Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 11 राजस्थान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य कथन है?
(A).राजस्थान राज्य के 5 पड़ोसी राज्य हैं।
(B).राज्य की कुल स्थलीय सीमा 5920 किलोमीटर है
(C).राज्य के साथ सबसे लंबी सीमा बनाने वाला राज्य मध्यप्रदेश में है।
(D).उपयुक्त सभी सही है

उत्तर – (D).उपयुक्त सभी सही है✅

प्रश्न – 12 राजस्थान की पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है।
(A).1070 किलोमीटर
(B).5920 किलोमीटर
(C).4850 किलोमीटर
(D).826 किलोमीटर

उत्तर – (A).1070 किलोमीटर✅

प्रश्न – 13 भारत को पाकिस्तान से अलग करने वाली रेखा को किस नाम से जाना जाता है?
(A).रेडक्लिफ रेखा
(B).डूरंड रेखा
(C).मेकमोहन रेखा
(D).उपर्युक्त में से कोई नही

उत्तर – (A).रेडक्लिफ रेखा✅

प्रश्न – 14 राजस्थान राज्य में सबसे पहले सूर्योदय एवं सूर्यास्त कौन से जिले में होता है?
(A).भरतपुर
(B).धौलपुर
(C).अलवर
(D).जैसलमेर

उत्तर – (B).धौलपुर✅

प्रश्न – 15 राजस्थान राज्य के संदर्भ में सत्य कथन है?
(A).राजस्थान का देशांतरीय विस्तार 69 डिग्री 30’से 78 डिग्री 17’पूर्वी देशांतर है
(B).राजस्थान का विस्तार उत्तर से दक्षिण तक 826 किलोमीटर है।
(C).राजस्थान का विस्तार पूर्व से पश्चिम तक869 किलोमीटर है।
(D).सभी सत्य हैं।

उत्तर – (D).सभी सत्य हैं।✅

प्रश्न – 16 प्राचीन समय में राजस्थान विभक्त था?
(A).जनपद
(B).अंचल
(C). (A) और (B) दोनों में
(D) कोई नहीं

उत्तर – (C). (A) और (B) दोनों में✅

प्रश्न – 17 मरू प्रदेश के बारे में निम्न में से सत्य कथन है?
(A).ऋग्वेद संहिता पौराणिक ग्रंथ, रामायण, चरक संहिता, महाभारत एवं व्रत संहिता में इसका वर्णन आता है।
(B).यह आर्यो का प्रारंभिक जनतंत्र था।
(C).वर्तमान के बीकानेर ,नागौर, चूरू, गंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर के कुछ भाग सम्मिलित थे।
(D).उपर्युक्त सभी कथन सही है।

उत्तर – (D).उपर्युक्त सभी कथन सही है।✅

प्रश्न – 18 जांगल प्रदेश की राजधानी थी?
(A).अहिछत्रपुर
(B).विराटनगर
(C).माध्यमिका
(D).कोई नहीं

उत्तर – (A).अहिछत्रपुर✅

प्रश्न – 19 सत्य कथन है?
(A).जांगल प्रदेश के अंतर्गत वर्तमान बीकानेर ,नागौर एवं जोधपुर का कुछ भाग आता था।
(B).यादव वंश के बलराम एवं श्री कृष्ण द्वारिका जाते समय जांगल प्रदेश से गुजरे थे
(C).(A) और (B) दोनों
(D).निम्न में से कोई नहीं

उत्तर – (C).(A) और (B) दोनों✅

प्रश्न – 20 निम्न में से कौन से जनपद का उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है?
(A).मत्स्य जनपद
(B).शिवि जनपद
(C).जांगल प्रदेश
(D).शूरसेन जनपद

उत्तर – (A).मत्स्य जनपद✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *