प्रश्न – 381. ‘ जगद विनोद ‘ की रचना किसने की है ?
(A) श्री देषकर्ण ने
(B) श्री पद्माकर ने
(C) ब्रज कुवरि / ब्रजदासी ने
(D) गरीबदास ने
उत्तर – (B) श्री पद्माकर ने✅
प्रश्न – 382. डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम निम्न जिलों से संबंधित है –
(A) कोटा , बूंदी , सवाईमाधोपुर , करौली , धौलपुर
(B) जोधपुर , बाड़मेर , पाली , जालौर
(C) उदयपुर,बांसवाड़ा,डुंगरपुर,चितौड़,प्रतापगढ़
(D) नागौर , चूरू , हनुमानगढ़ , श्रीगंगानगर
उत्तर – (A) कोटा , बूंदी , सवाईमाधोपुर , करौली , धौलपुर✅
प्रश्न – 383. ‘ जामण ‘ कहलाता है ?
(A) विवाह पर दिया जाने वाला सामूहिक भोज
(B) नवनिर्मित घर के उद्घाटन पर दिया जाने वाला भोज
(C) ननिहाल पक्ष द्वारा बालक के जन्म पर उपहार दिया जाना
(D) मृत्यु भोज के अवसर पर संबंधियों द्वारा भोज देना
उत्तर – (C) ननिहाल पक्ष द्वारा बालक के जन्म पर उपहार दिया जाना✅
प्रश्न – 384. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(A) डग – हाथी के पिछले पैरों में बांधने की रस्सी
(B) डगली – रूई भरकर बनाया हुआ पहनने का वस्त्र विशेष
(C) डरडौ – बूढ़ा ऊँट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी✅
प्रश्न – 385. पूर्वी राजस्थानी भाषा की प्रतिनिधि बोली कितनी है।
(A).तीन
(B).दो
(C).चार
(D).एक
उत्तर – (C).चार✅
प्रश्न – 386. पश्चिमी राजस्थानी भाषा की प्रतिनिधि बोली कितनी है
(A).चार
(B).पांच
(C).तीन
(D).दो
उत्तर – (A).चार✅
प्रश्न – 387. राजस्थान में गणगौर का त्योहार मनाया जाता है
(A).चैत्र शुक्ल तृतीया को
(B).चेत्र कृष्ण तृतीया को
(C).चैत्र शुक्ल पंचमी को
(D).चैत्र कृष्णसप्तमी को
उत्तर – (A).चैत्र शुक्ल तृतीया को✅
प्रश्न – 388. निम्न में से असत्य कथन है।
(A).गण और गौर शब्द शिव पार्वती का सूचक है
(B).सावन के महीने में तीज का त्योहार मनाया जाता है
(C).चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी को शीतलाष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है
(D).सभी कथन सत्य है
उत्तर – (D).सभी कथन सत्य है✅
प्रश्न – 389. भादो मास की कृष्ण पक्ष की तीज को किस नाम से मनाया जाता है
(A).कजली तीज
(B).सातुड़ी तीज
(C).(A),(B) दोनों सही है
(D).हरियाली तीज
उत्तर – (C).(A),(B) दोनों सही है✅
प्रश्न – 390. असत्य कथन है।
(A).जयपुर में शीतला माता का मंदिर चाकसू की शीलडूंगरी पर स्थित है
(B).उदयपुर में शीतला माता का प्रमुख मंदिर वल्लभनगर में स्थित है
(C).अजमेर जिले के पुष्कर में कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य मेला आयोजित होता है
(D).पुष्कर में सुप्रसिद्ध ब्रह्मा जी का मंदिर नहीं है।
उत्तर – (D).पुष्कर में सुप्रसिद्ध ब्रह्मा जी का मंदिर नहीं है।✅