प्रश्न – 271. राजस्थान के लोह पुरूष माने जाते है –
(A) मोहनलाल सुखाडिया
(B) माणिक्य लाल वर्मा
(C) दामोदर लाल व्यास
(D) जयनारायण व्यास
उत्तर – (C) दामोदर लाल व्यास✅
प्रश्न – 272. राजस्थान के किस जिले में विजयदशमी के दिन रावण का दहन करने की अपेक्षा उसकी ससम्मान पूजा की जाती है?
(A). डूँगरपुर
(B). जयपुर
(C). जोधपुर
(D). धौलपुर
उत्तर – (C). जोधपुर ✅
प्रश्न – 273.कौनसा युगम सही है?
(A). रावतभाटा – चितौड़
(B). रणकपुर – पाली
(C). बालोतरा-बाड़मेर
(D). उपर्युक्त सभी
उत्तर – (D). उपर्युक्त सभी ✅
प्रश्न – 274. निम्नलिखित में से रम्मतों के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?
(A). बूंदी
(B). सामोद
(C). शेखावाटी
(D). बीकानेर
उत्तर – (D). बीकानेर✅
प्रश्न – 275. भारत में हैक्टेयर बोये गये क्षेत्र की उपज का औसत 90 . 1 किलोग्राम है . राजस्थान में यह मात्रा है –
(A). औसत 36 . 9 किलोग्राम
(B). औसत 46 . 9 किलोग्राम
(C). औसत 26 . 9 किलोग्राम
(D). औसत 16 . 9 किलोग्राम
उत्तर – (A). औसत 36 . 9 किलोग्राम✅
प्रश्न – 276. स्तीमाल से आशय है –
(A). कान का एक आभूषण
(B). भीनमाल कस्बे का प्राचीन नाम
(C). भीनमाल कस्बे का प्राचीन मंदिर
(D). भादों मास की पूर्णिमा
उत्तर – (B). भीनमाल कस्बे का प्राचीन नाम✅
प्रश्न – 277. माही बेसिन में प्रतापगढ़ और बाँसवाड़ा के बीच छप्पन नदी नालों का प्रवाह क्षेत्र कहलाता है –
(A). वांगड़ का मैदान
(B). छप्पन का मैदान
(C). मैवल का मैदान
(D). पचपन का मैदान
उत्तर – (B). छप्पन का मैदान✅
प्रश्न – 278. सपनों से बना मंदिर कहां जाता है
(A). जगदीश मंदिर , उदयपुर को
(B). सास बहु मंदिर , उदयपुर को
(C). पाण्डुपोल मंदिर , अलवर को
(D). उपर्युक्त सभी
उत्तर – (A). जगदीश मंदिर , उदयपुर को✅
प्रश्न – 279. वांगरी क्या है ?
(A). स्त्रियों के कमर का आभूषण
(B). एक प्रकार की घास
(C). बढ़ई का एक औजार
(D). लाल रंग की मिट्टी
उत्तर – (B). एक प्रकार की घास✅
प्रश्न – 280. तेरापंथ / तेरापंथ जैन सम्प्रदाय के संस्थापक कौन है ?
(A). आचार्य भिक्षुक
(B). आचार्य महाप्रज्ञ
(C). ऋषभ देव
(D). भीकमजी ओसवाल
उत्तर – (D). भीकमजी ओसवाल✅