प्रश्न – 31 मालवो की शक्ति का केंद्र कौन सा था?
(A).नगर ( टोंक)
(B).अजमेर
(C).अलवर
(D).भरतपुर
उत्तर – (A).नगर ( टोंक)✅
प्रश्न – 32 मालवो की दिग्विजय का यूप अभिलेख कहां स्थित है?
(A).भीलवाड़ा
(B).नांदसा (भीलवाड़ा)
(C).अजमेर
(D).चित्तौड़गढ़
उत्तर – (B).नांदसा (भीलवाड़ा)✅
प्रश्न – 33 जनपदों के पतन का वर्णन कहां से मिलता है?
(A).वृहदसंहिता
(B).रामायण
(C).महाभारत
(D).ऋग्वेद
उत्तर – (A).वृहदसंहिता✅
प्रश्न – 34 किस के आक्रमण से जनपद व्यवस्था समाप्त हो गई?
(A).प्रतिहार
(B).हुण आक्रमण
(C).राष्ट्रकूट
(D).शिशोदिया
उत्तर – (B).हुण आक्रमण✅
प्रश्न – 35 मेवाड़ की राजधानीया कौन-सी है?
(A).नागदा,आहड़
(B).कल्याणपुर ,चित्तौड़
(C).कुंभलगढ़, चावंड
(D).उदयपुर
कुट-
(A).1,2,3
(B).2,3,4
(C).1,3,4
(D).1,2,3,4
उत्तर – (D).1,2,3,4✅
प्रश्न – 36 राजस्थान के कितने क्षेत्र बागड़ के नाम से जाने जाते हैं?
(A).2
(B).5
(C).3
(D).6
उत्तर – (A).2✅
प्रश्न – 37 निम्न में से असत्य कथन है?
(A).डूंगरपुर बांसवाड़ा क्षेत्र को वागड़ प्रदेश कहते हैं।
(B).पिलानी के पास नरहड ,भादरा नोहर तथा कणना के क्षेत्र को भी वागड़ के नाम से जानते हैं।
(C).डूंगरपुर बांसवाड़ा के क्षेत्र की बोली वागड़ी हैं
(D).सभी सत्य हैं
उत्तर – (D).सभी सत्य हैं✅
प्रश्न – 38 मंडोर (जोधपुर) पर सातवीं शताब्दी में किसका शासन था?
(A).गुर्जर प्रतिहारो का
(B).सिसोदिया का
(C).मेव जाति का
(D).शकों का
उत्तर – (A).गुर्जर प्रतिहारो का✅
प्रश्न – 39 मेव जाति का प्रसिद्ध नायक था?
(A).हसन खां मेवाती
(B).गुलशन कुमार
(C).शाह अब्दुला
(D).कोई नहीं
उत्तर – (A).हसन खां मेवाती✅
प्रश्न – 40 जयपुर में कछवाहा वंश से पहले किसका शासन था?
(A).मीणा और बड गुर्जरों का
(B).मैव जाती का
(C).गुर्जरों का
(D).सिसोदिया वंश का
उत्तर – (A).मीणा और बड गुर्जरों का✅