प्रश्न – 481. व्यापारिक फसले कौन कौन सी है
(A).गन्ना,कपास
(B).तम्बाकू,सरसो
(C).गन्ना,तिलहन फसलें
(D).सभी हैं
उत्तर – (D).सभी हैं✅
प्रश्न – 482. राजस्थान में मक्का कहां का प्रमुख भोजन है
(A).मेवाड़
(B).मारवाड़
(C).ढूंढाड
(D).शेखावाटी
उत्तर – (A).मेवाड़✅
प्रश्न – 483. राजस्थान में प्रमुख मक्का उत्पादन क्षेत्र है।
(A).उदयपुर,भीलवाड़ा
(B).बांसवाड़ा,चित्तौड़गढ़
(C).राजसमंद
(D).सभी सही
उत्तर – (D).सभी सही✅
प्रश्न – 484. बाजरे के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का भारत में स्थान है
(A).दूसरा
(B).पहला
(C).पांचवा
(D).तीसरा
उत्तर – (B).पहला✅
प्रश्न – 485. देश का सर्वाधिक सरसों उत्पादक राज्य हैं
(A).मध्य प्रदेश
(B).उत्तर प्रदेश
(C).राजस्थान
(D).महाराष्ट्र
उत्तर – (C).राजस्थान✅
प्रश्न – 486. राजस्थान का किसके उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है।
(A).बाजरा,मोठ
(B).सरसों,गवार
(C).ईसबगोल,जीरा
(D).सभी सही है
उत्तर – (D).सभी सही है✅
प्रश्न – 487. राजस्थान के प्रमुख खाद्यान फसल है
(A).बाजरा
(B).जो
(C).मौठ
(D).गेंहू
उत्तर – (A).बाजरा ✅
प्रश्न – 488. इंदिरा गांधी नहर से किस जिले में सिंचाई नहीं होती
(A).जैसलमेर
(B).बीकानेर
(C).गंगानगर
(D).बाड़मेर
E.हनुमानगढ़
उत्तर – (D).बाड़मेर ✅
प्रश्न – 489. रबी की फसल का समूह है
(A).बाजरा, सरसों, गेंहूं
(B).मक्का, गेहूं, ज्वार
(C).मूंगफली, तिल, कपास
(D).गेहूं,चना, सरसों
उत्तर – (D).गेहूं,चना, सरसों✅
प्रश्न – 490. जल संरक्षण हेतु सिंचाई की उत्तम विधि है
(A).नहरे
(B).धोरे
(C).बूंद बूंद सिंचाई एवं फ़वारे
(D).तालाब
उत्तर – (C).बूंद बूंद सिंचाई एवं फ़वारे✅