प्रश्न – 451. वन विहार वन्य जीव अभ्यारण,रामसागर वन्य जीव अभ्यारण,कैसरबाग वन्य जीव अभ्यारण कहा स्थित है।
(A).धौलपुर
(B).करौली
(C).सवाई माधोपुर
(D).कोटा
उत्तर – (A).धौलपुर✅
प्रश्न – 452. राजस्थान में बाघ संरक्षण परियोजना कौन-कौन सी है
(A).रणथंभोर
(B).सरिस्का
(C).मुकुंदरा हिल्स
(D).सभी सही है
उत्तर – (D).सभी सही है✅
प्रश्न – 453. असत्य हैं।
(A).केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान एवं सांभर झील वेटलैंड स्थल है
(B).वन्यजीव श्रेणी में चिंकारा एवं पालतू श्रेणी में ऊंट राज्य पशु है
(C).नाहरगढ़ वन्य जीव अभ्यारण जयपुर में स्थित है
(D).ताल छापर अभ्यारण बूंदी में स्थित है
उत्तर – (D).ताल छापर अभ्यारण बूंदी में स्थित है✅
प्रश्न – 454. राष्ट्रीय वन नीति कब घोषित की गई।
(A).1952
(B).1956
(C).1963
(D).1955
उत्तर – (A).1952✅
प्रश्न – 455. राजस्थान सरकार ने कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति का निर्माण किस वर्ष में किया है
(A).2019
(B).2020
(C).2018
(D).2021
उत्तर – (A).2019✅
प्रश्न – 456. असत्य कथन है।
(A).राष्ट्रीय वन नीति 1952 के अनुसार कुल भू-भाग का लगभग 33% वन क्षेत्र होना चाहिए।
(B).राजस्थान राज्य की वन नीति 2012 में घोषित की गई और लक्ष्य संपूर्ण भू भाग के 20% भाग को वृक्षाच्छादित करना इसका लक्ष्य रखा गया
(C).वर्तमान राजस्थान में वन क्षेत्र लगभग 10% ही है।
(D).सभी सही है
उत्तर – (B).राजस्थान राज्य की वन नीति 2012 में घोषित की गई और लक्ष्य संपूर्ण भू भाग के 20% भाग को वृक्षाच्छादित करना इसका लक्ष्य रखा गया✅
प्रश्न – 457. काजरी (केंद्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान) कहां स्थित है।
(A).जयपुर
(B).जोधपुर
(C).जैसलमेर
(D).बाड़मेर
उत्तर – (B).जोधपुर✅
प्रश्न – 458. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी)कहां स्थित है
(A).जयपुर
(B).जोधपुर
(C).उदयपुर
(D).जैसलमेर
उत्तर – (B).जोधपुर✅
प्रश्न – 459. राजस्थान के गांवो को स्वावलम्बी बनाने का प्रभावी माध्यम है –
(A) ग्रामीणोन्मुखी आर्थिक योजनाओं का निर्माण
(B) आर्थिक अनुदान वितरण
(C) कम ब्याज पर ऋण देना
(D) शिक्षा का प्रसार
उत्तर – (A) ग्रामीणोन्मुखी आर्थिक योजनाओं का निर्माण✅
प्रश्न – 460. ‘ खिड़की से झांकता है चांद ‘ किस साहित्यकार की प्रसिद्ध कृति है ?
(A) डॉ. रांगेय राघव
(B) दीप्ति कुलश्रेष्ठ
(C) सुरभि पाराशर
(D) लक्ष्मी कुमारी चूडावत
उत्तर – (B) दीप्ति कुलश्रेष्ठ✅