया जाने वाला समाचार पत्र था ?
(A) राजस्थान
(B) राजस्थान टाइम्स
(C) जयपुर समाचार
(D) लोकवाणी

उत्तर – (A) राजस्थान✅

प्रश्न – 320. राज्य के पूर्वी मैदानी भाग में मिटटी की निरंतर उर्वरता बने रहने का प्रमुख कारण है –
(A) मीठे जल संसाधन
(B) नियमित सिंचाई
(C) प्रतिवर्ष नवीन जलोढ़ मृदा का जमाव
(D) औसत वर्षा अच्छी होना

उत्तर – (C) प्रतिवर्ष नवीन जलोढ़ मृदा का जमाव✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *