Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 441. मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान स्थित है।
(A).सवाई माधोपुर
(B).कोटा जिले में
(C).कोटा और चित्तौड़गढ़ जिले में फैला हुआ है
(D).भरतपुर

उत्तर – (C).कोटा और चित्तौड़गढ़ जिले में फैला हुआ है✅

प्रश्न – 442. राजस्थान का कौन सा अभ्यारण भारतीय बाघ के लिए प्रसिद्ध है।
(A).मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान
(B).रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान
(C).केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(D).फुलवारी की नाल

उत्तर – (B).रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान✅

प्रश्न – 443. रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान में कौन-कौन से वन्य जीव पाए जाते हैं।
(A).बाघ,भालू
(B).चीतल,सांभर
(C).नीलगाय,मगरमच्छ
कुट-
(A).(A),(B)
(B).(A),(C)
(C).(B),(C)
(D).(A),(B),(C)

उत्तर – (D).(A),(B),(C)✅

प्रश्न – 444. असत्य कथन है।
(A).अभ्यारण का अर्थ अभय अरण्य होता है (भय मुक्त वन)
(B).मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान में बाघ,गीदड़ ,भेड़िया ,सांभर ,नीलगाय, चिंकारा,सियार आदि वन्य जीव पाए जाते हैं
(C).राष्ट्रीय मरू उद्यान वन्यजीव अभयारण्य जैसलमेर व बाड़मेर में स्थित है।
(D).सभी सही है

उत्तर – (D).सभी सही है✅

प्रश्न – 445. सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण स्थित है।
(A).अलवर
(B).पाली
(C).राजसमंद
(D).सिरोही

उत्तर – (A).अलवर✅

प्रश्न – 446. असत्य कथन है।
(A).केला देवी वन्य जीव अभ्यारण=सवाई माधोपुर, करौली
(B).फुलवारी की नाल वन्य जीव अभ्यारण=उदयपुर
(C).टॉडगढ़ रावली वन्य जीव अभ्यारण=राजसमंद ,अजमेर, पाली
(D).सभी सही है

उत्तर – (D).सभी सही है✅

प्रश्न – 447. असत्य कथन है।
(A).सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण=प्रतापगढ़ ,चित्तौड़गढ़, उदयपुर
(B).माउंट आबू वन्यजीव अभ्यारण=सिरोही
(C).राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल वन्य जीव अभ्यारण=कोटा ,सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर
(D).रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण=कोटा
E.सभी सत्य हैं

उत्तर – (D).रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण=कोटा✅

प्रश्न – 448. जमवारामगढ़ वन्य जीव अभ्यारण स्थित है
(A).जयपुर
(B).करौली
(C).सवाई माधोपुर
(D).बूंदी

उत्तर – (A).जयपुर✅

प्रश्न – 449. जवाहर सागर अभ्यारण स्थित है
(A).कोटा
(B).बूंदी
(C).चित्तौड़गढ़
(D).उपर्युक्त तीनो में फैला हुआ है

उत्तर – (D).उपर्युक्त तीनो में फैला हुआ है✅

प्रश्न – 450. निम्न में से असत्य कथन है।
(A).बंद बरेठा वन्य जीव अभ्यारण=भरतपुर
(B).भैंस रोड गढ़ वन्य जीव अभ्यारण=चित्तौड़गढ़
(C).सवाई मानसिंह वन्य जीव अभ्यारण=सवाई माधोपुर
(D).केसरबाग वन्य जीव अभ्यारण्य=करौली

उत्तर – (D).केसरबाग वन्य जीव अभ्यारण्य=करौली✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *