प्रश्न – 131. भारतीय इतिहास को कालक्रम केआधार पर कितने भागों में विभाजित किया गया है
(A).2
(B).3
(C).4
(D).5
उत्तर – (B).3✅
प्रश्न – 132. पाषाण काल को कौन-कौन से भागों में विभक्त किया गया है
(A).पूर्व पाषाण काल
(B).मध्य पाषाण काल
(C).उत्तर पाषाण काल
(D).तीनो में
उत्तर – (D).तीनो में✅
प्रश्न – 133. राजस्थान के किस स्थान से सर्वप्रथम पूर्व पाषाण काल के उपकरण खोजे गए
(A).जयपुर
(B).इंद्रगढ़
(C).बागौर (भीलवाड़ा)
(D).(A),(B) दोनों
उत्तर – (D).(A),(B) दोनों✅
प्रश्न – 134. जयपुर और इंद्रगढ़ से पूर्व पाषाण कालीन हस्तकुठार(हथौड़ी) की खोज किसने की
(A).कर्नल जेम्स टॉड
(B).सी.ए.हेकेट
(C).बी.ऑल्चिन
(D).V. A मिश्र
उत्तर – (B).सी.ए.हेकेट✅
प्रश्न – 135. पिंड पांडलिया धातु युगीन सभ्यता कहां स्थित है
(A).भीलवाड़ा
(B).चित्तौड़गढ़
(C).उदयपुर
(D).राजसमंद
उत्तर – (B).चित्तौड़गढ़✅
प्रश्न – 136. जालौर से पूर्व पाषाण कालीन उपकरणों की खोज का श्रेय किसे है
(A).हरीश चंद्र मिश्रा
(B).बी.ऑलचीन
(C).आर सी अग्रवाल
(D).डॉक्टर विजय कुमार
उत्तर – (B).बी.ऑलचीन ✅
प्रश्न – 137. राजस्थान से मध्य पाषाण काल के उपकरण कहां से मिले हैं
(A).लूनी और उसकी सहायक नदियो से
(B).चितौड़ की बैडच नदी से
(C).विराट नगर से
(D).सभी सही हैं
E.सभी गलत हैं
उत्तर – (D).सभी सही हैं✅
प्रश्न – 138 राजस्थान के तत्कालीन संस्कृति के प्राचीन स्थलों में से है
(A).गणेश्वर, कालीबंगा, गिलुंड
(B).आहड,झाडोल, कुराड़ा
(C).एलाना, बुड्ढा पुष्कर,कॉल माहोली
(D).सुनारी,नोह्,जोधपुरा
कुट-
(A). (A),(B),(D)
(B). (B),(C),(D)
(C). (A),(B),(C)
(D). (A),(C),(D)
उत्तर – (C). (A),(B),(C)✅
प्रश्न – 139 लोहे को गलाने की भटिया मिली है
(A).जोधपुर,सुनारी
(B).रेढ,नोह
(C).कालीबंगा,गिलूंड
(D). सुनारी,नोह
उत्तर – (A).जोधपुर,सुनारी ✅
प्रश्न – 140. राजस्थान में स्लेटी रंग की चित्रित मृदभांड (पेंटेड ग्रे वेयर- PGW) कहां से प्राप्त हुए हैं
(A).विराटनगर
(B).जोधपुरा
(C).सुनारी
(D).नोह
E.उपयुक्त सभी
उत्तर – E.उपयुक्त सभी✅