प्रश्न – 411. राजस्थान के वह लोक संत जिन्होंने स्वयं अशिक्षित रहते हुए भी लोगों में शिक्षा की अलख जगाई
(A).जसनाथ जी
(B).जांभोजी
(C).श्रद्धा नाथ जी
(D).दादू दयाल
उत्तर – (C).श्रद्धा नाथ जी✅
प्रश्न – 412. किस संत का आदर्श वाक्य है कि स्वच्छता में ही ईश्वर का निवास होता है।
(A).गोगाजी
(B).श्रद्धा नाथ जी
(C).मीराबाई
(D).जसनाथ जी
उत्तर – (B).श्रद्धा नाथ जी✅
प्रश्न – 413. असत्य कथन है।
(A).जांभोजी का जन्म वि.सं. 1508 की भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को पीपासर नागौर गांव में हुआ
(B).जसनाथ जी ने गोरखनाथ जी से प्रभावित होकर तपस्या की वह चमत्कारी योगी हो गए
(C).जसनाथ जी का जन्म कतरियासर बीकानेर में हुआ
(D).सभी कथन सत्य है
उत्तर – (D).सभी कथन सत्य है✅
प्रश्न – 414. काष्ठ कला का प्रमुख केंद्र है
(A).बस्सी चितौड़गढ़
(B).मोलेला राजसमंद
(C).जयपुर
(D).बाड़मेर
उत्तर – (A).बस्सी चितौड़गढ़✅
प्रश्न – 415. टेराकोटा के लिए प्रसिद्ध स्थानहै
(A).बस्सी चितौड़गढ़
(B).जेठाना डूंगरपुर
(C).मोलेला राजसमंद
(D).जयपुर
उत्तर – (C).मोलेला राजसमंद✅
प्रश्न – 416. लकड़ी के खिलौने और कठपुतली के लिए प्रसिद्ध स्थान है
(A).उदयपुर
(B).राजसमंद
(C).जोधपुर
(D).बीकानेर
उत्तर – (A).उदयपुर✅
प्रश्न – 417. टेराकोटा की वस्तुएं निर्मित की जाती है।
(A).अलवर,बाड़मेर
(B).बाड़मेर,सांगानेर
(C).गंगानगर,हनुमानगढ़
(D).कालाडेरा,पाली
उत्तर – (A).अलवर,बाड़मेर✅
प्रश्न – 418. असत्य कथन है।
(A).थेवा कला प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध है
(B).लाख के आभूषण जयपुर में जोधपुर के प्रसिद्ध है
(C).लकड़ी की मूर्तियों के लिए जेठाना डूंगरपुर प्रसिद्ध है
(D).सभी कथन सत्य है
उत्तर – (D).सभी कथन सत्य है✅
प्रश्न – 419. “राम सा पीर” के नाम से कोनसे लोक देवता जाने जाते है
(A).गोगाजी
(B).रामदेवजी
(C).तेजाजी
(D).पाबूजी
उत्तर – (B).रामदेवजी✅
प्रश्न – 420. असत्य कथन हैं
(A). चीनी मिट्टी के सफेद बर्तन पर किये गए नीले अंकन को ब्लू पॉटरी कहते है
(B). कांच पर बारीक सोने की नक्काशी का काम थेवा कला कहलाती है
(C). क्षेत्र विशेष में पूजे जाने वाले महापुरुष लोक देवता कहलाते हैं
(D). शेखावाटी व बीकानेर फर्नीचर के लिए प्रसिद्ध है
E.सभी कथन सत्य हैं
उत्तर – E.सभी कथन सत्य हैं✅