प्रश्न – 361. किस संवत के आस – पास से नवीन राजस्थानी के साहित्यिक इतिहास का प्रारम्भिक काल मानना चाहिए ?
(A) संवत् 1500
(B) संवत् 1208
(C) संवत् 1700
(D) संवत् 1600
उत्तर – (A) संवत् 1500✅
प्रश्न – 362. लावणी , मोरियां लूर , वायरियौ , हिंडौली आदि का संबंध है ?
(A) राजस्थानी लोक नाट्य से
(B) राजस्थानी लोक नृत्य से
(C) राजस्थानी आभूषणों से
(D) राजस्थानी लोकगीतों से
उत्तर – (D) राजस्थानी लोकगीतों से✅
प्रश्न – 363. राज्य सरकार के एक आदेश द्वारा पशुपालन विभाग में भेड़ व ऊन विभाग के विलीनीकरण के पश्चात् बनाये गये विभाग का वर्तमान में संशोधित नाम है –
(A) पशुपालन विभाग
(B) पशुधन व डेयरी विभाग
(C) भेड़ , ऊन व डेयरी विभाग
(D) पशुपालन व डेयरी विभाग
उत्तर – (A) पशुपालन विभाग✅
प्रश्न – 364. सन् 1550 ई . का प्रसिद्ध अर्द्धशाका किस दुर्ग में हुआ –
(A) चितौड़गढ़
(B) जालौर दुर्ग
(C) जैसलमेर दुर्ग
(D) मेहरानगढ़ दुर्ग
उत्तर – (C) जैसलमेर दुर्ग✅
प्रश्न – 365. किस वर्ष में मोहम्मद युनुस समिति की सिफारिशों पर पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया –
(A) 1979
(B) 1985
(C) 1989
(D) 1994
उत्तर – (C) 1989✅
प्रश्न – 366. राज्य के किस अभ्यारण्य में प्राकृतिक रूप से फलों के बगीचे पाये जाते है ?
(A) कुंभलगढ़ अभ्यारण्य
(B) सीतामाता अभ्यारण्य
(C) घना पक्षी अभ्यारण्य
(D) माउंट आबू
उत्तर – (D) माउंट आबू✅
प्रश्न – 367. मुर्गी पालन प्रशिक्षण केन्द्र कहां स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) टोंक
(D) डूंगरपुर
उत्तर – (A) अजमेर✅
प्रश्न – 368. जोधपुर – जयपुर राजमार्ग निम्न में से किस दरें से होकर गुजरता है?
(A) हाथी की नाल
(B) सोमेश्वर
(C) बर दर्रा
(D) केवड़ा की नाल
उत्तर – (C) बर दर्रा✅
प्रश्न – 369. बालर नृत्य किस जनजाति का प्रमुख नृत्य है ?
(A) मीणा
(B) गरासिया
(C) कंजर
(D) सांसी
उत्तर – (B) गरासिया✅
प्रश्न – 370. भारत का एक मात्र विभीषण जी का मंदिर कहां पर स्थापित है –
(A) कैथून , कोटा
(B) पुष्कर , अजमेर
(C) देशनोक , बीकानेर
(D) आमेर , जयपुर
उत्तर – (A) कैथून , कोटा✅