Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 121. असत्य कथन है।
(A).कोटा बूंदी का क्षेत्र हाडोती के क्षेत्र के नाम से जाना जाता है
(B).सीकर चूरू झुंझुनू का भाग शेखावाटी क्षेत्र के नाम से जाना जाता है
(C).उदयपुर के आसपास पहाड़ियों से घिरा हुआ क्षेत्र गिरवा नाम से जाना जाता है
(D).बाड़मेर बीकानेर में स्थित पहाड़ियां छप्पन का मैदान कहलाती हैं 

उत्तर – (D).बाड़मेर बीकानेर में स्थित पहाड़ियां छप्पन का मैदान कहलाती हैं ✅

प्रश्न – 122. अलाउदीन के दरबारी कवि और लेखक अमीर खुसरों की वह महत्वपूर्ण कृति , जिसमें अलाउदीन खिलजी व चितौड़ के राणा रतनसिंह के मध्य 1303 ई. में हुए युद्ध का वर्णन है ?
(A) तारीख – ए – अलाई
(B) तारीख – ए – यामिनी
(C) तारीख – उल – हिन्द
(D) तवारीख – ए – अल्फी

उत्तर – (A) तारीख – ए – अलाई✅

प्रश्न – 123. बूंदी के तारागढ़ दुर्ग का निर्माण करवाया था
(A) राव बरसिंह
(B) राव अनिरूद्ध
(C) राव अनूपसिंह
(D) राव मालदेव

उत्तर – (A) राव बरसिंह✅

प्रश्न – 124. उदयपुर में स्थित दर्शनीय स्थान सज्जन निवास बाग प्रसिद्ध है :
(A) राणाप्रताप की मूर्ति हेतु
(B) फव्वारों के लिये
(C) चित्रकारों के लिये
(D) गुलाबों के लिये

उत्तर – (D) गुलाबों के लिये✅

प्रश्न – 125. जोधपुर का वह स्मृति वन जिसमें जोधपुर नरेशों की वंशावली के मनोहारी चित्र लगे हुए है ?
(A) उम्मेद भवन
(B) एक थम्बा महल
(C) बीजोलोई महल
(D) जसवंत थड़ा

उत्तर – (D) जसवंत थड़ा✅

प्रश्न – 126. कथन – राजस्थान के पश्चिमी मरूस्थली जिलों में आजकल भरपूर खाद्यान्न फसलें उत्पन्न होती है . कारण – इन्दिरा गांधी नहर ने जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सिंचाई सुविधाऐ प्रदान कर दी है .
(A) कथन सही है और कारण भी सही है ।
(B) कथन गलत है और कारण भी गलत है
(C) कथन सही है परन्तु कारण गलत है।
(D) कथन गलत है परन्तु कारण सही है ।

उत्तर – (B) कथन गलत है और कारण भी गलत है✅

प्रश्न – 127. राज्य में जिप्सम का सर्वाधिक खनन होता है –
(A) पूर्वी मैदानी क्षेत्र में
(B) अरावली के पश्चिमी भाग में
(C) अरावली पर्वतीय क्षेत्र में
(D) दक्षिणी – पूर्वी पठारी भाग में

उत्तर – (B) अरावली के पश्चिमी भाग में✅

प्रश्न – 128. ” दीनबन्धु मॉडल ” का संबंध किस प्रकार की ऊर्जा से हे –
(A) सौर ऊर्जा
(B) बायोगैस
(C) पवन ऊर्जा
(D) भू – तापीय ऊर्जा

उत्तर – (B) बायोगैस✅

प्रश्न – 129. मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई ?
(A) 16 मई 1938
(B) 24 अप्रैल, 1938
(C) 24 अप्रैल, 1937
(D) 24 अप्रैल, 1941

उत्तर – (B) 24 अप्रैल, 1938✅

प्रश्न – 130. किसने अपने आराध्य देव की मूर्ति को हठात / हठपूर्वक भोजन कराया ?
(A) दादूदयाल ने
(B) संत पीपा ने
(C) संत रामचरण जी ने
(D) संत धन्ना ने

उत्तर – (D) संत धन्ना ने✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *