प्रश्न – 181. निम्न में से असत्य कथन हैं
(A).अल्लाउदीन खिलजी ने चितोड़ विजय के बाद अपने पुत्र खिज्रखां के नाम पर चितौड़ का नाम खिज्राबाद रखा
(B).शेरशाह सूरी के समय मालिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावत ग्रँथ की रचना की
(C).अल्लाउदीन खिलजी की चितौड़ विजय का वर्णन अमीर खुसरो ने अपने ग्रन्थ आशिका में किया है
(D).दशरथ शर्मा के अनुसार अल्लाउदीन खिलजी के चितौड़ आक्रमण की वजह रानी पद्मनी थी
उत्तर – (C).अल्लाउदीन खिलजी की चितौड़ विजय का वर्णन अमीर खुसरो ने अपने ग्रन्थ आशिका में किया है✅
प्रश्न – 182. किस अभिलेख से राव सीहा के व्यक्तित्व और उसकी म्रत्यु की तिथि निश्चित करने में मदद मिलती है?
(A)-नादेसमाँ गाँव का लेख
(B)-चिरवा का लेख
(C)-बिठू गाँव का लेख
(D)-किराडू का लेख
उत्तर – (C)-बिठू गाँव का लेख✔️
प्रश्न – 183. चित्तौड़ के बापा से नरवर्मा तक के गुहिल वंश के शासकों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने वाला लेख:-
(A)-देलवाड़ा का लेख
(B)-अंचलेश्वर का लेख
(C)-चीरवा का शिलालेख
(D)-रसिया की छतरी का लेख
उत्तर – (D)-रसिया की छतरी का लेख✔️
प्रश्न – 184. किस लेख में नागदा में हारित ऋषि की तपस्या एवं उसकी कृपा से बापा को राजस्व की प्राप्ति तथा बापा से लेकर समीर सिंह तक की वंशावली मिलती है?
(A)-अचलेश्वर का लेख
(B)-किराडू का लेख
(C)-जालौर का लेख
(D)-आमेर का लेख
उत्तर – (A)-अचलेश्वर का लेख ✔️
प्रश्न – 185. किस लेख के माध्यम से टंक नाम की मुद्रा के प्रचलन की जानकारी मिलती है?
(A)-रणकपुर प्रशस्ति
(B)-अंकलेश्वर का लेख
(C)-चीरवा का शिलालेख
(D)-देलवाड़ा का लेख
उत्तर – (D)-देलवाड़ा का लेख✔️
प्रश्न – 186. कुंभा की उपलब्धियों और उसके व्यक्तिगत गुणों ,उपाधियों संगीत ग्रंथों आदि की विस्तृत जानकारी मिलती है?
(A)-रणकपुर प्रशस्ति
(B)-कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति
(C)-राज प्रशस्ति
(D)-इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B)-कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति ✔️
प्रश्न – 187. मान सिंह द्वारा जमवारामगढ़ के दुर्ग के निर्माण का उल्लेख किस लेख में मिलता है?
(A)-अजमेर का लेख
(B)-त्रिमुखी बावड़ी का लेख
(C)-ओसियां का लेख
(D)-आमेर का लेख
उत्तर – (D)-आमेर का लेख✔️
प्रश्न – 188. कुंभा द्वारा विरचित ग्रंथों की जानकारी मिलती है?
(A)-कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति से
(B)- श्रंगीऋषि शिलालेख से
(C)-एकलिंग प्रशस्ति से
(D)-सभी से
उत्तर – (A)-कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति से ✔️
प्रश्न – 189. देश का सबसे बड़ा शिलालेख जिस के रचनाकार रणछोड़ भट्ट थे?
(A)-राज प्रशस्ति
(B)रायसिंह प्रशस्ति
(C)-नाथ प्रशस्ति
(D)-कीर्ती स्तम्भ प्रशस्ति
उत्तर – (A)-राज प्रशस्ति ✔️
प्रश्न – 190. किस शिलालेख में अजमेर के चौहान वंश को “वत्स गोत्रीय ब्राह्मण” कहा गया है?
(A)-अजमेर लेख में
(B)-भीनमाल लेख में
(C)-बिजोलिया शिलालेख में
(D)-आबू के लेख में
उत्तर – (C)-बिजोलिया शिलालेख में ✔️