प्रश्न – 321. बिजौलिया के किसानों को सर्वप्रथम संगठित होकर आवाज उठाने की सलाह दी थी –
(A) नानजी पटेल ने
(B) साधु सीताराम
(C) फतहकरण चारण ने
(D) विजयसिंह पथिक
उत्तर – (D) विजयसिंह पथिक✅
प्रश्न – 322. राजस्थान में उजेवणो/ उजमणो शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्रतीक्षा/इंतजार करने के लिए
(B) जलाने की लकड़ियों के गट्ठ हेतु
(C) पशुओं के शरीर पर चिपककर खून चूसने वाला कीड़ा
(D) व्रत के उद्यापन के लिए
उत्तर – (D) व्रत के उद्यापन के लिए ✅
प्रश्न – 323. महाराणा कुम्भा ने कितने दुर्गो का निर्माण करवाया –
(A) 32
(B) 84
(C) 28
(D) 36
उत्तर – (A) 32✅
प्रश्न – 324. जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया-?
(अ) महाराजा उम्मेदसिंह
(ब) राजा रामसिंह
(स) राव जोधा
(द) राजा नरसिंह
उत्तर – (स) राव जोधा ✔️
प्रश्न – 325. झालावाड़ में ओसत वार्षिक वर्षा होती है ?
(A) 25 सेमी .
(B) 50 सेमी .
(C) 75 सेमी.
(D) 100 सेमी .
उत्तर – (D) 100 सेमी .✅
प्रश्न – 326. कांगसियौ , कहाली , कामण , कूकड़लौ आदि है –
(A) राज्य के ग्राम्य खेल
(B) फसल की निराई – गुड़ाई से संबंधित कार्य
(C) राजस्थानी लोकगीत
(D) विवाह से संबंधित रस्में
उत्तर – (C) राजस्थानी लोकगीत✅
प्रश्न – 327. ‘ वचनिका राठौड़ रतन सिंह महेसदासोत री ‘ रचना के रचयिता कौन है ?
(A) बांकीदास
(B) श्यामलदास दधिवाड़िया
(C) जग्गा खिडिया
(D) केसरी सिंह बाहरठ
उत्तर – (C) जग्गा खिडिया✅
प्रश्न – 328. ‘ वीर सतसई ‘ , एवं ‘ बेलि वीर ‘ किस राजस्थानी बोली के साहित्य के अनूठे उदाहरण है ?
(A) मेवाड़ी
(B) देवड़ावाटी
(C) मारवाड़ी
(D) शेखावाटी
उत्तर – (C) मारवाड़ी✅
प्रश्न – 329. महाराजा माधोसिंह द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार द्वारकानाथ भट्ट को कौनसी उपाधि प्रदान की गई ?
(A) सुरसती
(B) बानी
(C) भारती
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (A) सुरसती✅
प्रश्न – 330. जयपुर नरेश जिन्होने पं . मदन मोहन मालवीय को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय हेतु 5 लाख रू . की सहायता प्रदान की , वह है ?
(A) महाराजा रामसिंह – 2
(B) महाराजा माधोसिंह – 2
(C) महाराजा मानसिंह – 2
(D) महाराजा गंगासिंह
उत्तर – (B) महाराजा माधोसिंह – 2✅