प्रश्न – 51 किस सभ्यता का विनाश नदियों का पानी सूखने और मरुस्थल के बढ़ने से हुआ था।
(A).आहड़ सभ्यता
(B).कालीबंगा सभ्यता
(C).बैराठ सभ्यता
(D).बालाथल सभ्यता
उत्तर – (B).कालीबंगा सभ्यता✅
प्रश्न – 52 सत्य कथन है।
(A).कालीबंगा के मकान ईंटों से बने हुए थे।
(B).कालीबंगा में कृषि भूमि के साक्ष्य भी मिले हैं।
(C).कालीबंगा से हाथी दांत का कन्घा भी प्राप्त हुआ हे।
(D).उक्त सभी सही है।
उत्तर – (D).उक्त सभी सही है।✅
प्रश्न – 53 कालीबंगा सभ्यता की खोज किसके द्वारा की गई?
(A).अमलानंद घोष
(B).बी.बी .लाल
(C).बी. के .थापर
(D).दयाराम साहनी
उत्तर – (A).अमलानंद घोष✅
प्रश्न – 54 कालीबंगा सभ्यता का उत्खनन किया गया ?
(A).बी.बी. लाल, बी .के .थापर
(B).राखल दास बनर्जी
(C).दयाराम साहनी
(D).एस .आर .राव
उत्तर – (A).बी.बी. लाल, बी .के .थापर✅
प्रश्न – 55 कहाँ की खुदाई में गाय के मुख वाले प्याले ,तांबे के बेल, कास्य के दर्पण ,मिट्टी के बर्तन, कांच की मनिया आदि प्राप्त हुए हैं।
(A).आहड़
(B).कालीबंगा
(C).गणेश्वर
(D).बालाथल
उत्तर – (B).कालीबंगा✅
प्रश्न – 56 उदयपुर के धूलकोट का संबंध किस सभ्यता से है।
(A).आहड़
(B).कालीबंगा
(C).गणेश्वर
(D).बैराठ
उत्तर – (A).आहड़✅
प्रश्न – 57 किस स्थान को पहले तांबावती के नाम से जाना जाता था।
(A).धूलकोट
(B).कालीबंगा
(C).सिंधु सभ्यता
(D).बालाथल
उत्तर – (A).धूलकोट✅
प्रश्न – 58 धूलकोट की दीवारें किससे बनी होती थी?
(A).पत्थर व मिट्टी से
(B).चुना व पत्थर से
(C).ईंट व सीमेंट से
(D).सीमेंट व पत्थर से
उत्तर – (A).पत्थर व मिट्टी से✅
प्रश्न – 59 किस सभ्यता के मकानों से हमें 6 चूल्हे प्राप्त हुए हैं।
(A).आहड़
(B).कालीबंगा
(C).गणेश्वर
(D).बालाथल
उत्तर – (A).आहड़✅
प्रश्न – 60 एक परिवार में 6 चूल्हे मिलना किसका प्रतीक है।
(A).एकल परिवार
(B).संयुक्त परिवार
(C).मातृस्थानीय परिवार
(D).पित्तृस्थानीय परिवार
उत्तर – (B).संयुक्त परिवार✅