प्रश्न – 401. दाऊदी बोहरा समाज की आस्था का बहुत बड़ा केंद्र कहां स्थित है।
(A).डूंगरपुर
(B).डूंगरपुर (गलियाकोट)
(C).जैसलमेर
(D).बाड़मेर
उत्तर – (B).डूंगरपुर (गलियाकोट)✅
प्रश्न – 402. गोगा नवमी मनाई जाती है।
(A).भाद्रपद कृष्ण नवमी को
(B).भाद्रपद शुक्ल नवमी को
(C).सावन माह में नवमी को
(D).श्रावण माह में
उत्तर – (A).भाद्रपद कृष्ण नवमी को✅
प्रश्न – 403. गोगामेडी स्थित है?
(A).चुरू
(B).हनुमानगढ़
(C).बीकानेर
(D).बाड़मेर
उत्तर – (B).हनुमानगढ़✅
प्रश्न – 404. तेजाजी के मेले का आयोजन किया जाता है।
(A).परबतसर (नागौर)
(B).गोगामेड़ी हनुमानगढ़
(C).सीकर
(D).बीकानेर
उत्तर – (A).परबतसर (नागौर)✅
प्रश्न – 405. ऊंटो के देवता के रूप में पूजनीय लोक देवता कौन है।
(A).तेजाजी
(B).गोगाजी
(C).पाबूजी
(D).हड़बूजी
उत्तर – (C).पाबूजी✅
प्रश्न – 406. असत्य कथन है।
(A).मीराबाई का जन्म मेड़तिया राठौड़ वंश में कुड़की ग्राम में हुआ।
(B).मीराबाई का विवाह महाराणा भोजराज के साथ हुआ।
(C).मीराबाई के विवाह के कुछ समय पश्चात उन्हें वैधव्य का दुख झेलना पड़ा।
(D).सभी सही है
उत्तर – (D).सभी सही है✅
प्रश्न – 407. असत्य कथन है।
(A).पाबूजी का प्रमुख स्थान पाबू मंड है।
(B).कृष्ण भक्ति में मीरा का मन रम गया था
(C).रामदेव जी सांप्रदायिक सौहार्द के प्रेरक थे
(D).रामदेवरा में श्रावण माह में विशाल मेला आयोजित होता है
उत्तर – (D).रामदेवरा में श्रावण माह में विशाल मेला आयोजित होता है✅
प्रश्न – 408. विश्नोई संप्रदाय के प्रवर्तक थे।
(A).दादू दयाल
(B).जसनाथ जी
(C).जांभोजी
(D).श्रद्धा नाथ जी
उत्तर – (C).जांभोजी✅
प्रश्न – 409. दादू दयाल ने अकबर से भेंट कब की थी।
(A).1538
(B).1585
(C).1563
(D).1536
उत्तर – (B).1585✅
प्रश्न – 410. श्रद्धा नाथ जी का संबंध किस स्थान से है।
(A).हाडोती से
(B).मेवाड़ से
(C).मारवाड़ से
(D).शेखावाटी से
उत्तर – (D).शेखावाटी से✅