प्रश्न – 391. दशहरा मेला कहां का प्रसिद्ध है।
(A).कोटा
(B).बूंदी
(C).जयपुर
(D).अजमेर
उत्तर – (A).कोटा✅
प्रश्न – 392. असत्य कथन है
(A).सवाई माधोपुर जिले में महावीर जी का मंदिर स्थित है, जहां चैत्र शुक्ला एकादश से बेशाख कृष्णा द्वितीया तक मेला लगता है
(B).यहा 24 वे जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी की लाल रंग की भव्य प्रतिमा है।
(C).सवाई माधोपुर में कैला माता के मंदिर में चित्र शुक्ला स्कूल को विशाल मेला लगता है। जिसे लक्खी मेला भी कहते हैं
(D).सभी सही है
उत्तर – (D).सभी सही है✅
प्रश्न – 393. हरियाली अमावस्या मेला की शुरुआत किसके शासनकाल में व कब हूई थी
(A).महाराणा फतेह सिंह 1899मे
(B).महाराणा दुर्जन साल 1729मे
(C).महाराणा उमेद सिंह द्वितीय 1889मे
(D).महाराणा राजसिंह 1764
उत्तर – (A).महाराणा फतेह सिंह 1899मे✅
प्रश्न – 394. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती कहां से भारत आए थे।
(A).ईरान
(B).इराक
(C).तुर्की
(D).अफगानिस्तान
उत्तर – (A).ईरान✅
प्रश्न – 395. आदिवासियों का सबसे बड़ा मेला लगता है।
(A).बेणेश्वर डूंगरपुर
(B).गलियाकोट में
(C).देशनोक में
(D).पोकरण में
उत्तर – (A).बेणेश्वर डूंगरपुर✅
प्रश्न – 396. डूंगरपुर जिले में माही, जाखम और सोम नदियों के संगम स्थल पर कौन सा मेला लगता है।
(A).बेणेश्वर मेला
(B). गोमतेश्वर मेला
(C).मुरला गणेश का मेला
(D).रथ उत्सव
उत्तर – (A).बेणेश्वर मेला✅
प्रश्न – 397. बाबा रामदेव जी के मेले का आयोजन किया जाता है।
(A).भाद्रपद माह में
(B).कार्तिक माह में
(C).चैत्र माह में
(D).माघ माह में
उत्तर – (A).भाद्रपद माह में✅
प्रश्न – 398. खाटू श्याम जी के मेला आयोजन किया जाता है।
(A).फाल्गुन माह में
(B).भाद्रपद माह में
(C).कार्तिक माह में
(D).माघ माह में
उत्तर – (A).फाल्गुन माह में✅
प्रश्न – 399. चूहों के कारण किस मंदिर को जाना जाता है।
(A).करणी माता का मंदिर
(B).शिव जी का मंदिर
(C).महावीर जी का मंदिर
(D).ब्रह्मा जी का मंदिर
उत्तर – (A).करणी माता का मंदिर✅
प्रश्न – 400. राजस्थान के प्रमुख पांच पीरों में से कौन से नहीं है।
(A).रामदेव जी
(B).पाबूजी
(C).मेहा जी
(D).तेजाजी
उत्तर – (D).तेजाजी✅