Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 71 अरावली पर्वतमाला की राजस्थान में लंबाई है।
(A).550km
(B).500km
(C).545km
(D).455km

उत्तर – (A).550km✅

प्रश्न – 72 राजस्थान की अरावली क्षेत्र में राजस्थान की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग निवास करता है।
(A).15%
(B).10%
(C).7%
(D).8%

उत्तर – (B).10%✅

प्रश्न – 73 अरावली पर्वतमाला के बारे में असत्य कथन है –
(A).विश्व के प्राचीन पर्वतों में से एक है
(B).यह मरुस्थल के पूर्व की ओर प्रसार को रोकती हैं
(C). अरावली पर्वतमाला राजस्थान का सबसे उच्च भु-भाग हैं
(D). इसे राजस्थान की जीवन रेखा भी कहा जाता है
E.सभी सत्य हैं

उत्तर – E.सभी सत्य हैं✅

प्रश्न – 74 पूर्वी मैदानी भाग राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है।
(A).22%
(B).25%
(C).23%
(D).24%

उत्तर – (C).23%✅

प्रश्न – 75 पूर्वी मैदानी भाग के क्षेत्रफल पर राजस्थान की कितनी जनसंख्या निवास करती है।
(A).30%
(B).40%
(C).45%
(D).35%

उत्तर – (B).40%✅

प्रश्न – 76 कोनसा क्षेत्र बीहड या डांग क्षेत्र कहलाता है।
(A).कोटा से धौलपुर का क्षेत्र
(B).दौसा से करौली का क्षेत्र
(C).जोधपुर से सवाई माधोपुर का क्षेत्र
(D).कोटा से भरतपुर का क्षेत्र

उत्तर – (A).कोटा से धौलपुर का क्षेत्र✅

प्रश्न – 77 राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग को किस नाम से जाना जाता है।
(A).शेखावाटी
(B).बागड़ी
(C).हाड़ौती
(D).मेवल

उत्तर – (C).हाड़ौती✅

प्रश्न – 78 राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी है।
(A).सेर
(B).गुरु शिखर
(C).जरगा
(D).अचलगढ़

उत्तर – (B).गुरु शिखर✅

प्रश्न – 79 राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग को किस नाम से जाना जाता है।
(A).हाड़ोती
(B).बांगड़ी
(C).मरू प्रदेश
(D).मैदपाट

उत्तर – (A).हाड़ोती✅

प्रश्न – 80 राजस्थान में दक्षिणी पूर्वी भाग कितने प्रतिशत भाग पर फैला हुआ है।
(A).8%
(B).7%
(C).6%
(D).9%

उत्तर – (B).7%✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *