प्रश्न – 251. राजस्थान के ” द्वितीय भामाशाह ” , जिन्होंने रानी लक्ष्मीबाई को धन देकर मदद की थी , का नाम है?
(A) अमरचंद बांठिया
(B) सरदारसिंह
(C) कुशालसिंह चंपावत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) अमरचंद बांठिया✅
प्रश्न – 252. वह महोत्सव जिसका आयोजन सर्वाधिक जिलें द्वारा फरवरी माह में पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है , वह निम्न में से कौनसा है?
(A) अलवर महोत्सव
(B) बृज महोत्सव
(C) मरू महोत्सव
(D) शेखावाटी महोत्सव
उत्तर – (D) शेखावाटी महोत्सव✅
प्रश्न – 253. जाखम सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस जिले से है ?
(A) चितौड़गढ़
(B) दौसा
(C) अजमेर
(D) टोंक
उत्तर – (A) चितौड़गढ़✅
प्रश्न – 254. विड़दड़ी से आशय है ?
(A) स्त्रियों के गले का आभूषण
(B) कपास का पौधा
(C) वह स्त्री जिसके घर में पुत्र या पुत्र के विवाह के मांगलिक कृत्य हो
(D) 1 व 2 दोनों ही
उत्तर – (C) वह स्त्री जिसके घर में पुत्र या पुत्र के विवाह के मांगलिक कृत्य हो✅
प्रश्न – 255. निम्नलिखित में से किस राजपूत राज्य के उतराधिकार के मामले में सम्राट जहांगीर ने हस्तक्षेप किया और अपनी पसन्द के व्यक्ति केा सम्राट बनवाया –
(A) अजमेर
(B) मारवाड़
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
उत्तर – (C) बीकानेर✅
प्रश्न – 256. राज्य में बांध की मात्रा दक्षिण – पूर्व से उत्तर – पश्चिम की ओर कम हो जाती है , इसका कारण है –
(A) अरावली पर्वतमाला का मानसूनों के समानान्तर होना
(B) सघन वनस्पति का अभाव होना
(C) राज्य में प्रवेश करने वालों मानसूनी हवाओं में आर्द्रता की मात्रा कम होना।
(D) समुद्र से निकट होना ।
उत्तर – (C) राज्य में प्रवेश करने वालों मानसूनी हवाओं में आर्द्रता की मात्रा कम होना।✅
प्रश्न – 257. गीदल क्या है ?
(A) पहली वर्षा में बोई जाने वाली फसल
(B) कपड़े रखने की लकड़ी
(C) आंधी चलने के बाद आकाश में छायी रहने वाली गर्द
(D) एक राजस्थानी लोकगीत
उत्तर – (C) आंधी चलने के बाद आकाश में छायी रहने वाली गर्द✅
प्रश्न – 258. गोठ – मांगलोद जो जिप्सम भंडार एवं खदानों के लिए सुप्रसिद्ध है , किस जिले में स्थित है-
(A) नागौर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) हनुमानगढ़
उत्तर – (A) नागौर✅
प्रश्न – 259. राज्य में रबी व खरीफ फसलों में सर्वाधिक क्षेत्र किस फसल का है क्रमशः
(A) गेंहू व बाजरा
(B) गेहूं व मक्का
(C) मक्का व चना
(D) चना व जौ
उत्तर – (A) गेंहू व बाजरा✅
प्रश्न – 260. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत मध्य स्तर पर राजनीतिक प्रमुख की भूमिका कौन निर्वाह करता है ?
(A) जिला प्रमुख
(B) विकास अधिकारी
(C) प्रधान
(D) सरपंच
उत्तर – (C) प्रधान✅