Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

वन,वन्यजीव एवं संरक्षण

प्रश्न – 421. राजस्थान के कुल कितने क्षेत्र भाग पर वन है।
(A).11 वे भाग पर
(B).10 वे भाग पर
(C).12 वे भाग पर
(D).20 वे भाग पर

उत्तर – (B).10 वे भाग पर✅

प्रश्न – 422. राजस्थान में सर्वाधिक वन पाए जाते हैं।
(A).बांसवाड़ा
(B).उदयपुर
(C).डूंगरपुर
(D).झालावाड़

उत्तर – (B).उदयपुर✅

प्रश्न – 423. राजस्थान में सबसे वन कम वन पाए जाते हैं।
(A).जैसलमेर
(B).बीकानेर
(C).चूरू
(D).धौलपुर

उत्तर – (C).चूरू✅

प्रश्न – 424. राजस्थान के वनों को कितने भागों में विभाजित किया जा सकता है।
(A).तीन
(B).चार
(C).एक
(D).पाच

उत्तर – (A).तीन✅

प्रश्न – 425. जिस वन क्षेत्र पर सरकार का नियंत्रण होता है वह कहलाता है।
(A).सुरक्षित वन क्षेत्र
(B).आरक्षित वन क्षेत्र
(C).अवर्गीकृत वन क्षेत्र
(D).कोई नहीं

उत्तर – (B).आरक्षित वन क्षेत्र✅

प्रश्न – 426. राजस्थान के कुल वन क्षेत्र का आरक्षित वन है।
(A).एक चौथाई भाग
(B).एक तिहाई भाग
(C).दो तिहाई भाग
(D).तीन चौथाई भाग

उत्तर – (B).एक तिहाई भाग✅

प्रश्न – 427. कौन से वन क्षेत्र के अंदर लकड़ी काटने व पशु चराने पर प्रतिबंध है।
(A).अवर्गीकृत वन
(B).सुरक्षित वन क्षेत्र
(C).आरक्षित वन क्षेत्र
(D).सभी पर

उत्तर – (C).आरक्षित वन क्षेत्र✅

प्रश्न – 428. राजस्थान की कुल वन क्षेत्र के कितने भाग पर सुरक्षित वन है।
(A).50% से भी ज्यादा
(B).70% से कम
(C).40% से ज्यादा
(D).55% से ज्यादा

उत्तर – (A).50% से भी ज्यादा✅

प्रश्न – 429. वह वन क्षेत्र जहां पशु चराने एवं लकड़ी काटने पर किसी भी तरह का सरकारी प्रतिबंध नहीं है।
(A).सुरक्षित वन
(B).अवर्गीकृत वन
(C).आरक्षित वन
(D).संरक्षित वन

उत्तर – (B).अवर्गीकृत वन✅

प्रश्न – 430. कौन सी पर्वतमाला राजस्थान को दो भागों में विभाजित करती है।
(A).हिमालय पर्वत माला
(B).विंध्याचल पर्वत माला
(C).अरावली पर्वत माला
(D).तीनो में से कोई नही

उत्तर – (C).अरावली पर्वत माला✅

प्रश्न – 431. सेवन घास पाई जाती है।
(A).जैसलमेर
(B).बीकानेर
(C).बाड़मेर
(D).धौलपुर

उत्तर – (A).जैसलमेर✅

प्रश्न – 432. असत्य कथन है
(A).खेजड़ी बहु उपयोगी वृक्ष है
(B).खेजड़ी को राजस्थान में कल्पवृक्ष भी कहा जाता है ।यह राज्य वृक्ष भी है
(C).राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिड़ा है।
(D).सभी सत्य है

उत्तर – (D).सभी सत्य है✅

प्रश्न – 433. मानसूनी वन कहते हैं।
(A).उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ वन को
(B).उष्णकटिबंधीय कंटीले वन को
(C).अर्ध उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन को
(D).कोई नहीं

उत्तर – (A).उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ वन को✅

प्रश्न – 434. असत्य कथन है।
(A).राजस्थान के शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क भाग में उष्णकटिबंधीय कंटीले वन पाए जाते हैं।
(B).अर्द्ध ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन आबू पर्वतीय क्षेत्र में ही पाए जाते हैं।
(C).सेवन घास अत्यंत पौष्टिक घास होती है
(D).राजस्थान का राज्य वृक्ष रोहिड़ा है।

उत्तर – (D).राजस्थान का राज्य वृक्ष रोहिड़ा है।✅

प्रश्न – 435. उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ वन कहां पाए जाते हैं।
(A).बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, टोंक
(B).चित्तौड़गढ़,कोटा,बारां,झालावाड़,बूंदी
(C).अलवर,अजमेर, जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली
(D).सभी सही है

उत्तर – (D).सभी सही है✅

प्रश्न – 436. राजस्थान में कितने राष्ट्रीय उद्यान है।
(A).दो
(B).तीन
(C).चार
(D).पाच

उत्तर – (B).तीन✅

प्रश्न – 437. असत्य हैं।
(A).विश्व का एकमात्र वृक्ष मेला प्रतिवर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को लगता है
(B).खेजड़ली कांड 1730 ईस्वी में हुआ
(C).अमृता देवी के नेतृत्व में 369 स्त्री पुरुषों ने वनों को बचाने के लिए बलिदान कर दिया
(D).खेजड़ली गांव राजस्थान के जोधपुर में स्थित है
E.सभी कथन सत्य हैं

उत्तर – (C).अमृता देवी के नेतृत्व में 369 स्त्री पुरुषों ने वनों को बचाने के लिए बलिदान कर दिया✅

प्रश्न – 438. केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण किस जिले में स्थित है।
(A).भरतपुर
(B).धौलपुर
(C).सवाई माधोपुर
(D).कोटा

उत्तर – (A).भरतपुर✅

प्रश्न – 439. केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण में मुख्य प्रजाति पाई जाती है।
(A).साइबेरियन क्रेन,बगुले
(B).बाघ,भेड़िये
(C).भेड़िया, सांभर
(D).नीलगाय, चिंकारा

उत्तर – (A).साइबेरियन क्रेन,बगुले✅

प्रश्न – 440. रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है।
(A).धौलपुर
(B).कोटा
(C).सवाई माधोपुर
(D).भरतपुर

उत्तर – (C).सवाई माधोपुर✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *