Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 371. माधो सागर बांध किस जिले में स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) दौसा
(C) जयपुर
(D) सीकर

उत्तर – (B) दौसा✅

प्रश्न – 372. हेमतुला क्या था –
(A) राजस्थानी लोकनृत्य
(B) एक वाद्य यंत्र
(C) एक तराजू जिसे सोना तोला जाता है ।
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (C) एक तराजू जिसे सोना तोला जाता है ।✅

प्रश्न – 373. राजीव आवास योजना ( R(A)Y ) का मुख्य उद्देश्य है –
(A) गरीबी की रेखा नीचे के परिवारों को निःशुल्क मकान प्रदान करना
(B) अनुसूचित जाति व जनजाति के परिवारों को निःशुल्क आवास प्रदान करना
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करना
(D) भारत को कच्ची बस्ती मुक्त करना

उत्तर – (D) भारत को कच्ची बस्ती मुक्त करना✅

प्रश्न – 374. भरतपुर को सात वां संभाग बनाने की अधिसूचना जारी की गई ?
(A) 1 अप्रैल 2005
(B) 4 मई, 2005
(C) 4 जून 2005
(D) 4 सितम्बर 2005

उत्तर – (C) 4 जून 2005✅

प्रश्न – 375. शहरी निकायों के निर्वाचित सदस्य कहलाते है –
(A) पंच
(B) पार्षद
(C) सदस्य
(D) मेयर

उत्तर – (B) पार्षद✅

प्रश्न – 376. अक्षय तृतीय के संबंध में कौनसा कथन असत्य है –
(A) अक्षय तृतीय को आखातीज भी कहते है
(B) यह त्यौहार वैशाख मास की शुक्ल तृतीय को मनाया जाता है ।
(C) अणबूझा सावा होने के कारण इस दिन अत्यधिक बाल विवाह होते है
(D) मारवाड़ में इसी दिन घुड़ले का त्यौहार मनाया जाता है

उत्तर – (D) मारवाड़ में इसी दिन घुड़ले का त्यौहार मनाया जाता है✅

प्रश्न – 377. राजस्थान का वह लोकदेवता जिसने महमूद गजनवी के साथ युद्ध किया –
(A) रामदेवजी
(B) हरबूजी
(C) गोगाजी
(D) रामदेवजी

उत्तर – (C) गोगाजी✅

प्रश्न – 378. निम्न में से कौन ‘ राजस्थान की ‘ राणीजी ‘ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) लक्ष्मीकुमारी चूड़ावत 
(C) संतोष मायामोहन
(D) सुंदर कुंवरि

उत्तर – (B) लक्ष्मीकुमारी चूड़ावत ✅

प्रश्न – 379. भीलों द्वारा सिर पर पहनी जानी वाली पगड़ी कहलाती है –
(A) सोहरी
(B) टोंटी
(C) चोगा
(D) पोत्या

उत्तर – (D) पोत्या✅

प्रश्न – 380. निम्नलिखित में से कौनसा जिला राजस्थान –

मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित नहीं हे –
(A) बांसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) प्रतापगढ़
(D) झालावाड़

उत्तर – (B) उदयपुर✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *