प्रश्न – 461. सांझी – लीला चित्र किस शैली का प्रसिद्ध है ?
(A) कोटा शैली
(B) जोधपुर शैली
(C) बूंदी शैली
(D) किशनगढ़ शैली
उत्तर – (D) किशनगढ़ शैली✅
प्रश्न – 462. अलवर की स्थापना किसने की ?
(A) राजा भर्तहरि
(B) राव अर्जुनसिंह
(C) राव प्रतापसिंह
(D) अमीरखां पिण्डारी
उत्तर – (C) राव प्रतापसिंह✅
प्रश्न – 463. मुगदर क्या है ?
(A) एक संत का नाम
(B) विवाह संबंधी रस्म
(C) व्यायाम के लिए एक हाथ से उठाया जाने वाला कुंडलाकार पत्थर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (C) व्यायाम के लिए एक हाथ से उठाया जाने वाला कुंडलाकार पत्थर✅
प्रश्न – 464. ” ” चेतावणी रा चुंगटिया ” ” के रचयिता क्रांतिकारी का संबंध राजस्थान के किस जिले से था ?
(A) पाली
(B) धौलपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) चितौड़गढ़
उत्तर – (C) भीलवाड़ा✅
प्रश्न – 465. जैसलमेर का किला जिस पहाड़ी पर बना हैं वह हैं –
(A) चिडि़यां टूँक पहाड़
(B) तारागढ पर्वत
(C) त्रिकूट पहाड़ी
(D) आडावलौ पहाड़ी
उत्तर – (C) त्रिकूट पहाड़ी✅
प्रश्न – 466. बूंदी के राजकीय प्रेस से ‘ सर्वहित ‘ नामक पाक्षिक पत्र का प्रकाशन किसने शुरू किया , जिसे राजस्थान का प्रथम समाचार पत्र माना जाता है ?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) मातादीन भगेरिया
(C) मेहता लज्जाराम शर्मा
(D) मोतीलाल तेजावत
उत्तर – (C) मेहता लज्जाराम शर्मा✅
प्रश्न – 467. बुद्धा सर्किट विकसित किया जाएगा –
(A) जयपुर – झालावाड़
(B) कोटा – झालावाड़
(C) जयपुर-अजमेर
(D) अजमेर – बूंदी
उत्तर – (A) जयपुर – झालावाड़✅
प्रश्न – 468. राजस्थान की दूसरी नदी जो अपना जल सीधा यमुना को ले जाती है – फतेहाबाद के निकट वह नदी है –
(A) बनास
(B) चम्बल
(C) मोरेल
(D) बाणगंगा
उत्तर – (D) बाणगंगा✅
प्रश्न – 469. एकीकृत पशुधन विकास योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) यह योजना कोटा , जयपुर , बीकानेर , और उदयपुर , संभागों से लागू है
(B) यह कार्यक्रम आठवीं योजना में शुरू किया गया ।
(C) पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल , कृत्रिम गर्भाधान , बेकार पशुओं का बन्ध्यकरण इस योजना के उद्देश्य है
(D) यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की साझेदारी से क्रियान्वित किया जा रहा है
उत्तर – (D) यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की साझेदारी से क्रियान्वित किया जा रहा है✅
प्रश्न – 470. बुद्धा जोहड़ झील किस जिले में अवस्थित है ?
(A) श्री गंगानगर
(B) हनुमानगढ़
(C) सीकर
(D) चुरू
उत्तर – (A) श्री गंगानगर✅